रोका नदी ने रास्ता, झमाझम बारिश के चलते कुडमुड़ नदी उफान पर
River blocked the way, Kudmur river in spate due to heavy rains
River blocked the way, Kudmur river in spate due to heavy rains
एक घंटे बंद रहा तोरणवाड़ा, आमला पहुंच मार्ग ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । गुरुवार दोपहर बाद आमला शहर में रिमझिम तो अंचल के ग्रामों में झमाझम बारिश होने के समाचार है । मिली जानकारी के अनुसार तोरण वाड़ा से आमला पहुंच मार्ग स्थित कुडमुड़ नदी चंद मिंटो की झमाझम बारिश से उफान पर आ गई । जिससे आवागमन प्रभावित हो गया वहीं दोनो ओर छोटे बड़े वाहन सहित लोगों की कतार लग गई ।
वहीं लोगों का आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया । प्रत्यक्षदर्शी रामकिशन पंवार ने बताया शहर में हुई रिमझिम बारिश को दृष्टिगत रख मोटर साईकिल से अपने गांव खापा खतेड़ा जाने को निकला था। चंद्रभगा नदी में तो पानी का बहाव कम था जैसे ही कुडमुड नदी पहुंचा तो वहा लगी लोगों की कतार एवं उफनती कुडमुड़ नदी को देख मेंने आमला वापस आना ही उचित समझा ।
बही किशोरी देवडे, प्रहलाद सोनपुरे आदि ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया आमला बोरदेही जाने के लिए यह एक प्रमुख मार्ग है कुडमुड़ नदी पर लगी रेलिंग की ऊंचाई कम है वहीं एक छोर की रेलिंग बीते लंबे समय से टूटी पड़ी है जिस कारण कभी भी दुर्घटना घटित होने की संभावना है बावजूद प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है। वहीं क्षेत्र में शुरू झमाझम बारिश के बाद भी बाड़ आपदा प्रबंधन दल की कोई व्यवस्था नहीं है यह बात एक गंभीर प्रश्न का विषय है ।