November 21, 2024

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए ईवीएम मशीन में नमी ना आए स्ट्रांग रूम की छत को किया क्वार्ड ।

0

Security arrangements of the strong room were increased. The roof of the strong room was quarantined to prevent moisture from entering the EVM machines.

हरिप्रसाद गोहे 

आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा संसदीय क्षेत्र 29 के चुनाव आगामी 7 में को संपन्न किए जाने को लेकर प्रशासनिक हल्को में तैयारियां बड़े जोरों से की जा रही है। आने वाली 7 में को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।स्ट्रांग रूम के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन में नमी ना आए इसके लिए स्ट्रांग रूम की छत को तिरपाल से क्वार्ड किया गया है। खासबात है कि अभी हल्की हल्की बारिश  होने के कारण ईवीएम मशीन में नमी ना आए इसको देखते हुए निर्वाचन के निर्देश पर स्ट्रांग रूम के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि मौसम का मिजाज बदल रहा है। समय-समय पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश को देखते हुए निर्वाचन के निर्देश पर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन में नमी ना आए एवं किसी प्रकार की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी ना आए इसको देखते हुए स्ट्रांग रूम की छत को तिरपाल से क्वार्ड किया गया है। मौसम के बदलाव को देखते हुए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।

अधिसूचना को पर्दशित करने के निर्देश..……

जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है, अधिसूचना प्रारूप (1) का प्रकाशन भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अधिसूचना प्रारूप(1) को पर्दशित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है  निर्वाचन का संचालन नियम, 1961 के नियम 3 के साथ पठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 31 के तहत, निर्वाचन के लिए सार्वजनिक नोटिस प्ररूप-1 (हिन्दी एवं अंग्रेजी) कार्यालय के नोटिस बोर्ड, जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगरपंचायत एवं सार्वजनिक स्थलो के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित कर पंचनामा कराया जाकर प्रति उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।

अधिसूचना प्रारूप (1) के निर्देश……

29-बैतूल (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है,

नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या श्री राजीव कहार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) से अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में परिदत्त किये जा सकेंगे,नाम निर्देशन पत्र के प्ररूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे,नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिये न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में 20 अप्रैल 2024 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे लिये जायेंगे,अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर पैरा (2) में विनिर्दिष्ट ऑफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 22 अप्रैल 2024 (सोमवार) को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी, निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 07 मई 2024 (मंगलवार) को 7:00 बजे पूर्वान्ह और अपरान्ह 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor