November 21, 2024

एसडीएम एवं तहसीलदार राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण

0

SDM and Tehsildar should immediately resolve the pending cases of Revenue Department.

समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

भोपाल ! कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने सोमवार को टीएल बैठक में राजस्व अभियान की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों में लंबित अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का अगले तीन दिन में संतुष्टिपूर्वक शीघ्र निराकरण करने एवं प्रदेश में भोपाल जिले को उत्कृष्ट स्थान दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 29 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे राजस्व अभियान में आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित अविवादित नामांतरण, सीमांकन एवं नक्शे में तरमीम आदि प्रकरणों का अगले एक सप्ताह में अधिक से अधिक निराकरण करें।

सीईओ श्री सिंह ने बताया कि आगामी 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड़ ग्रांउड भोपाल में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल शामिल होंगे एवं लोक कल्याण से जुड़े अनेक निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे। कार्यक्रम व्यापक जन भागीदारी के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में सभी एसडीएम से वन टू वन चर्चा कर उनके दायित्वों को उत्कृष्ट तरीके से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, गरिमा और शालीनता का प्रतीक होना चाहिए, इसके लिए सभी एसडीएम एवं प्रशासनिक अमलें को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।

सीईओ श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन एवं कलेक्टर लॉगिन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, श्री भूपेन्द्र गोयल, संयुक्त कलेक्टर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor