चिंतन दिवस के रूप में मनाया सर बेडेन पावेल का जन्मदिन
- प्राचार्य ने स्काउट गाइड की भूमिका को सराहनीय बताया
- बच्चों को दिलाई शपथ
Sir Baden Powell’s birthday celebrated as a day of reflection
हरिप्रसाद गोहे
आमला । केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला में स्काउट गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने बेडेन पावेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया और सर्वधर्म प्रार्थना सभा में स्काउट गाइड के छात्र और छात्राओं व शिक्षकों के साथ भाग लिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों से देशप्रेम,प्रकृति प्रेम, सेवा, स्वच्छता, अनुशासन और बड़ों का आदर जैसे संस्कार जीवन में उतारने की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि आज चारों ओर युद्ध और वर्चस्व की लड़ाई हो रही है जबकि भारत देश अपने सांस्कृतिक विरासत ,शांति और एकता के लिए कटिबद्ध है।
ओर इसके लिए स्काउट गाइड की भूमिका को सराहनीय बताया । उक्त कार्यक्रम के बाद बच्चों ने मजेदार गीत गाते हुए कई क्रिया कलाप भी किए । विद्यालय द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया। श्री कटियार जी ने बच्चों को बेडेन पावेल के बताए आदर्शों का अनुसरण कर समाज में मानवता का पाठ पढ़ाने और स्वयं मानवतावादी बनकर विश्व में शांति कायम रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कृष्ण कुमार साहू, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राहुल पाराशर, रुपेश चौधरी, जय कुमार साहू, तनुश्री सरकार, करुणा मैडम, प्रीति मीणा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकों ने भाग लिया ।