चैत्र नवरात्र पर शिव मंदिर आमला में होगा सीताराम कीर्तन

Sitaram Kirtan will be held in Shiv Mandir Amla on Chaitra Navratri
Sitaram Kirtan will be held in Shiv Mandir Amla on Chaitra Navratri
- सीताराम कीर्तन का है 41 वॉ वर्ष
हरिप्रसाद गोहे
आमला। चैत्र नवरात्र के अवसर पर हवाई पट्टी के पास स्थित मनोकामना नाथ नागेश्वर शिव मंदिर में सीताराम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

कीर्तन 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल रामनवमी के दिन समाप्त होगा ।
कीर्तन का यह 41 वॉ वर्ष है।

मंदिर समिति के लक्ष्मण चौकीकर, भरत चौकीकर ने बताया कि साकेतवासी महामंडलेश्वर 1008 स्वामी रघुवरदास महाराज चतुर्भुजी भगवान का मंदिर विघाकुण्ड अयोध्या निवासी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से सीताराम कीर्तन पिछले 40 वर्षो से प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र पर आमला में आयोजित किया जा रहा है।
कीर्तन में उमराव चौकीकर भगत जी का रामायण मंडल, बोड़खी आमला के भजन मंडल, महिला मंडल, देवगांव, नांदीखेडा, छावल खापा, जामठी, ससाबड, अंधारिया, नहिया, और आस-पास के ग्रामों से श्रद्धालु शामिल होंगे ।
मंदिर समिति ने सभी लोगो से कीर्तन में पधारने का निवेदन किया है।
