सेक्टर ऑफिसरों को दिया प्रशिक्षण मतदान के लिए क्या क्या होगी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था
Sector officers were given training regarding what arrangements will be made at the polling centres for voting.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र 29 का मतदान 7 मई को होना है इसके लिए निर्वचन आयोग द्वारा व्यपाक स्तर पर तैयारियां पूण कर ली है। निर्भीक निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, इस क्रम में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में दिया गया, जहां 26 सेक्टर आफिसर 2 आरक्षित सेक्टर आफिसर उपस्थित थे।
जिला रिटर्निंग आफिसर नरेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया ,प्रशिक्षण में सेक्टर आफिसर के दायित्व को निर्वाह करने एव समय के पाबंद होने के निर्देश दिए गए प्रशिक्षण में ‘आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर’ ने कहा कि 26 अप्रेल से ऐसे मतदाताओं के निवास पर जाकर होम वोटिंग करना जो चल नही सकते है या जो मतदान केन्द्र तक जाने की स्थिति में नही है। ऐसे मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम में मतदान कराना सुनिश्चित किया जाए। वही सेक्टर ऑफिसरों के द्वारा समय का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए कि मतदान दल एव रुतगाइड,पीठासीन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी(1) पीठासीन अधिकारी(2) सभी अपने समय पर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।रुटगाइड को समय पर पहुचकर वहानो को रवाना करना है। वही समय पर मतदान केन्द्र पर पहुचकर सेक्टर ऑफिसर को सूचित करना होगा।
मतदान के एक दिन पूर्व ईवीएम का होगा परीक्षण…………..
आमला विधानसभा 130 के लोकसभा चुनाव के लिए आमला विधानसभा में 276 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे कुल 331 इवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में रखा गया है। लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। 6 मई को मतदान दल द्वारा ईवीएम मशीन हैंडवर्क की जाएगी। मतदान दल को ईवीएम मशीन हैंडवर्क करने के पूर्व सभी ईवीएम मशीनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात ही मतदान दल को ईवीएम मशीन दी जाएगी।
पीठासीन अधिकारी करवाएंगे सबसे पहले माकपोल…….
7 मई को 276 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे सबसे पहले पीठासीन अधिकारीरो द्वारा मतदान के पूर्व ही माकपोल(दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी। जानकारी देते हुए आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग आफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि मतदान के पूर्व पीठासीन अधिकारियों के द्वारा माकपोल (दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी।