खुले में मांस मछली का विक्रय करने वाले विक्रेताओं के चालन काट वसूला समन शुल्क
Summons fee collected from vendors selling meat and fish in the open
हरिप्रसाद गोहे
आमला । प्रतिबंध के बावजूद शहर में खुला मांस एवं मछली का विक्रय विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा था । नियमो की अनदेखी करने वाले मांस एवं मछली विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने स्थानीय प्रशासन भी पूर्णतः मुस्तैद है।
मिली जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला सर शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देश पर नापा के मैदानी अमले ने मटन मार्केट स्थित मांस और मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही कर उन्हें समझाइश उनसे नगद समन शुल्क वसूला गया । नपा राजस्व निरीक्षक राजेंद्र अतुलकर से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण के दौरान आमला के मटन एवं मछली मार्केट में पाच विक्रेता खुला मांस एवं मछली का विक्रय करते मिले जिन्हे प्रतिबंध के बाद नियमों का उलंघन करने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनसे नगद प्रति व्यक्ति 100 रुपए समन शुल्क वसूला गया ।
वहीं हिदायत देकर आगे नियमों का पालन नहीं किए जाने पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपए जुर्माना अदा करने की बात कहीं गई । साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी कि वे विधिवत अनुमति लेकर ही मांस मछली का विक्रय नियम अनुसार करे । सड़क किनारे खुले में मांस-मछली नहीं बेचें