Shreeji Sugar and Power announces sugarcane purchase rates, starting at Rs 365 per quintal
- 13 नवंबर से शुरू होगी शुगर मिल
- किसानों के लिए राहत की खबर, बेहतर दाम मिलने से गन्ना उत्पादक किसानों में हर्ष
हरिप्रसाद गोहे
आमला/ बैतूल ! जिले के किसानों के लिए राहतभरी खबर है। श्रीजी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर बैतूल ने आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना खरीदी दरों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने गन्ने की कीमतों में आने वाले महीनों में में भी बढ़ोतरी के साथ चरणबद्ध दरें तय की हैं।
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष का पेराई सत्र 13 नवंबर से प्रारंभ होने से 30 नवंबर 2025 तक गन्ने की खरीदी 365 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू होगी। इसके बाद हर माह दरों में बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने निम्नानुसार दरें घोषित की हैं। 1 दिसंबर से 31 दिसंबर: 370 रुपये प्रति क्विंटल, 1 जनवरी से 31 जनवरी: 380 रुपये प्रति क्विंटल, 1 फरवरी से 28 फरवरी: 390 रुपये क्विंटल, 1 मार्च से 14 मार्च: 400 रुपये प्रति क्विंटल और 15 मार्च से पेराई सत्र की समाप्ति तक 410 रुपये प्रतिक्विंटल किसानों को मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने पर दाम मिलेंगे।कंपनी के अनुसार दरों के अनुसार भुगतान मिल गेट पर सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों से अपील की गई है कि वे कटाई से पहले अपने निर्धारण के अनुसार अनुमति अवश्य प्राप्त करें और गन्ने की फसल ओने-पोने दामों पर बेचने से बचें। श्रीजी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर, सापना डेम के पास स्थित है और हर वर्ष बड़ी संख्या में किसानों से गन्ना खरीदी करती है।
उन्नत तकनीक से गन्ना की बुवाई कर बेहतर उत्पादन प्राप्त करें:
श्रीजी शुगर एंड पावर प्रा लिमिटेड के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि गन्ना का बेहतर उत्पादन पाने के लिए किसानों को गन्ने की उन्नत किस्म का बीज नई वैज्ञानिक तकनीक से बोना चाहिए। शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा किसानों को उन्नत बीज के साथ बुवाई और प्रबंधन का मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है। किसान मिल प्रबंधन की बेहतर सलाह से बुवाई कर प्रबंधन करें।