अम्बाह नगर में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां बेसमेंट में चल रहे प्राइवेट स्कूल प्रशासन मौन
Rules are being blown up in Ambah Nagar, private school administration running in the basement is silent
मलखान सिंह परमार ब्यूरो चीफ
मुरैना । अंबाह शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में मुरैना जिले अव्वल पर है अम्बाह मे मुख्यमंत्री के आदेश की अबेहलना निरंतर की जा रही है एक और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने घोषणा की कि प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी न करें पर उनके नियमों की धज्जियां मुरैना जिले के अंबाह तहसील में निरंतर उड़ाई जा रही है
अम्बाह स्कूल मे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर तलघर में कक्षाएं लगानी शुरू कर दी जाती है यहाँ रोशनी नहीं मिलने पर बच्चों के स्वास्थ्य तक की चिंता भी नहीं की जाती है स्कूल में लंबे समय से बेसमेंट में कक्षाएं चलाई जा रही थीं। कोई अप्रिय घटना होने पर बच्चों को बाहर निकालने में मुश्किल हो सकती है। अभिभावक इन कक्षाओं का विरोध कर रहे थे, जग्गा चौराहा पर मदर टेरेसा के नाम से और सब्ज़ी मंडी में लेन रोड पोरसा चौराहा पर प्राइवेट स्कूल कोई भी नहीं है सरकारी मापदंड के दायरे में ना किसी स्कूल में खेलने के लिए मैदान है ना ही बच्चों के लिए लाइब्रेरी हैं ज्यादातर स्कूल इंटरमीडिएट की मान्यता लिए हुए हैं ना तो उन पर प्रैक्टिकल करने के लिए कोई लैब है और ना ही कोई समान है लैब का बस उनके स्कूल दबंगई से चल रहे हैं
इनका कहना है
बीआरसी रामवतार सिंह सिकरवार
हम को अभी जानकारी नहीं है हमने ऐसे किसी स्कूल को मान्यता नहीं दी है अगर कही ऐसे स्कूल चल रहे हैं तो हम जल्द ही कार्यवाही करेंगे