शेयर बाजार में बिकवाली; सेंसेक्स 668 अंक टूटा, निफ्टी 22750 से फिसला
Stock market selloff; Sensex fell by 668 points, Nifty slipped from 22750
हफ्ते के तीसरे करोबारी दिन सेंसेक्स 667.55 (0.88%) अंक फिसलकर 74,502.90 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 183.46 (0.80%) अंकों की गिरावट के साथ 22750 के स्तर से फिसलते हुए 22,704.70 पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे करोबारी दिन सेंसेक्स 667.55 (0.88%) अंक फिसलकर 74,502.90 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 183.46 (0.80%) अंकों की गिरावट के साथ 22750 के स्तर से फिसलते हुए 22,704.70 पर पहुंच गया। इस दौरान टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट
घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान बाजार में वित्तीय और आईटी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दिखी। घरेलू स्तर पर लोकसभा चुनावा परिणामों और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती पर कायम अनश्चितता के कारण भी बाजार कमजोर हुआ।
अकेले आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के कारण सेंसेक्स 300 अंकों तक कमजोर हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और टीसीएस के शेयरों से भी इंडेक्स कमजोर हुआ।
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपये घटा
बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई पर लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपये घटकर 415.09 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.65% तक फिस गए। वहीं, निफ्टी आईटी, निजी बैंक और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
दूसरी ओर निफ्टी मीडिया, मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप100 0.32% तक कमजोर पड़ गया। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 0.06% तक मजबूत हुआ।
एकल शेयरों की बात करें तो पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशन) के शेयरों में बुधवार को 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयरों में यह उछाल अदाणी समूह की ओर से फिनटेक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बाद आया। हालांकि, पेटीएम ने बयान जारी कर इन खबरों को महज कयासबाजी बताया है।