पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 , मतदाताओं के नाम जोड़ने बैठक का हुआ आयोजन ।
Revision program 2024, meeting organized to add names of voters.
आमला। पुनरीक्षण विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 130 अंतर्गत आमला क्षेत्र के बीएलओ सुपर वाइजर को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत पात्र मतदाता के नाम जोड़ने ,मृतक मतदाता के ,दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाए जाने की करवाही की समीक्षा की गई साथ हाईस्कूल,कालेज ,आई टी आई में 18 वर्ष आयु वाले मतदाताओं से संपर्क कर नाम जोड़े जाने पर विशेष ध्यान दिया जाकर नाम जोड़े जाने पर चर्चा कर बैठक का समापन किया गया ।