Seminar organized on Veer Bal Diwas.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । देश,धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु महान बलिदान देने वाले गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन!आज वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मुक्ता ढोलेकर ने डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला ,सीएम राइस स्कूल आमला व गुरुद्वारे में संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया एवं विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस पर सम्बोधित किया । गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय श्री डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीरबालदिवस ( साहिबजादा दिवस ) के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक निर्णय पर भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आज भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया एवं धर्म की रक्षा में अपने सर्वस्व बलिदान के लिए श्रृद्धा सुमन अर्पित करे।

अपने धर्म, ईमान, देश और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर साहबजादों के जीवन पर केंद्रित नाटक का प्रदर्शन स्थानीय सी एम राइज स्कूल परिसर में व महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के बीच किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जी,हरि यावद जी,डॉ चोरिया जी,हेमंत गुगनानी जी , प्रदीप ठाकुर जी ,नितिन देशमुख जी ,राजेश पंडोले जी,सतीश हरोड़े जी,शैलेंद्र राठौर जी,रोमी जी ,संजय जैन, गोपेंद्र बघेल ,शिवपाल उबनारे ,अपर्णा बोस, शोभा देशमुख,श्रद्धा मालवीय,गीता पंडोले, सपना सोनी आदि उपस्थित थे।









