राज्यस्तरीय रोल बॉल स्केटिंग में आमला का प्रतिनिधित्व करेंगी रिदम सोनी ।
- Rhythm Soni will represent Amla in state level roll ball skating.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । लाईफ करियर सीबीएसई स्कूल, आमला की छात्रा रिदम सोनी का संभाग स्तरीय रोल बॉल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ, नर्मदा पुरम संभाग के प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नीरज सोनी एवं युनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी की पुत्री रिदम सोनी, स्केटिंग और रोल बॉल की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है ।
रोल बॉल और स्केटिंग के कोच अनुग्रह प्रसाद ने बताया कि रोल बॉल एक ऐसा खेल है. जिसमें हैंड बॉल, बास्केट बॉल और स्केटिंग तीनों का मिश्रण देखने को मिलता है । इस खेल में हैंड बॉल की तरह एक-दूसरे को बॉल पास कराते हुए गोल पोस्ट में गोल दागने होते हैं। बास्केट बॉल की तरह गेंद को कोर्ट पर बाउंस कराते हुए ले जाया जाता है और ये सब पैरों में रोलर स्केट्स पहन कर किया जाता है। मैच दो टीमों के बीच होता है।