आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में आध्यात्मिक प्रशिक्षण
 
                Spiritual Training in Prison by The Art of Living

जितेंद्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )
जबलपुर। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था के प्रशिक्षक श्रीमती अरुणा सरीन, ब्रह्मानंद पांडेय, कु. वसुधारा शुक्ला एवं वालंटियर घनश्याम सिंह ठाकुर के सहयोग से केंद्रीय जेल में पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जबलपुर। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था के प्रशिक्षक श्रीमती अरुणा सरीन, ब्रह्मानंद पांडेय, कु. वसुधारा शुक्ला एवं वालंटियर घनश्याम सिंह ठाकुर के सहयोग से केंद्रीय जेल में पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में ध्यान और योग के माध्यम से तनाव, क्रोध, अवसाद तथा स्वास्थ्य, मानसिक एकाग्रता, आत्म-सम्मान और आत्म-संतुष्टि पर विशेष सत्र लिए गए। प्रशिक्षकों ने बताया कि ध्यान से व्यक्ति अपने मन, मस्तिष्क, स्वास्थ्य और मानसिक विकास में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों में मानसिक स्पष्टता, प्रसन्नता, तनावमुक्त जीवन एवं सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था।

यह कार्यक्रम उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश एवं श्रीमती सरिता धाकड़ की उपस्थिति और सहयोग से संपन्न हुआ।
उप जेल अधीक्षक
नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल, जबलपुर (म.प्र.)
 
				 
                                             
                                             
                                             
															 
															