रीवा लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा.
The team of the Lokayukta in Rewa apprehended a corrupt Patwari taking a bribe.
The team of the Lokayukta in Rewa apprehended a corrupt Patwari taking a bribe.
Manish Trivedi
रीवा, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा ने बताया कि अजय कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उमरिहा पोस्ट रामपुर बघेलान (जिला सतना) ने शिकायत की थी कि संतोष कुमार सतनामी पटवारी द्वारा उसके नाम दर्ज जमीन से उसका नाम अलग कर कामता साहू के नाम जमीन दर्ज करने की धमकी देकर ₹15000 रिश्वत की मांग की गई है। इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी। आरोपी संतोष कुमार सतनामी द्वारा 15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई।जिसकी प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए आज पटवारी को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।
ट्रेप दल में राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, जिया उल हक निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।