बेजुबान पक्षियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं सेवक, पेड़ों पर पानी से भरे टांग रहे सकोरे
Servants are no less than a messiah for the voiceless birds, they are hanging baskets filled with water on the trees.
अम्बाह ! नौतपा में भीषण गर्मी के चलते एक तरफ तो आम जनमानस का जीना मुहाल है तो वहीं दूसरी तरफ पशु-पक्षी और जानवरों का भी हाल बेहाल है जिसको लेकर ब्लॉक अम्बाह के ग्राम पंचायत कमतरी के कुर्री गाँव के सेवक बेज़ुबान पक्षियों के लिए पानी से भरे वर्तन व सकोरे पेड़ो पर टांग रहे है ऐसा स्थान जहाँ पानी की व्यवस्था नहीं है उन जगहों पर पक्षियों के लिए सकोरे व पानी से बर्तन टांगे गए है इस नेक कार्य में सेवाराम माहौर उर्फ़ हप्पी कारीगर व रामशंकर कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय नौतपा में गर्मी से बुरा हाल है. जिसका प्रभाव न सिर्फ मानव जीवन पर पड़ रहा है. बल्कि, बेज़ुबान पक्षियों पर भी पड़ रहा है हम सभी का कर्तव्य है कि हमें उनकी व्यवस्था करनी चाहिए इसमें गाँव के रामशंकर कुशवाहा, अजय सर, अंकित, राहुल, अभिषेक शैलेन्द्र, रामकिशन सिंह कुशवाहा पत्रकार सहित सभी सेवकों ने सहयोग प्रदान किया