शक्कर कारखाने को चलाने के लिए संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Sangharsh Samiti begins indefinite strike to run sugar factory
Sangharsh Samiti begins indefinite strike to run sugar factory
मुरैना ! जिले के सबसे बड़े उद्योग दी मुरैना मंडल सहकारी कारखाने को चलाने के लिए, कर्मचारी किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए ,मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल करने के लिए, कारखाने की परिसंपत्तियों को नहीं बेची जाने और नीलामी रोकने के लिए एवं शासन से विशेष अनुदान के लिए की मांगों के लिए रोजगार विशाल धरना कैलारस शक्कर कारखाने पर प्रारंभ हुआ जौरा विधानसभा के प्रत्येक गांव से किसान अपने साथ आटा सब्जी लेकर आ रहे हैं किसानों की यह मंशा है कैलारस का कारखाना फिर से शुरू होना चाहिए इस धरने में कांग्रेस पार्टी के साथ कम्युनिस्ट पार्टी बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता भी धरने पर बैठे हैं,
अपने सम्बोधन में अशोक तिवारी ने कहा कि शक्कर कारखाना सहकारिता की धरोहर है इसमें किसानों की हिस्सेदारी है, तिवारी ने कहा जिस प्रकार सरकार अन्य कारखानों को चालू करने के लिए रुपया दे रही है तो कैलारस के कारखाने को भी चालू करने के लिए पैसा देना चाहिए, पूर्व विधायक रबीन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस कारखाने से हज़ारों किसान मजदूरों दुकानदारों को बहुत लाभ था, आज यहां का युवा बाहर अन्य प्रान्तों में मजदूरी करने जा रहे हैं, बसपा के नंदलाल खरे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस कारखाने की को अपने लोगों को देना चाहती है ,लेकिन हम शक्कर कारखाने की जमीन को बेचने नहीं देंगे और हमारी पार्टी के नेता भी इस धरने में सम्मलित होंगे, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि सरकार कितनी भी ताकत लगा ले पंकज उपाध्याय के साथ हजारों सिपाही साथ हैं जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा जिस प्रकार मुरैना का बस स्टेंड खरीदा इसी तरह कैलारस शक्कर कारख़ाने को खरीदना चाहते हैं, इस क्षेत्र की जनता चाहती है कि कारखाना चलाना चाहिए पार्टी और क्षेत्र की जनता आपके साथ हैं, कॉंग्रेस के अशोक सिंह सिकरवार में कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तुम मुझे सांसद बना दो फिर में शक्कर कारखाने को चलाएंगे, सांसद बन गए फिर भी कारखाना नहीं चला, चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो में कैलारस में केबिनेट मीटिंग कराऊंगा, सरकार बनी पर कारख़ाना नही चला ,जिला कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने कहा कि शक्कर कारखाना अगर चालू होगा तो सबको फायदा होगा, अगर कारखाना चालू होता है तो सबको लाभ होगा, कॉंग्रेस के महासचिव जसवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि शक्कर कारखाने जब चलता था तब पूरे क्षेत्र का गन्ना यहां आता था किसानों की आवाज को बीजेपी दबाना चाहती है बीजेपी के नेताओं को भी समझना चाहिए कि क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हैं उन्हें भी जनता का दर्द समझना चाहिए, अभी समय है सबको जागना पड़ेगा,

सरकार लोगों की आवाज को दबाना चाहती है, एक धरना जिले और भोपाल में भी होना चाहिये, जिससे पूरे प्रदेश की जनता दिखेगी ,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रामलखन डंडौतिया ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीति और नीयत में खोट है ,पहले पोरसा और मुरैना का बस स्टेंड खरीदा ऐसे ही ये शक्कर कारखाने को अपने नुमाइंदों को दिलवाना चाहती है, पंकज उपाध्याय ने कारखाने को बचाने के लिए जो बीड़ा उठाया है हम सबको उनका साथ देना चाहिए, सबकी जिम्मेदारी है कारखाने को बचाना है जब तक मोहन सरकार नीलामी नहीं रोकती तब तक धरना प्रदर्शन चलता- रहेगा, पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्रा ने कहा कि सरकार तुमने मील को बंद करा दिया लेकिन पहले तुमने चालू करने की कहा था केंद और प्रदेश में तुम्हारी सरकार है दस हजार की जरूरत थी कारखाना चलाने की पर तुमने कारखाना को चालू कराना उचित नहीसमझ, cpm के गयाराम धाकड ने कहा कि मैं भी एक किसान हूं मैंने भी इस कारखाने में गन्ना दिया था, पूरे क्षेत्र में गन्ना की डिपो थी अब सब बंद हैं, मेने कई बार कहा कि कारखाने की मशीन खराब थी पर हमारी किसी ने सुनवाई नही की जान बुझ कर कारखाने को बंद कराया गया, हमने कहा कारखाने में चोरी हो रही हैं पर हमारी बातों को नहीं सुना
धरने मैं मुख्य रूप से राजवीर धाकड़ राजेश गुप्ता सुरेंद्र शाक्य नंदलाल खरे बदनसिंह जी आम आदमी पार्टी से डॉक्टर मुरारी लाल अमर विनोद दुबे राम इत्यागी ओम प्रकाश शाक्य डॉ शम्मा कुरेशी शराफत अली खान जगदीश प्रजापति ओम प्रकाश शर्मा संतोष सोलंकी धर्मेंद्र सिंह सिकरवार आदिराम जाटव प्रमोद शर्मा पवन शर्मा राजकुमार सिकरवार मुरारी लाल धाकड़ सुरेश उपाध्याय जगदीश शुक्ला विष्णु अग्रवाल अशोक सिकरवार राजेश राठौर बृजकिशोर सखवार शैलेंद्र बौहरे राजेंद्र सिंह जादौन के साथ बड़ी संख्या में किसान एवं युवा मौजूद रहे।