खेल मनोरंजन ही नहीं बेहतर कैरियर का साधन भी है:अनिल कुमार पाटिल
Sports is not only entertainment but also a means of better career Anil Kumar Patil
Sports is not only entertainment but also a means of better career: Anil Kumar Patil
- राम नारायण शुक्ला खेल युवक कल्याण विभाग बैतूल के कुशल संयोजन में हुआ आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! खेल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि बेहतर कैरियर का अच्छा साधन भी हो सकता है । खेलकूद के माध्यम से बच्चे अपना भविष्य संवार सकते है। समर कैंप के माध्यम से बच्चे अपनी छुट्टियों का सदुपयोग करके अपनी प्रतिभा को निखार सकते है ।
उक्त आशय के विचार अनिल कुमार पाटिल ए डी ई एन मध्य रेल आमला ने रेलवे कालोनी आमला में आयोजित समर कैंप के समापन के अवसर पर व्यक्त किए । पुलिस अधीक्षक निश्छल झारिया एवं जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील के मार्ग दर्शन मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग म प्र बैतूल द्वारा समर कैंप का आयोजन रेलवे स्टेडियम रेलवे कालोनी आमला में विगत माह 9 मई से किया गया था यह कैंप एक माह तक चला, आज इसका समापन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अनिल कुमार पाटिल ए डी ई एन रेलवे आमला उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एम के पाटिल थाना प्रभारी जी आर पी आमला,,शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ रेलवे आमला,प्रकाश चौधरी एस एस ई इलेक्ट्रिकल रेलवे आमला,किशोर गुगनानी अध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक,अनिल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कालोनी आमला ने की अन्य अतिथियों में अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद आमला,चंद्रशेखर सोनी कोषाध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक,शेख हमीद रेलवे इंस्टिट्यूट आमला,रामराज मीणा, जुगल किशोर जांगिड़,श्री जी आर बारस्कर जी आदि उपस्थित थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण शुक्ला ब्लाक समन्वयक खेल एवं युवक कल्याण विभाग बैतूल ने की।सर्वप्रथम ब्लाक समन्वयक रामनारायण शुक्ला ने इस समर कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक माह से समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे एक सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया इस समर कैंप में खो खो,हाकी सहित विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया था।आज समापन के अवसर पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव सतीश मीणा ने कहा कि खेलो के आयोजन में रेलवे इंस्टिट्यूट का हमेशा से ही सहयोग रहा है और इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल जाता है।कार्यक्रम को किशोर गुगनानी अध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक,अनिल पटेल अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में नन्हे प्रतिभागी कार्तिक अड़लक ने समर कैंप के अपने अनुभव मंच से बताकर सबकी तालियां बटोरी अभी ने बच्चे की प्रशंसा की।समर कैंप में सभी बच्चों को प्रमाणपत्र और शील्ड कप प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही पूरे माह भर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोच और सहयोगी के रूप में कार्य करने वाले हरिभाऊ झरबडे,सुरेश सागर,नितेश साहू,रितिक प्रजापति, केतन धुर्वे आदि का भी सम्मान किया गया। समर कैंप के दौरान पर्यावरण दिवस का अवसर पर पर्यवरण जल संरक्षण खेल पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप नगर के प्रसिद्ध चित्रकार संजय विश्वकर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम में शानदार चित्र बनाने वाले गुंजन,इशिता दुबे,राशि मिश्रा,रश्मि साहू को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों सहित उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम में सभी को पौष्टिक आहार भी बांटा गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।