गांजा तस्करों पर लालबर्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही….।
Big action by Lalbarra police against ganja smugglers…. व्यावसायिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर युवक को किया गिरफ्तार दुसरा फरार। बालाघाट। पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डाबर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री विनोद मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देश के पालन में जिले के समस्त अनुभागों में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।बालाघाट पुलिस को परसवाड़ा तथा वारासिवनी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी तारतम्य में दिनांक 28/02/2024 की दरमियानी रात को थाना लालबर्रा में पदस्थ उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की परसवाड़ा निवासी मोहित चतुर्वेदी एवं प्रेम परते द्वारा अत्यधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रामपायली वारासिवनी क्षेत्र से परसवाड़ा की ओर ले जाया जा रहा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा ग्राम बकोड़ा में नाकेबंदी की गई पुलिस की नाकेबंदी देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसके बाद एक आरोपी प्रेम परते निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा मौके से भागने में सफल रहा किंतु पुलिस पुलिस द्वारा मौके पर मोहित चतुर्वेदी निवास शेरपार परसवाड़ा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25.682 किलो ग्राम कीमत लगभग (दो लाख पचास हजार रुपए) जप्त किया गया पुलिस द्वारा मौका स्थल पर विधिनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहित चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय संतोष चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया मोहित चतुर्वेदी एवं फरार आरोपी प्रेम परते के विरुद्ध थाना लालबर्रा में अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 8,20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त सामग्री एवं गिरफ्तार आरोपी गणवही वही जप्त सामग्री एवं गिरफ्तार आरोपीगण में मोहित चतुर्वेदी पिता संतोष चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा अपराध क्रमांक 173/2022 धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट थाना परसवाड़ा वहीं अपराध क्रमांक 269/2022 धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नवेगांव ग्रामीण जब्त सामग्री 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 2.50,000 रुपए, मोटरसाइकिल बजाज पल्सर कीमत अस्सी हजार रुपए, एक वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत पैंतीस हजार रुपए नगदी 1280 रुपए इस प्रकार तीन लाख पैंसठ हजार रुपए जब्त किया गया है।