पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के स्कॉउटस, गाइडस ने दिलाया राज्य पुरस्कार में सर्वोच्च स्थान l
Scouts and Guides of PM Shri Kendriya Vidyalaya Amla got top position in State Award.

Scouts and Guides of PM Shri Kendriya Vidyalaya Amla got top position in State Award.
Scouts and Guides of PM Shri Kendriya Vidyalaya Amla got top position in State Award.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । पी .एम. श्री केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स आमला के 8 स्काउट्स मानस साहू, देवेंद्र रावत, सुजल रावत, वेदांत ,योगेश श्लोक, हिमेश सिंह, भावेश और 9 गाइडस जिसमें हर्षिनी शर्मा ,सरगुन अरोड़ा, सुधा,

हंसिनी प्रजापति अंकित बकसआनी ,स्तुति जैन , स्तुति पांडे गुंजन बर्डे और सुरभि रावत ने राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र अर्जित किया है । जिसका पांच दिवसीय कैंप इटारसी मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ था ।

जिसमें भोपाल रीजन की ओर से आमला के कुल 17 छात्र_ छात्राओं ने राज्य पुरस्कार प्रमाण सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करके आमला का नाम रोशन किया जिससे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं , शिक्षकों और समाज के सभी प्रबुदधजनो में हर्ष व्याप्त है l विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह

उपलब्धि प्राप्त करते रहने और विद्यालय को गौरवान्वित करने की मंशा जाहिर की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने का संकल्प लेने की मंशा जाहिर की । विद्यालय के उप प्राचार्य राज कुमार विश्वकर्मा, विज्ञान शिक्षक और स्काउट मास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव, के’. के, साहू , अरुन खातरकर, गाइड कैप्टन तनुश्री सरकार और करुणा येडे सहित अन्य शिक्षकों और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र_ छात्राओं को बधाई दी । कल विद्यालय में प्राचार्य मदन मोहन कटिहार ने प्रार्थना सभा में सभी को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित करते हुए विद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि बताते हुये हर्ष और संतोष व्यक्त किया ।