लगातार दुसरी बार चैंपियन बनी सन्नी इलेवन,फाइनल मुकाबले में नितेश फैंस क्लब बोरी को हरा,जीता खिताब ।

Sunny Eleven became champion for the second consecutive time
Sunny Eleven became champion for the second consecutive time, defeated Nitesh Fans Club Bori in the final match and won the title.
- ओपनर सोहैल,कप्तान शिवम्, आयरन चिमटे की बल्लेबाजी ने प्रतिद्वंदी को किया ढेर ।
- विजेता को,51000 उप विजेता को मिले 25 हजार एवं ट्राफी ।
- नगर पालिका परिषद आमला एवं रेलवे इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन ।
आमला, हरिप्रसाद गोहे ! नगर के हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित रेलवे खेल मैदान पर बीते एक सप्ताह से आयोजित रात्रि कालीन टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार देर रात समापन हो गया ।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे आमला पहुंचे थे। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर समिति एवं खिलाड़ियों का धन्यवाग ज्ञापित कर उन्हें बधाई प्रेषित की । प्रतियोगिता के आयोजक नितिन गाडरे, सतीश मीणा ने बताया प्रतियोगिता का फाइनल एवं सेमी फाइनल मुकाबला सनिवार शाम खेला गया।

पहले सेमी फाइनल में सन्नीइलेवन ने साईं आराधना को हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरे सेमी फाइनल में महाकाल बोरी ने नितिन गाडरे फैंस क्लब को 5 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाईं गोरतलब हो की फाइनल मुकाबले में महाकाल बोरी ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 8 ओवर में 79 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन्नी 11 ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में सोहिल पटेल ओपन बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने 20 गेंदों में 38 रन बनाए और 6 मार कर नाबाद रहे ओर अपनी टीम को जीत दिलाई जिन्हे प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया ।

आपको बतादे सन्नी इलेवन की टीम ने आनर सन्नी भूभारकर, टीम के कप्तान शिवम् बचले के मार्गदर्शन में स्थानीय रेलवे खेल मैदान पर लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर आमला का नाम रोशन किया है। वहीं सन्नी इलेवन के धाकड़ बल्लेबाज सोहेल पटेल, शिवम बचले, और आयरन चिमटे ने मौजूदा दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया जिन्हे आयोजन समिति द्वारा आकर्षक पुरस्कार दे सम्मान्नित किय ।
इस अवसर पर अयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की फाइनल विजेता रही सनी इलेवन टीम को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष आमला नितिन गाडरे के हस्ते 51000 हजार रूपए नगद राशि वहीं उप विजेता नितेश यादव फैंस क्लब बोरी को 25000 हजार रूपए राशि एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।

सन्नी इलेवन के आनर सन्नी भम्बरकर ने कैप्टन शिवम् बचले,आर्यन चिमटे,सोहेल खान ,विनय घोघरे ,अल्ताफ खान, कुणाल पाल,रोहित , नारू, ओम,अंकित मानकर,अंकित झारबड़े, बंटी,अविनाश झरबडे ,हुसैन, टिंकू, अंकित,रघु मासाब, चिंटू , विकाश को जीत के लिए बधाई प्रेषित की ।