जलती बाइक हटाकर बचाई लोगों की जान, छत्तीसगढ़-दुर्ग में ट्रैफिक एएसआई ने दिखाया साहस
दुर्ग।
भिलाई में रात उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ट्रैफिक एएसआई सुशील पांडे ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक जलती हुई गाड़ी को हटाकर आग पर काबू पाया. यह घटना भिलाई के सबसे बड़े जवाहर मार्केट के पास हुई, जो पटाखा बाजार के बिल्कुल करीब स्थित है. अगर आग को तुरंत नहीं बुझाया जाता, तो पूरा बाजार राख में तब्दील हो सकता था, जिससे बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि हो सकती थी.
जानकारी के अनुसार, भिलाई के जवाहर मार्केट के पास एक मोपेड में अचानक आग लग गई. वहीं मौजूद एएसआई सुशील पांडे ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जलती हुई गाड़ी को हटाया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आग पर काबू पाया गया. उनके इस साहसिक कदम की वजह से जवाहर मार्केट और आस-पास के क्षेत्रों में पटाखा बाजार में आग फैलने से बच गया. एएसआई पांडे पहले भी अपने साहसी और प्रभावी कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं. उनकी इस वीरता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी साहसिक कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं.