स्कूल शिक्षा: 653 बच्चे अर्द्धवार्षिक परीक्षा से चूके, अब वार्षिक परीक्षा के साथ करनी होगी तैयारी.
School Education: 653 children missed the semi-annual exam, now they will have to prepare for it along with the annual exam.
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज के चलते इस बार 653 विद्यार्थी अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय (सीपीआई) द्वारा इन विद्यार्थियों के लिए अब द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। हालांकि इस निर्णय के बाद भी विद्यार्थियों पर परीक्षा का भार बढ़ गया है। इन विद्यार्थियों को अब अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी वार्षिक परीक्षा के साथ करनी होगी, क्योंकि वार्षिक परीक्षा के लिए भी सिर्फ दो माह बचे हैं। दअरसल, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14-15 दिसंबर को अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे बच्चों में यह 653 विद्यार्थी भी शामिल थे। जो कार्यक्रम के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इधर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन विद्यार्थियों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसका कार्यक्रम भी जल्द जारी होगा।