संजय विश्वकर्मा के हस्ते बनाई झांकी, रावण मुखोटा बने आकर्षण का केंद्र

Sanjay Vishwakarma created a tableau, Ravana’s mask became the center of attraction.
- निर्मित मुखौटा से नगर में विभिन्न स्थानों पर होंगा रावण दहन।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के प्रसिद्ध चित्रकार संजय विश्वकर्मा द्वारा शारदेय नवरात्रि में शहर के विभिन्न सार्वजनिक देवी पंडालों में बनाई गई आकर्षक एवं मनमोहक झांकी एवं दशहरा उत्सव में रावण तैयार करने बनाई gai वेशभूषा रूपी मुखौटा शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान चित्रकार संजय विश्वकर्मा ने बताया दशहरा उत्सव पर आमला के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का भव्य आयोजन होता आया है।
वहीं आमला शहर के सभी रावण के पुतले का मुखौटा आमला के प्रसिद्ध कलाकार संजय विश्वकर्मा द्वारा ही बनाए जाते है। मुख्य रूप से आमला में लोको ग्राउंड रेलवे कालोनी आमला,शनिचरा बाजार आमला, बोड़खी बाजार आमला,साईं स्पोर्ट्स क्लब आमला आदि स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होता आया है।इन स्थानों पर रावण के पुतलों का मुखौटा आमला के चित्रकार एवं कलाकार संजय विश्वकर्मा अपने हाथों से बनाते है और यह क्रम विगत कई वर्षों से चला आ रहा है।उल्लेखनीय है कि संजय विश्वकर्मा के हस्ते बने इन मुखौटे को सभी लोग बहुत पसंद करते है ज्ञात हो कि संजय विश्वकर्मा आमला के प्रसिद्ध चित्रकार है जिन्हें चित्रकारी में राष्ट्रीय स्तर सहित विभिन्न पुरस्कार प्राप्त है इनकी कलाकृति आमला ही नहीं बल्कि सभी ओर प्रसिद्ध है।इनके द्वारा विभिन्न आकर्षक झांकियों का भी निर्माण किया जाता है।
चित्रकारी में इनके सहयोगी के रूप में आमला के चित्रकार मोइनुद्दीन खान भी अपनी कलम का जादू भरते है संवारते है।