रिंकू-सूर्या के विस्फोटक खेल पर फिरा पानी, भारत 5 विकेट से हारा.
Rinku-Surya’s explosive play turned the tide, and India lost by five wickets.
साउथ अफ्रीका ने भारत को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया.
गबेख़ा में खेले गए मैच में मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम से 152 रन का लक्ष्य मिला जो उसने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. उसकी ओर से ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली. कप्तान एडन मार्करम ने 30 रन बनाए. भारत की ओर से मुकेश कुमार को दो कामयाबी मिली. भारत ने रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए.
इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी हुई. रिंकू ने 39 गेंद में नाबाद 68 पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए तो सूर्या ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश ने खलल डाला और टीम की पारी यही खत्म हो गयी. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जिया ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए डकवर्थ लुईस पद्धति से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला. सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था.लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग का आगाज किया. रीजा ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका बटोरा. फिर मोहम्मद सिराज को लगातार दो चौके और मारे. इस दौरान वे एक बार बाल-बाल बचे. मैथ्यू ब्रेत्जके ने अगले ओवर में अर्शदीप सिंह को चौका और छक्का लगाया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रीजा ने ऐसा सिक्स लगाया तो मैदान के बाहर जाकर गिरा. इससे मेजबान टीम ने दो ओवर में ही 38 रन बना लिए. सूर्या ने तीसरे ओवर में जडेजा को बॉल थमाई. इससे केवल पांच रन गए और ब्रेत्जके का विकेट भी मिला जो रन आउट हो गया.