अवैध उत्खनन परिवहन कर, सड़क के भरे जा रहे हैं शोल्डर
Unauthorized excavation is being transported, and the shoulders of the road are being filled.
मौके पर काम रुकवाने के बाद खड़े जेसीबी एवं मिनी ट्रक

सीताराम कुशवाहा
ग्यारसपुर ! ग्यारसपुर तहसील के मानोरा से धोखेड़ा के बीच लगभग 10 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत का कार्य ठेकेदार अभयराम साहू के द्वारा दिया गया था सड़क की मरम्मत के पश्चात सड़क के दोनों तरफ शोल्डर भरे जाने थे । ठेकेदार के द्वारा शोल्डर भरते समय खनिज विभाग के द्वारा बिना उत्खनन एवं परमिशन के ही निजी किसान की जमीन से कोपरा का उत्खनन किया जा रहा है । एवं सरकार को हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा ।

साथ में ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है । शोल्डर भरते समय मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जबकि शोल्डर भरते समय मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता है पीली मिट्टी या लालदाउ या बारीक कोपरे से शोल्डर भरे जाने थे परंतु ठेकेदार के द्वारा ट्रैक्टर का पंजा चलकर शोल्डर को खोदा गया और वहीं के वहीं भरा जा रहा है । आपको बता दें कि ठेकेदार के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है । और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे मौके पर शोल्डर भरते समय पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था । ठेकेदार की मनमर्जी के चलते गुणवत्ताहीन शोल्डर भरे जा रहे हैं वहीं अवैध रूप से कोपरा का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिससे हजारों रुपए का राजस्व का सरकार को चूना लगाया जा रहा है । मौके पर तहसीलदार को सूचना मिलते ही आर आई सुशील चौरे और पटवारी को भेजकर काम रुकवा दिया है मौके से जेसीबी एवं मिनी ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है था परंतु मौके से ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन सहित मिनी ट्रक को छोड़ दिया गया है ।

अवैध रूप से जेसीबी के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है । जानबूझकर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई न करने के चलते ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं इसलिए आए दिन अवैध रूप से कोपरे का उत्खनन कर ठेकेदारों के द्वारा रोड निर्माण में कोपरा इस्तेमाल किया जाता है एवं परिवहन किया जाता है । जिसके चलते शासन को हजारों रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है ।
इस संबंध में जब तहसीलदार सौरव मालवीय से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मैं बात कर बताता हूं ।