रीवा सांसद ने एक भी आवाज रीवा के लिए संसद में नहीं उठाई, इन्हे वोट क्यों दें, रीवा के साथ केवल छल किया: जीतू पटवारी

Rewa MP did not raise even a single voice for Rewa in Parliament, why vote for him, only cheated Rewa: Jitu Patwari
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्य सभा सांसद विवेक तंखा ने रीवा में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में कांग्रेस रीवा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक सुखेंद्र बना भी मौजूद थे।
रीवा ! पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लगातार 10 साल की सरकार के ट्रेलर की बात करते हैं और कहते हैं कि मोदी जी का 10 साल का शासन तो केवल एक ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है तो हम यह पूछना चाहते हैं कि यदि ₹1200 का सिलेंडर इन्होंने बेचा, 115 एवं ₹100 का पेट्रोल बेचा गया, 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी रही, 50 साल में सबसे ज्यादा घरेलू बचत समाप्त हुई, 100 सालों में सबसे ज़्यादा बढ़ी अमीर और ग़रीब की खाई तो अब आप खुद ही सोचिए ये मोदी जी का ट्रेलर था तो पिक्चर में क्या होगा क्या 4000 का सिलेंडर एवम 400 का पेट्रोल – डीज़ल पूरी पिक्चर का हिस्सा होगा?

पिछले 10 साल में महिला अपराध की यह स्थिति है कि 58000 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, अमृत काल में आरक्षण संकट में है, भारतीय जनता पार्टी के सांसद 400 पार की बात इसलिए कर रहे हैं ताकि आरक्षण खत्म हो सके। 141 ईडी
सीबीआई के छापे पड़े उनमें से 125 ने भाजपा ज्वाइन कर ली, प्रदेश में 225 से ज्यादा घोटाले हुए हमने सूची जारी करी, मध्य प्रदेश में 265 अधिकारियों पर एफआईआर हुई संपत्ति कुर्की की कार्रवाई हुई इनमें से 52 केस सरकार ने वापस ले लिए बाकी में अनुमति नहीं दी गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी का भी केस है जिसके लिए अनुमति नहीं दी गई। इस ट्रेलर में 2 लाख आदिवासी बहने गायब हुई।

पटवारी ने कहा के रीवा की यदि बात की जाए तो रीवा में 10 साल में रीवा के सांसद ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य का एक भी काम नहीं किया, यही स्थिति रोजगार की है। राजेंद्र शुक्ला जी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट यहां बन रहा है उनको बताना चाहिए कि इसमें रीवा के कितने बच्चों को रोजगार मिला । मिर्जापुर रीवा लाइन को लेकर के इन्होंने एक भी सवाल नहीं किया लोकसभा में भी रीवा की आवाज एक बार नहीं उठाई। कुंवर रणजीत सिंह जी एवं सफेद शेर श्रीनिवास तिवारी जी इनका आदर पैरों में सर रख करके पूरी कांग्रेस पार्टी करती है इसके साथ ही आज रीवा की जनता को सोचना चाहिए की रीवा के भाजपा सांसद को जनता वोट क्यों दें, पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि भारतीय जनता पार्टी के वह नेता जिन्होंने 2700 में गेहूं, 3100 में धान, 450 में सिलेंडर तथा ₹3000 लाडली बहन को देने के झूठे वादे करके आपसे वोट ले लिए उनसे अब हिसाब मांगने का समय है।