LATEST NEWS

प्रेस क्लब नलखेड़ा ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की बड़ी पहल

Press Club Nalkheda took a big initiative against quack doctors. चंदा कुशवाह ( संवाददाता )नलखेड़ा ! क्षेत्र में बढ़ते झोलाछाप डॉक्टरों के आतंक और जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ को लेकर अब प्रेस क्लब नलखेड़ा ने निर्णायक कदम उठाया है। बीते मंगलवार को प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचएमओ) को एक शिकायती आवेदन सौंपा, जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया कि नलखेड़ा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के लोगों का इलाज कर रहे हैं। इससे न केवल मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि शासन के स्वास्थ्य नियमों का भी खुला उल्लंघन हो रहा है। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं राज्य में झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त अभियान चलाने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन नलखेड़ा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आवेदन में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि पूर्व में जिन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने सील लगाई थी, उन्होंने सील तोड़कर पुनः अपने क्लीनिक चालू कर लिए, जो सीधा-सीधा कानूनी अपराध है। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहा कि प्रेस क्लब ने यह शिकायत जनता की सुरक्षा और जनहित में दी है। जब प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तब मीडिया को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। अब स्वास्थ्य विभाग को यह साबित करना होगा कि मुख्यमंत्री के निर्देश सिर्फ कागजों में नहीं, जमीन पर भी लागू होते हैं। आवेदन में यह भी मांग की गई है कि जिन झोलाछाप डॉक्टरों ने सील तोड़ी है, उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाकर उनके क्लीनिकों को स्थायी रूप से बंद कराया जाए। प्रेस क्लब ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में यह लापरवाही किसी बड़ी जनस्वास्थ्य त्रासदी का कारण बन सकती है। छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में जिस तरह जहरीली दवा से मासूम बच्चों की मौत हुई थी, उसी तरह झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत दवा या इलाज नलखेड़ा क्षेत्र में भी किसी गंभीर हादसे का रूप ले सकता है। इसलिए इस खतरे को देखते हुए तत्काल और ठोस कार्रवाई आवश्यक है। जनता और मीडिया की बढ़ती जागरूकता के बीच अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या स्वास्थ्य विभाग वास्तव में इन झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कस पाएगा या मामला फिर से फाइलों में दबकर रह जाएगा। इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश देहलकर ने कहा कि, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जांच कराई जाएगी। यदि किसी ने सील तोड़ी है या अवैध रूप से इलाज किया जा रहा है, तो उसके विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

नलखेड़ा में सरदार पटेल जयंती पर भव्य रैली

Grand rally on Sardar Patel Jayanti in Nalkheda चंदा कुशवाह ( संवाददाता )नलखेड़ा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज नलखेड़ा में समस्त पाटीदार समाज नलखेड़ा द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर में सुबह से ही उत्साहपूर्ण माहौल रहा और लोगों में विशेष जोश देखा गया। नगर के प्रमुख मार्गों को आकर्षक पुष्प सजावट, रंग-बिरंगे झंडों एवं स्वागत द्वारों से सजाया गया था। बच्चों व युवाओं की टोलियों द्वारा देशभक्ति गीतों, ढोल-ढाकों और बैंड-बाजों के साथ रैली निकाली गई। महिलाओं ने परंपरागत परिधानों में भाग लेकर समाज की एकता और सांस्कृतिक गौरव को प्रकट किया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहाँ उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाजजनों द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के नारों से शहर गुंजायमान होता रहा। इस अवसर पर श्री गोविंद पाटीदार (निवासी टोलक्याखेड़ी) ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने अपने लोहे जैसे संकल्प, अदम्य साहस और दूरदर्शिता के बल पर देश को एक सूत्र में बांधकर इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित, समाज उत्थान और एकजुटता की भावना को निरंतर मजबूत करें। वक्ताओं ने कहा कि पाटीदार समाज सदैव राष्ट्र सेवा, कृषि उन्नति, सामाजिक सद्भाव और जनकल्याण में अग्रणी रहा है, और आगे भी यही परंपरा जारी रहेगी। समाज द्वारा भविष्य में शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों को और मजबूत करने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवा वर्ग, महिला शक्ति सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। शोभायात्रा एवं श्रद्धांजलि समारोह उत्साह और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम राठौर ने उठाई आवाज — वर्षों से बंद मट पंप से नागरिकों को नहीं मिल रही सुविधा, ओडीएफ श्रेणी पर भी उठे सवाल

Former Nagar Panchayat President Prem Rathore raised his voice – the water pump, which has been out of service for years, has been depriving citizens of its services, and questions have also been raised about the ODF category. चंदा कुशवाह (संवाददाता) नलखेड़ा। नलखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ा मट पंप अब नगरवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। इस संबंध में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम राठौर ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि नगर पंचायत की पूर्व परिषद द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए यह मट पंप खरीदा गया था, ताकि घर-घर बने सेफ्टिक टैंकों की सफाई आसानी से की जा सके। लेकिन यह मट पंप लंबे समय से खराब होकर बेकार पड़ा है, जिससे नगर के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। राठौर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा घर-घर शौचालय और सेफ्टिक टैंक बनवाए गए थे। इन टैंकों की समय-समय पर सफाई आवश्यक होती है, जिसके लिए नगर पंचायत ने मट पंप खरीदा था। नागरिक एक निश्चित शुल्क देकर इसकी सेवा लेते थे, जिससे नगर पंचायत को राजस्व भी प्राप्त होता था और नागरिकों को सुविधा भी मिलती थी। पूर्व अध्यक्ष राठौर के अनुसार, प्रशासक काल के दौरान से यह मट पंप खराब पड़ा हुआ है। कुछ माह पूर्व इसे दुरुस्त करवाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके चलते नागरिकों को मजबूरी में अन्य नगरों जैसे सारंगपुर से मट पंप मंगवाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। हाल ही में एक स्थानीय नागरिक ने सारंगपुर से मट पंप बुलाकर अपने टैंक की सफाई करवाई। उन्होंने बताया कि नया मट पंप खरीदने पर लगभग 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा, जबकि पुराने पंप को कुछ हजार रुपये में ही ठीक किया जा सकता है। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नागरिकों की इस मूलभूत सुविधा की ओर नहीं जा रहा है। ओडीएफ डबल प्लस श्रेणी पर उठे सवाल पूर्व अध्यक्ष प्रेम राठौर ने यह भी बताया कि नलखेड़ा नगर पंचायत ओडीएफ डबल प्लस श्रेणी में शामिल है, जिसमें मट पंप की उपलब्धता अनिवार्य शर्तों में शामिल है। ऐसे में वर्षों से बंद पड़े मट पंप के कारण नलखेड़ा की ओडीएफ श्रेणी पर भी सवाल उठ रहे हैं। राठौर ने जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत से आग्रह किया है कि नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मट पंप को शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए, ताकि नगरवासियों को इस आवश्यक सेवा से फिर से जोड़ा जा सके।

अभी गुर्जर बने पुनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री

Now Gurjar has again become the city minister of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad. चंदा कुशवाह (संवाददाता) नलखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई में संगठन पुनर्गठन के दौरान अभी गुर्जर को पुनः नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पिछले कार्यकाल में उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्य, विद्यार्थियों के हित में सक्रिय भूमिका और बेहतर व्यवहार को देखते हुए परिषद पदाधिकारियों ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। अभी गुर्जर अपने मिलनसार स्वभाव और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में नगर में विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों को नई दिशा दी थी। परिषद द्वारा आयोजित अनेक शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। संगठन के प्रति उनका समर्पण और अनुशासन उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है।नवनियुक्त नगर मंत्री अभी गुर्जर ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम से निभाएँगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव विद्यार्थियों की आवाज़ रही है और आगे भी समाज व शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य जारी रखेगी।इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी सशक्त और सक्रिय बनेगा।

नलखेड़ा के साईं श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन

Sai Srivastava of Nalkheda won the gold medal in the national wrestling competition, bringing glory to the state. चंदा कुशवाह (संवाददाता) नलखेड़ा । नगर के होनहार खिलाड़ी साईं श्रीवास्तव ने विद्या भारती द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन से 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मूल रूप से नलखेड़ा निवासी साईं श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल श्रीवास्तव के पुत्र हैं। साईं वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर, मारूतीगंज (उज्जैन) में अध्ययनरत हैं, जहां वे शिक्षा के साथ खेल में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में देशभर से आए नामी पहलवानों के बीच साईं ने अपने मजबूत इरादों और शानदार दांव-पेच से सभी को मात दी। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। साईं की इस उपलब्धि से नलखेड़ा नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। नगरवासियों, विद्यालय परिवार और खेल प्रेमियों ने साईं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने छोटे से कस्बे से निकलकर यह सिद्ध किया है कि मेहनत और लगन से किसी भी मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है। साईं श्रीवास्तव की यह जीत न केवल उज्जैन संभाग बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय बनी है।

नलखेड़ा : SDM ने अब तक नहीं किया स्थान निर्धारित, लाइसेंस के लिए ₹1500 की मांग का आरोप — नगर पालिका प्रतिनिधि विजय सोनी ने जताई नाराज़गी

Nalkheda: SDM has not yet determined the location, and is demanding ₹1,500 for the license. Municipal representative Vijay Soni expressed his displeasure. चंदा कुशवाहनलखेड़ा। दिवाली में अब केवल दो दिन शेष हैं, लेकिन नगर में इस बार अब तक पटाखों की दुकानें नहीं लग सकी हैं। इसका कारण है — SDM कार्यालय द्वारा पटाखा बाजार के लिए स्थान निर्धारित न किया जाना। व्यापारी तैयार बैठे हैं, लेकिन अनुमति और स्थान न मिलने से वे दुकानें नहीं सजा पा रहे हैं। इधर, कई व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि SDM कार्यालय द्वारा पटाखा दुकान के लाइसेंस के लिए ₹1500 की मांग की जा रही है। एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “हम पिछले कई सालों से पटाखे बेचते आ रहे हैं, लेकिन इस बार लाइसेंस जारी करने में देरी की जा रही है और ₹1500 की मांग की जा रही है। अगर जल्द अनुमति नहीं मिली, तो दिवाली का पूरा व्यापार ठप हो जाएगा।” नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “नलखेड़ा में हर साल सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर दिवाली का पर्व मनाते हैं। यह हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है, लेकिन इस बार बच्चों के चेहरे पर खुशी की जगह मायूसी है क्योंकि पटाखों की दुकानें ही नहीं लगीं।” उन्होंने प्रशासन से तुरंत स्थान तय कर व्यापारियों को राहत देने की मांग की है।व्यापारी भी कहते हैं कि तैयारी पूरी है — स्टॉक आ चुका है, पर बेचने की अनुमति नहीं मिली। दिवाली तक अगर जगह तय नहीं हुई तो उनका माल बेकार हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की देरी से हर साल की तरह इस बार भी अंतिम समय पर हड़बड़ी मचेगी। लोग चाहते हैं कि त्योहार की खुशियों में रुकावट न आए और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौटे।

नलखेड़ा तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने थामी कमान, देर रात तक चल रहा मुआवज़ा तैयार करने का काम

Farmers may receive a bell of relief on Dhanteras! Nalkheda Tehsildar Priyank Srivastava is in charge, and the work of preparing compensation continues late into the night. चंदा कुशवाह ( संवाददाता )नलखेड़ा ! आगर मालवा ज़िले के नलखेड़ा से राहत भरी खबर लंबे इंतज़ार के बाद किसानों को इस धनतेरस पर मुआवज़े की सौगात मिल सकती है। जब ज़िले को मुआवज़े की सूची से वंचित रखा गया और किसानों में नाराज़गी बढ़ी, तब नलखेड़ा तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने खुद मोर्चा संभाला। सूत्रों के अनुसार, तहसील कार्यालय में बीते कई दिनों से तहसीलदार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी और राजस्व निरीक्षक डिंपल उइके लगातार काम में जुटे हुए हैं। तीनों अधिकारी देर रात तक दफ़्तर में रहकर मुआवज़ा सूची की जांच, सत्यापन और बिल तैयार कराने का काम कर रहे हैं, ताकि हर पात्र किसान तक राहत राशि समय पर पहुंच सके। राजस्व निरीक्षक डिंपल उइके द्वारा एक-एक गांव के प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है, जिससे कोई भी पात्र किसान मुआवज़े से वंचित न रह जाए।एक पटवारी ने बताया कि “तहसीलदार साहब हर सूची खुद देख रहे हैं, कहीं कोई गलती न रह जाए इसके लिए रोज़ मॉनिटरिंग हो रही है। उनका लक्ष्य साफ़ है — धनतेरस पर किसानों के खातों में मुआवज़ा पहुंचना चाहिए।” कर्मचारियों का कहना है कि “अगर यह काम पहले शुरू होता तो हम भी परिवार के साथ दीवाली मना पाते, लेकिन अब किसानों की मुस्कान ही हमारी दीवाली है।” नलखेड़ा तहसील प्रशासन की यह कार्यशैली पूरे जिले के लिए मिसाल बन गई है — जब बाकी जगह फाइलें अटकी रहीं, नलखेड़ा में अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात डटे हुए हैं।

नलखेड़ा मंडी में नहीं बिक रही सोयाबीन… बिक रही है किसानों की मजबूरी!

Soybean is not being sold in Nalkheda Mandi… Farmers’ helplessness is being sold! चंदा कुशवाह नलखेड़ा । नलखेड़ा कृषि उपज मंडी में इस बार किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं। सोयाबीन की खरीदी न शुरू होने से लेकर अव्यवस्था तक, हर मोर्चे पर किसानों का सब्र टूटता दिख रहा है। मंडी में न बैठने की जगह है, न पीने के पानी की व्यवस्था और न ही शौचालय। किसान खुले आसमान के नीचे अपनी बोरियां लिए मंडी प्रांगण में बैठे हैं — उम्मीद बस यही कि कोई व्यापारी आए और दाम थोड़ा ठीक मिल जाए।  “ना दाम मिल रहा, ना व्यवस्था… मजबूरी में बेच रहे हैं” ग्राम नालखेड़ा  के किसान चिन्तामन विश्वकर्मा  ने बताया — “सुबह से मंडी में बैठे हैं, लेकिन कोई भाव ही नहीं लगाता। जो आ भी रहे हैं वो ₹3500 से ऊपर देने को तैयार नहीं। MSP जो कि ₹5300 रुपए का तो नाम तक नहीं ले रहे।” एक अन्य किसान बोले — “बैठने की जगह तक नहीं है। मंडी में पानी नहीं, टॉयलेट नहीं, अधिकारी दिखते तक नहीं।” पंजीयन पोर्टल पर फसल नहीं दिख रही, किसान हैरान कई किसानों ने शिकायत की कि पंजीयन के समय पोर्टल पर उनकी सोयाबीन की एंट्री दिख ही नहीं रही। इससे वे खरीदी प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं। इस बारे में जब तहसील  नलखेड़ा के एक पटवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा — “गिरदावरी का काम शासन द्वारा नियुक्त स्थानीय युवाओं द्वारा समय पर किया गया था। सभी रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड भी किए गए हैं। यह समस्या संभवतः तकनीकी गड़बड़ी के कारण है।” SDM सुसनेर की लापरवाही पर उठे सवाल किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी की बदहाल व्यवस्था पर SDM सुसनेर का ध्यान नहीं है। ना तो उन्होंने मौके का निरीक्षण किया, और ना ही मंडी प्रशासन को कोई सख्त निर्देश दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन इस बार हालत और खराब हैं। मंडी में व्यवस्था सुधारना SDM की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

राहत वितरण में देरी पर किसानों का रोष, किसान संघ ने की त्वरित कार्रवाई की माँग।

Farmers angry over delay in relief distribution, farmers union demands immediate action. चंदा कुशवाह ( विशेष संवाददाता )नलखेड़ा ! जिले में सोयाबीन फसल के भारी नुकसान के बावजूद किसानों को अब तक राहत राशि नहीं मिल पाने से किसानों में गहरा असंतोष व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ, जिला इकाई आगर मालवा ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की माँग की।संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मौसमी बीमारियों पीलामोजक और असमय वर्षा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। शासन के आरबी-6 (4) के प्रावधानों के तहत सर्वे कर राहत राशि का वितरण किया जाना था, लेकिन सर्वे कार्य नियमानुसार और उदारतापूर्वक नहीं किया गया, जिससे जिले के किसान राहत से वंचित रह गए।भारतीय किसान संघ ने प्रशासन से माँग की है कि— सर्वे पत्रक, अनावरी रिपोर्ट और नेत्रांकन सर्वे के पंचनामों की प्रति प्रत्येक पटवारी हल्केवार किसान संघ को उपलब्ध कराई जाए।पूर्व में बनी रिपोर्टों का पुनः परीक्षण कर संशोधित रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जाए, ताकि वास्तविक प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।संघ ने कहा कि किसानों को नुकसान की भरपाई न मिलने से ग्रामीण अंचलों में निराशा और रोष बढ़ रहा है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो भारतीय किसान संघ जिला इकाई आगर मालवा किसानों के हितों की रक्षा हेतु धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।संघ ने आशा जताई कि प्रशासन इस विषय की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाएगा, ताकि किसानों को न्याय और राहत दोनों मिल सकें। ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारी: रामनारायण तेजरा, जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ जिला आगर मालवा जगदीश पाटीदार, जिला कार्यालय मंत्री, भारतीय किसान संघ, जिला आगर मालवा प्रमोद जोशी, जिला कोषाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, जिला आगर मालवा राघुसिंह चौहान, जिला मंत्री, भारतीय किसान संघ, जिला आगर मालवा

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live