राजस्व अभियान 2.0 की पोल खोल राजस्व मंडल ग्वालियर के पद पड़े हैं खाली
Revenue campaign 2.0 exposed, posts of Revenue Board Gwalior are lying vacant
ग्वालियर ! मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व अभियान 2.0 चलाया जा रहा है जिसमें 45 दिनों के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण किया जाने का आदेश माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को दिया गया है परंतु ना हीं अधिकारियों द्वारा प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है बल्कि आज भी किसानों और आम लोगों को राजस्व अधिकारियों द्वारा न्यायालय के चक्कर लगवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजस्व विभाग के अंदर कई पद खाली पड़े हैं जिन पर आज दिनांक तक नियुक्ति नही की गई है जैसा की प्रदेश के अंदर ढोल पीटा जा रहा है कि राजस्व के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है परंतु वहीं दूसरी ओर राजस्व मंडल ग्वालियर के अध्यक्ष एवं सदस्य का पद खाली पड़ा हुआ है पिछले 4 वर्षों से राजस्व मंडल ग्वालियर में एक भी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है जिससे आवेदकों में काफी गुस्सा है कई प्रकरणों के अंदर ऑर्डर होना है परंतु बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्य की नियुक्ति न होने की वजह से प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है वही ग्वालियर के वकीलों का कहना है कि राजस्व मंडल ग्वालियर के इस ढ़ीले रवैया की वजह से हमारे प्रकरणों के निराकरण मैं देरी होती है । जिससे हमारे काम पर भी काफी असर पड़ा है ज्यादातर आवेदक राजस्व मंडल ग्वालियर में अपना प्रकरण दर्ज कराने में रूचि नहीं लेते क्योंकि उनको मालूम है कि राजस्व मंडल ग्वालियर में प्रकरणों का निराकरण सालों तक नहीं होता है इसलिए वह सीधे हाई कोर्ट का रुख करते हैं । जिसकी वजह से ग्वालियर के वकीलों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है जब राजस्व मंडल ग्वालियर के अध्यक्ष जैसे बड़े पद खाली पड़े हुए हैं तो फिर राजस्व अभियान में प्रकरणों का निराकरण किस आधार पर सरकार द्वारा किया जा रहा है राजस्व मंडल ग्वालियर में हजारों प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं जिनका निराकरण ना होने की वजह से आवेदकों में काफी रोष है !