विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही
Excise Department Gwalior
थाना भितरवार पुलिस ने ग्राम बसई कंजर डेरा पर दबिश देकर दो महिला शराब माफियाओं को पकड़कर उनसे 365 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की अवैध देशी शराब की जप्त
मौके पर 24 ड्रमों में भरकर रखे 4800 लीटर गुड लहान को फैलाकर किया नष्ट
ग्वालियर संवाददाता
ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भितरवार क्षेत्रातंर्गत ग्राम बसई कंजर डेरा पर भारी मात्रा में कच्ची शराब देशी हाथ भट्टी की बनी हुई एकत्रित करके रखी हुई है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा ने थाना भितरवार पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भितरवार निरी धवल सिंह चौहान ने भितरवार थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बसई कंजर डेरा पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने ग्राम बसई कंजर डेरा पर दबिश दी तो पुलिस टीम को देखकर कंजर डेरा की दो महिलाओं ने मौके से भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों को महिलाओं को घेराबदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ी गई दोनों महिलाओ से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ग्राम बसई कंजर डेरा का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनो महिलाओं के घर एंव आस पास तलाशी ली तो घर के सामने जमीन के अंदर बनाए गए टैंक में 02 ड्रम नीले रंग के मिले जिनमें 365 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई मिली। पुलिस टीम को मौके से 24 ड्रमों मे कुल 4800 लीटर शराब बनाने के लिए गुड लहान भरा हुआ मिला एंव शराब बनाने के उपकरण भट्टी, थाल, लेजम, केन मिले। पुलिस टीम द्वारा गुड लहान को मौके पर फैलाकर नष्ट किया गया तथा मौके से मिली 365 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भट्टी, थाल, लेजम, केन को विधिवत जप्त कर दोनों महिला शराब माफियाओं को पकड़कर उनके विरूद्ध थाना भितरवार में प्रथक प्रथक आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरुकाः– 02 ड्रम नीले रंग में 365 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण- भट्टी, थाल, लेजम, केन आदि।
सराहनीय भूमिकाः– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भितरवार निरी0 धवल सिंह चौहान, उनि0 रमाकांत उपाध्याय, सउनि0 नारायण सिंह, रघुवीर सिहं, घनश्याम वंशकार, आर0 धर्मेन्द्र बघेल, प्रवीण जाट, दिनेश यादव, शिवराज धाकड, सत्यभान सिंह, भूपेन्द्र श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।