LATEST NEWS

गांजा तस्करों पर लालबर्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही….।

Big action by Lalbarra police against ganja smugglers…. व्यावसायिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर युवक को किया गिरफ्तार दुसरा फरार। बालाघाट। पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डाबर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री विनोद मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देश के पालन में जिले के समस्त अनुभागों में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।बालाघाट पुलिस को परसवाड़ा तथा वारासिवनी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी तारतम्य में दिनांक 28/02/2024 की दरमियानी रात को थाना लालबर्रा में पदस्थ उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की परसवाड़ा निवासी मोहित चतुर्वेदी एवं प्रेम परते द्वारा अत्यधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रामपायली वारासिवनी क्षेत्र से परसवाड़ा की ओर ले जाया जा रहा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा ग्राम बकोड़ा में नाकेबंदी की गई पुलिस की नाकेबंदी देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसके बाद एक आरोपी प्रेम परते निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा मौके से भागने में सफल रहा किंतु पुलिस पुलिस द्वारा मौके पर मोहित चतुर्वेदी निवास शेरपार परसवाड़ा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25.682 किलो ग्राम कीमत लगभग (दो लाख पचास हजार रुपए) जप्त किया गया पुलिस द्वारा मौका स्थल पर विधिनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहित चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय संतोष चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया मोहित चतुर्वेदी एवं फरार आरोपी प्रेम परते के विरुद्ध थाना लालबर्रा में अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 8,20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त सामग्री एवं गिरफ्तार आरोपी गणवही वही जप्त सामग्री एवं गिरफ्तार आरोपीगण में मोहित चतुर्वेदी पिता संतोष चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा अपराध क्रमांक 173/2022 धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट थाना परसवाड़ा वहीं अपराध क्रमांक 269/2022 धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नवेगांव ग्रामीण जब्त सामग्री 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 2.50,000 रुपए, मोटरसाइकिल बजाज पल्सर कीमत अस्सी हजार रुपए, एक वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत पैंतीस हजार रुपए नगदी 1280 रुपए इस प्रकार तीन लाख पैंसठ हजार रुपए जब्त किया गया है।

सांभर के शिकार के तीन आरोपी गिरफ्तार

Three accused of hunting Sambhar arrested बालाघाट। कान्हा टाईगर रिजर्व के समनापुर बफरजोन अंतर्गत अकलपुर वृत्त के सरईपतेरा भाग-1 बीट कक्ष क्रमांक 203 वनक्षेत्र में सांभर के शिकार की खबर वन अमले को 18 फरवरी को मिली थी। जिसके बाद कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एस.के. सिंह के मागर््दर्शन में कान्हा टाईगर रिजर्व और वन परिक्षेत्र रेंगाखार की टीम की संयुक्त कार्यवाही में सांभर का अवैध शिकार में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांभर के शिकार के बाद कान्हा टाईगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री सिंह के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र रेंगाखार, वन परिक्षेत्र समनापुर बफरजोन, वन परिक्षेत्र खापा बफरजोन और कान्हा की डॉग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से कड़ी मेहनत के बाद सहायक संचालक मलाजखंड अजय ठाकुर एवं रेंगागार परिक्षेत्र अधिकारी विजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में तीन आरोपियों छत्तीसगढ़ के सरईपतेरा निवासी 35 वर्षीय प्रभुसिंह धुर्वे पिता कुमानसिंह धुर्वे, 44 वर्षीय सोनसिंह धुर्वे पिता मोहरसिंह धुर्वे, बालाघाट जिले के बिरसा अंतर्गत अकलपुर निवासी 50 वर्षीय घासीराम पिता बिगारी परते को गिरफ्तार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से वनविभाग की टीम ने सांभर का मांस, चमड़ा, श्रृंगाभ, मोटर सायकिल, कुल्हाड़ी और छुरी जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 की उपधारा 16(क), धारा 9, 39, 50, 51 और 52 के तहत अवन अपराध कायम कर बैहर न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही मे खापा बफर रेंजर श्रीमती संध्या देशकर, समनापुर बफर परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती सीता जमरा, परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार यादव, वनरक्षक नरोत्तमसिंह मेरावी, घनश्याम सैयाम, टहेलसिंह मानेश्वर, कान्हा टाईगर रिजर्व डॉग स्क्वायड टीम के सदस्य भागीरथ ककोड़िया एवं डॉग स्टार्म ने आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका निभाई।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केन्द्रवार 10-10 सीएचओ की तैनाती की जाएगी।

Center wise 10-10 CHOs will be deployed for making Ayushman cards. विशेष पिछड़ी जाति के सभी पात्र किसानों के केसीसी बनाने में मिली सफलता स्‍वीकृत वनाधिकार पट्टों के किसानों के भी केसीसी बनाये जायेंगे बालाघाट । विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्‍याय महाअभियान (पीएम जन-मन) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले की बैगा जनजाति के समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास करते हुये कुल 260 बसाहटों में जन कल्‍याणकारी योजनाओं के साथ-साथ आधारभूत व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जा रही है। गुरुवार को कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पीएम जन-मन योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुष्‍मान कार्ड बनाने मे आ रही समस्‍या को देखते हुये निर्देश दिये कि जनपद सीईओ अब केंद्रवार 10-10 सीएचओ की ड्यूटी आयुष्‍मान कार्ड बनाने लगायेंगे। सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री आरसी पटले ने बैठक में बताया कि बैगा जनजाति के 97 पात्र किसानों के केसीसी बनाने का लक्ष्‍य था वो पूर्ण कर लिया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने सीईओ श्री पटले सहित सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पीएम जन-मन योजना में जितने भी बैगा जनजाति के पात्र नागरिकों को वनाधिकार पट्टे प्रदान किये जायेंगे उन्‍हें विशेष रूप से केसीसी भी प्रदाय किया जाना है। एसडीएम इस संबंध में उपखंड स्‍तरीय समिति में वनाधिकार पट्टों का निर्धारण कर जिला स्‍तरीय समिति के पास शीघ्रता से भेजे। बैठक में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एडीएम श्री ओपी सनोडिया, एसी ट्राइबल श्री पीएन चतुर्वेदी, डीएसओ ज्‍योति बघेल सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पलायन कर गये नागरिकों के मोबाईल नम्‍बरों पर सम्‍पर्क करे राशन कार्ड सहित आधार कार्ड बनाने की समीक्षा के दौरान विभिन्‍न विभागों व जनपद सीईओ द्वारा जानकारी दी गई कि कई नागरिक पलायन कर जाने से उनके आधार जाति और संबंधित व्‍यक्ति का राशन कार्ड या पात्रता पर्ची बनाने में समस्‍या आ रही है। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिये कि ऐसे व्‍यक्तियों के मोबाईल न. तलाश करे और उनसे सम्‍पर्क कर आधार, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्‍मान कार्ड तथा राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कराये। जिले में बैगा जनजाति की 260 बसाहटों में 31033 नागरिकों में से 1747 के आधार कार्ड बनने है जिसमें से अब तक 959 आधार कार्ड बनाये जा चुके है। इसी तरह 1478 के जाति प्रमाण पत्र में से पीएम जन-मन अभियान के दौरान 878 के जातिप्रमाण पत्र बनाये गये है। आयुष्‍मान कार्ड की बात की जाये तो कुल 3683 के आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने थे जिसमें गुरुवार तक अभियान के दौरान 1348 के कार्ड बनाये गये है। इसके अलावा 381 नागरिकों के राशन कार्ड बनाने के मामले में गुरुवार तक 179 के कार्ड बनाये जा चुके है।

बालाघाट जिले में 1 जनवरी 2024 तक समर्थन मूल्य पर 2590207.07 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है।

 बालाघाट प्रदेश के सर्वाधिक धान उत्पादक एवं धान का कटोरा कहे जाने वाले बालाघाट जिले में 1 जनवरी 2024 तक समर्थन मूल्य पर 2590207.07 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है। खरीदी गई धान का मूल्य 565 करोड़ 44 लाख रुपये आका गया है। आनंद ताम्रकार  बालाघाट । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्री आर सी पटले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष धान उपार्जन किये जाने हेतु 117596 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिसके तारतम्य में 86501 स्लॉट बुक किये जा चुके है।  इस प्रकार अब तक 51994 किसानों ने अपनी धान की उपज बिक्री की है। धान खरीदी का क्रम निरंतर जारी है। खरीदी केन्द्रों से धान का परिवहन भी त्वरित गति से किया जा रहा है। इस वर्ष की गई व्यवस्था के अनुसार खरीदी केंद्र से ही कस्टम मिलिंग किये जाने हेतु अनुबंधित राईस मिलर्स को सीधे धान का परिवहन किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली धान जिले के अनुबंधित राईस मिलर्स को दी जा रही है साथ ही प्रदेश के हरदा सीहोर धार भोपाल सहित अनेक जिलों से अनुबंधित राईस मिलर्स को बालाघाट जिले से धान कस्टम मिंलिग के लिये प्रदाय की जा रही है इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी श्री हिरेन्द्र रघुवंशी ने अवगत कराया की अब तक 1 लाख 15 हजार मैट्रिक टन धान का अनुबंध बालाघाट जिले के बाहर अन्य जिलों के राईस मिलों ने करवाया है जिन्हे धान प्रदाय की जायेगी। बालाघाट जिला राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र भगत ने बालाघाट जिले नवनिर्वाचित विधायकों सहित विपणन संघ के जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर बालाघाट जिले से बाहर अन्य जिलों के राईस मिलर्स को धान प्रदाय किये जाने के निर्णय को असंगत बताते हुये कहा है की इसके कारण जिले के राईस मिलर्स के सामने जिविका का संकट उत्पन्न हो जायेगा। उन्होने अवगत कराया के जिले के लगभग 110 राईस मिलर्स शासकीय धान मिलिंग पर निर्भर है वर्तमान में विपणन संघ द्वारा खरीदी केन्द्रों से खरीदी गई धान सीधे रायसेन धार एवं अन्य जिलों के मिलर्स को भेजी जा रही है। जबकी बालाघाट जिले में स्थित केप और गोदाम अभी भी खाली है और जिले के राईस मिलर्स उपार्जन केंद्र से  धान को उठाव कर त्वरित गति से चावल मिलिंग कर रहे है  धान की मिलिंग कर चावल जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 नियत की गई है इन परिस्थितियों के आधार पर बालाघाट जिले के राईस मिलर्स से खरीदी गई धान की मिलिंग उनकी क्षमता के अनुरूप करवाया जाये ताकी राईस मिलर्स और उनके उद्योग से जुड़े श्रमिकों को रोजगार सुलभ हो सके। उन्होने पत्र में यह भी उल्लेख किया है की शासन की मिलिंग नीति के अनुसार जिस जिले में धान का उत्पादन नहीं होता उस जिले से करीबी जिले के धान उत्पादक जिलों से धान की आपूर्ति की जायेगी। बालाघाट जिले से 700 किलोमीटर दूर स्थित जिलों में धान भेजने पर परिवहन व्यय का अतिरिक्त भार शासकीय खजाने पर पड़ेगा अतएव बालाघाट जिले के राईस मिलर्स के हित में उचित निर्णय लिया जाये और जिले के बाहर धान भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाये।

रेत उत्खनन में पर्यावरण बचाव के लिए विधायक व अधिकारी एक मत

पंचायतों को 10 घनमीटर रेत के उपयोग का अधिकार रहेगा एसडीएम की निगरानी में होगा खदानों/ घाटों का सीमांकन रेत उत्खनन में पर्यावरण बचाव के लिए विधायक एक मत बालाघाट। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विधायकों व अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई हुई। बैठक में रेत उत्खनन, भंडारण, परिवहन और रेत उत्खनन से होने वाले नुकसानों को रोकने जैसे गंभीर विषयों पर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान ऐसे जनहितैषी मसलों पर मौजूद सभी विधायकों में अपनी सहमति जताई गई। विस्तृत चर्चा के बाद कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सम्बंधित विभागों जैसे- पंचायत,खनिज, राजस्व, पुलिस और परिवहन विभागों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगातार पीएम आवास, स्कूल निर्माण, पुल पुलिया, सीसी रोड जैसे आने कार्य प्रचलित है। इन निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के लिए पंचायतों को ही 10 घनमीटर तक रेत का उपयोग करने के निर्देश दिए है। इस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति भी जताई थी। वहीं रेत का उत्खनन उचित स्थानों से ही निर्धारित समय सीमा में ही हो इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि खदानों व घाटों का सीमांकन किया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए समय सीमा एक सप्ताह निर्धारित की गई है। साथ ही टॉस्क फोर्स में अब वह विभाग को भी शामिल किया जाएगा। रेत या अन्य संसाधन परिवहन के करते समय सावधानी बरतनी होगी। कोई भी डंपर या वाहन अत्यधिक स्पीड या मोटर अधिनियम का उल्लंघन करते पाया गया तो कठोर वैधानिक कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी। साथ ही परिवहन व पुलिस व राजस्व अधिकारियों से कहा कि कही भी चक्का जाम न हो और अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बंद न हो। जिससे लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन न हो ऐसा अगर किसी के द्वारा होता है तो कड़ी कार्यवाही करने को भी कहा गया है। एसपी श्री समीर सौरभ ने सीमांकन मामले में कहा कि घाटों व खदानों के सीमांकन के दौरान सम्बंधित थाना प्रभारी बल के साथ उपस्थित रहेंगे। विधायकों ने रखे अपने अपने बिंदु कलेक्टर सभागृह में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे, कटंगी विधायक गौरव पारधी, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, परसवाड़ा विधायक मधुभगत सभी ने अपने अपने विचार प्रशासन के समक्ष रेत के अवैध उत्खनन को लेकर एक रायसुमारी के लिए अपना पक्ष रखते हुये सभी अधिकारियों के बीच अपनी बात कहीं। सभी विधायकों ने इसमें मिट्टी, मुरुम की अवैध ट्रेक्टयर व घाटों की जानकारी मांगी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भंडारण भी टाइम लिमिट करवाये। जिले के बाहर रेत न जाये। विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुये रायल्टी में 500 रुपये कम किये जाये। खदानों का सीमांकन कराये जाने के लिए मत रखें। भंडारण की जगह चिन्हांनकित करके मापदंडो के आधार पर भंडारण किया जाये जिलों में जो सभी खदानों का भौतिक सत्यांपन कराया जाये। वहीं प्रशासन को सख्ती बरतते हुये अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास करना जरूरी है। ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से निकाली गई रेत पाये जाने पर कार्यवाही वहीं ठेकेदारों के अंडर में काम करने वाले लोगो का वेरिफिकेशन करवाकर आईडेंडी प्रोवाइड करवाने का विचार रखें। जिले की उन नदियों को चिन्हित किया जाये जहां पर रेत के टीले के कारण नदियॉ अपनी दिशा बदल रही हो उन्हें चिन्हित कर वहां से रेत निकाला जाये ताकि नदियॉ अपनी दिशा न बदले। बैठक में एडीएम श्री ओपी सनोडिया, एएसपी विजय डावर, खनिज अधिकारी श्री आरके खातरकर, परिवहन अधिकारी अनिमेष गढपाले व एसडीएम राहुल नायक सहित अन्य एसडीएम एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

धान खरीदी केंद्रों का विधायक विवेक विक्की पटेल ने किया निरिक्षण

MLA Vivek Vicky Patel inspected Singodi and Kharkhari paddy procurement centres. अधिकारियो से कहा नही होनी चाहिए किसानो को कोई परेशानी बालाघाट। जिले सहित वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य में धान खरीदी जोर-शोर से हो रही हैँ लेकिन धान के परिवहन का मामला गहरा गया हैँ खरीदी केंद्रों से धान का परिवहन नही हो पा रहा हैँ जिसके चलते खरीदी केंद्रों पर धान के भंडारण की समस्या बनी हुई हैँ जिसकी शिकायत किसानो द्वारा लगातार विधायक विवेक विक्की को मिल रही थीं जिसके बाद वारासिवनी-खैरलाँजी क्षेत्र जे विधायक विवेक विक्की पटेल ने ग्राम पंचायत सिंगोड़ी और खरख़डी में बने धान खरीदी केंद्र का औचक निरिक्षण किया उन्होंने निर्धारित लक्ष्य और अब तक हुई खरीदी की जानकारी लिया साथ भी स्टाक रजिस्टर भी देखा केंद्र प्रभारी से बोरे आदि उपलब्धता की जानकारी ली उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया की किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानिया का सामना ना करने पड़े किसानो की धान को इमानदारी से तौलेविधायक विवेक विक्की ने खरीदी केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया की इस समय मौसम में बदलाव हो रहा हैँ जिसके चलते बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा हैँ मौसम खराब होने के पहले ही धान सुरक्षित रखवा ले वही किसानो को किसी भी प्रकार से कोई समस्या नही आनी चाहिए वही किसानो की धान को सही तरिके से तौल कर बोरे में भर कर रखे वही पटेल ने बोरे के बारे में जानकारी पूछने पर अधिकारियो ने कहा की कोई कमी नही हैँ सरकार किसानो से 3100 रूपये क्विंटल खरीदे धानविधायक पटेल ने कहा चुनाव के पूर्व सरकार ने किसानो से वादा किया था को हम किसानो की धान को 3100 रूपये प्रतिकीवीटल खरीदेंगे मगर भाजपा की सरकार बनने के बाद भी अपने वादे को पूरा नही कर रही हैँ सरकार 3100 रूपये प्रति क्विटल धान किसानो से खरीदे अच्छी फ़सल होने के बाद भी सरकार किसानो के बारे में नही सोच रही हैँ सरकार ना ही किसानो का कर्ज खत्म कर रही हैँ और ना ही अपने वादे को पूरा कर रही हैँ

योजनाओं के पूर्ण नही होने पर इंजीनियरों को जारी होंगे नोटिस

Engineers will be issued notice if plans are not completed बिरसा क्षेत्र के मानेगांव की नल जल योजना की जांच के निर्देश जल जीवन मिशन कार्यो की हुई समीक्षा बालाघाट । कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जनपद बिरसा के सीईओ ने जानकारी में कहा कि कचनारी में योजना का पाइप फटने के कारण सप्लाई बंद है। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने बैठक में सभी सीईओ और तहसील की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिए कि जिस भी योजना का कार्य अपूर्ण है उन सभी इंजीनियरों को नोटिस जारी करे। इसके अलावा बिरसा क्षेत्र के मानेगांव जल जीवन मिशन योजना की जांच करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा किरनापुर क्षेत्र की 22 योजनाओं में सिर्फ 3 पूर्ण होने पर जनपद सीईओ को सभी योजनाओं के सभी कार्यो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक की जानकारी देने के बावजूद बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर मोहगांव खुर्द के ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए है। बैठक के प्रारम्भ में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अमले द्वारा जल वितरण के कार्यो का सत्यापन कार्य कराया गया। जिसमें कई योजनाओं में जल वितरण प्रावधान के अनुसार नही मिलने की जानकारी पीएचई विभाग के अमले के सामने रखी। जल के संबंध में स्कूल एवं आंगनवाड़ी की शिकायतों के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अवगत कराया जा रहा है। इस मामलें में जनपद सीईओ बैहर ने बताया कि मेंडकी चारटोला में समस्या नही है, योजना पूर्ण है लेकिन अब तक हस्तांतरित नही की गई है। आंगनवाड़ी की जानकारी नही है। बैठक में तहसीलवार योजना संबंधी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा योजना संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बिरसा के ग्राम कचनारी जिपं सीईओ द्वारा जानकारी दी गई कि सप्लाई बंद है। पाईप फटने की वजह से सप्लाई बंद है। कलेक्टर द्वारा तहसीलों के जिन ग्रामों में योजना संबंधी कार्य अपूर्ण होने पर इंजीनीयरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जहां पर कार्य अधूरे है वहां जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। वहीं बिरसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानेगांव में योजना संबंधी कार्यों की जांच करने के निर्देश दिये गए। एपी कंस्ट्रकक्शन मुरैना को टर्मिनेट करने के निर्देश भी दिये गए। सिवनीकला में कार्य कर रहे ब्रजेश कंस्ट्रकक्शन को पाईप लाइन एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। जिन स्थानों पर बोर किया जा रहा है उन स्थानों की मिट्टी जांच कर पक्के बोर कराने के निर्देश दिये गए। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने जिपं सीईओ श्री रणदा से कहा कि जिन ग्रामों में योजना संबंधी कार्य अधूरे है उनकी जांच विस्तार से करते हुए अवगत कराया जाए। साथ ही जनपद स्तर पर स्वयं कार्यों की समीक्षा भी करें। इस दौरान पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री एसएम बीएल उइके, एसडीओ पीएचई धीरेंद्र कुमार शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।

उपार्जन संबंधी अनियमितताओं पर, देर रात निगरानी पर निकला अमला, धान चोरी पकड़ी.

Late-night surveillance was initiated on irregularities related to procurement, leading to the apprehension of rice thieves उपार्जन संबंधी अनियमितताओं पर, देर रात निगरानी पर निकला अमला बालाघाट। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में धान उपार्जन सम्बन्धी सूचना के आधार पर जांच कर धान चोरी का खुलासा किया गया है। खाद्य निरीक्षक श्री सुनील किरार ने बताया कि बुधवार देर शाम को धान परिवहन में चोरी की सूचना सामने आयी थी। सूचना के आधार पर एसडीएम वारासिवनी सुश्री कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और मंडी अमले ने मौका स्थल पर पहुँच कर जाँच की। जांच में पाया गया कि विपणन संघ बालाघाट से अनुबंधित परिवहनकर्ता कामाख्या इंटरप्राइजेज द्वारा वारासिवनी सेक्टर एवं मेसर्स राजेश अग्रवाल द्वारा सेक्टर किरनापुर, लांजी का शासकीय धान परिवहन का कार्य किया जाता है। परिवहनकर्ताओं द्वारा शासकीय धान के परिवहन में अनियमितता पायी गई। मौके पर प्रकरण तैयार किया गया। इस जांच के बाद 14 बोरी धान को उपार्जन केंद्र प्रभारी खापा की अभिरक्षा में दिया गया। परिवहन के दौरान सड़क के किनारे फेंक जाते थे जांच के दौरान सूचना के आधार पर दल ने मौके पर सड़क के किनारे झाड़ियो एवं खेतो में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023- 24 के स्टेंसिल लगे धान से भरे बारदाने पाये। बारदानो में नीले रंग के धागे से सिलाई एवं उपार्जन केन्द्रों की पर्चिया लगी पायी गयी, जिसमे 2 बोरिया उपार्जन केंद्र बोरगांव किन्ही (किरनापुर), 6 बोरिया उपार्जन केंद्र गर्रा (वारासिवनी), 6 बोरिया उपार्जन केंद्र मिरिया (लांजी) की पायी गयी। मौके पर उपार्जन केन्द्रों से संपर्क करने पर पाया गया कि उपार्जन केन्द्र बोरगांव ( किन्ही ), मिरिया, गर्रा की धान परिवहन की मैपिंग खापा कैप से की गयी थी। उपार्जन केन्द्रों से धान लोड कर ट्रक खापा कैप गये थे। इसी तरह यहां भी ऐसे ही काम पाया गया बोरगांव, किन्ही व गर्रा की तरह ही ठीक ऐसा ही मामला मेहंदीवाडा स्थित लक्ष्मी राइस उद्योग की जांच पर पाया गया जिसमें राइस मिल के परिसर में खाली धान के लगभग 175 बारदाने रखे पाये गये। मौके पर बारदानो की जांच करने पर खाली बारदानो में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के स्टेंसिल लगे, नीले रंग के धागे की सिलाई के अवशेष एवं उपार्जन केन्द्र बहेगाँव (लालबर्रा) की पर्चिया लगी पायी गयी। जांच में पाया गया कि लक्ष्मी राइस उद्योग के द्वारा कस्टम राइस मिलिंग हेतु खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केंद्र पिंडकेपार एवं झालीवाडा की धान का उठाव कर मिलिंग करने के लिए विपणन संघ बालाघाट से अनुबंध किया गया था। जिसके अनुसार मिलिंग कर चावल जमा कर दिया गया है, मौके पर लक्ष्मी राइस उद्योग संचालक से उपार्जन केन्द्र बहेगाँव (लालबर्रा) की पर्चियॉ व खाली बारदानो के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया गया। मौके पर बारदानो को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण तैयार किया गया। वहीं उपार्जन केंद्र बिनोरा, किरनापुर, बडगांव एवं वारा का निरिक्षण करने पर पाया गया कि किसानो द्वारा स्वयं बारदानो में धान भरी जा रही थी। किसानो द्वारा मौके पर बताया गया कि उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में हम्मालो की व्यवस्था उपार्जन केन्द्रों द्वारा नही की गयी है मौके पर बारदानो में लगी पर्चियों में किसान कोड अंकित नही पाया गया। इस अनियमितताओ के कारण मौके पर पंचनामा बनकर केंद्र प्रभारियो के विरूद्ध प्रकरण तैयार किया गया, और तुरंत ही सर्वेयर को निर्देशित किया गया कि वे किसानो से एफएक्यू धान की खरीदी करे एवं गुणवत्ता युक्त धान के संबंध में किसानो को अवगत कराये। उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं वेअरहाउस को निर्देशित किया गया कि किसानो से खरीदी के पश्चात हैंडलिंग चालान, स्वीकृति पत्रक समय सीमा में बनाये जाये जिससे किसानो को भुगतान किया जा सके। जांच दल में ये थे शामिल एसडीएम ठाकुर द्वारा गठित संयुक्त जांच दल में नायब तहसीलदार वारासिवनी श्रीमती मंजुलता महोबिया, थाना प्रभारी वारासिवनी श्री शंकरलाल चौहान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वारासिवनी श्री सुनील किरार, मंडी उपनिरीक्षक एवं श्री मनोज पटले द्वारा मेहंदीवाडा से खापा मार्ग में जांच की गयी।

सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए निशुल्क होगा मंगल भवन.

Mangal Bhawan is available for Social and Family functions free of cost. सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए निशुल्क होगा मंगल भवन, गढ़वाल समाज मंडल स्‍तरीय बैठक संपन्‍न विशेष संवाददाता, सहारा समाचार, बालाघाट।बालाघाट ! लालबर्रा । बड़ी पनबिहरी स्थित गढ़वाल समाज मंगल भवन अब प्रत्‍येक समाज के सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए नि:शुल्‍क उपलब्‍ध होगा। यह निर्णय अखिल भारतीय गढ़वाल समाज मंडल पांढ़रवानी (लालबर्रा) की रविवार को आयोजित तृतीय आमवार्षिक बैठक में सर्वसम्‍मति से लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी समाज के व्‍यक्ति को यदि अपने पारिवारिक समारोह जैसे जन्‍मदिन, बारसा, मंगनी, विवाह, तेरहवीं आदि कार्यों के लिए सामाजिक भवन की आवश्‍यकता होती है तो उन्‍हें भवन नि:शुल्‍क प्रदान किया जाएगा, यहां तक कि बिजली-पानी आदि की राशि भी नहीं ली जाएगी। अपना कार्य संपन्‍न करने के उपरान्‍त वह व्‍यक्ति स्‍वेच्‍छा से जो भी राशि समाज को समर्पित करेगा, वह स्‍वीकार कर ली जाएगी और इस राशि का उपयोग भवन के रखरखाव आदि में खर्च किया जाएगा। उक्‍त जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए पाम्‍पलेट छपवाकर घर-घर एवं दुकान-दुकान में बांटना भी निश्चित किया गया है। बैठक में उक्‍त निर्णय के अलावा मंडल के अब तक के आयव्‍यय का ब्‍यौरा मंडल सचिव शरद धानेश्‍वर द्वारा प्रस्‍तुत किया गया। अन्‍य निर्णयों में मंडल अन्‍तर्गत गांवों से दस रुपए मासिक शुल्‍क नियमित रुप से लेना सुनिश्‍चत किया गया। श्री गजानंद महिला मंडल अमोली की अध्‍यक्ष श्रीमती हेमलता नवीन धानेश्‍वर एवं उपस्थित कार्यकारिणी सदस्‍यों ने श्री हरिशंकर बनवारी जनपद सदस्‍य को महासभा अध्‍यक्ष के पद पर मनोनीत करने के लिए महासभा के नाम एक निवेदन पत्र मंडल की बैठक में प्रस्‍तुत किया, जिसे स्‍वीकार किया गया और यह पत्र मंडल की संस्‍तुति सहित कार्यवाहक महासभा अध्‍यक्ष को भेजने का निर्णय भी सर्वसम्‍मति से लिया गया। तथा 31 दिसंबर को सिवनी के राशि लांन में आयोजित अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा युवक युवती परिचय सम्मेलन में भी भाग लेने कि बात कही गई बैठक में आकाश नागेश्‍वर मंडल मिडिया प्रभारी, चन्द्रकुमार ब्रम्हें मंडल उपाध्यक्ष, विनय हरिद्वाज विशेष सलाहकार, राकेश नागेश्वर (पिन्टू भैया), संतोष ब्रम्‍हे मंडल कोषाध्यक्ष, नारायणप्रसाद बनवाले, शीतलप्रसाद हरिद्वाज, अंकित हरिद्वाज, मनोज गोयल, राहुल गोयल, छवि नागेश्‍वर, अलोक बनवाले, तुलसीदास ब्रम्‍हे, शैलेन्‍द्र गुनेश्‍वर, बेनीराम बनवाले, बसंत ब्रम्‍हे, संतोष नागवंशी, गोलू ब्रम्हें,प्रमिला हरिद्वाज, हेमलता धानेश्‍वर, मीना कुरमजी उपाध्यक्ष , सुनीता धानेश्‍वर, रोहित नागवंशी, शांतिबाई सिलेकर, सुनीता हरिद्वाज मंडल उपाध्यक्ष, बबीता ब्रम्‍हे, दीपा धानेश्‍वर, पुष्‍पलता भारद्वाज, राजकुमारी हरिन्‍द्रवार, सचिन चावले मंडल सहसचिव सहित मंडल अध्‍यक्ष अनिल ब्रम्‍हे एवं सचिव शरद धानेश्‍वर एवं अन्‍य कार्यकारिणी सदस्‍य उपस्थित रहे।

शिक्षा में विभाग में शासकीय राशि का भारी मात्रा में गबन, 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, जांच जारी.

Embezzlement of amount of government funds in the Education Department, cases filed against 15 individuals, investigation underway. बालाघाट, में शिक्षा विभाग में लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बालाघाट। जिला शिक्षा में विभाग में शासकीय राशि का भारी मात्रा में गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय ने कोतवाली थाना पहुंचकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उक्त मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किया है।2018 से 2019 तक हुआ गोलमालकोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि, 29 सितंबर 2018 से 19 दिसंबर 2023 के बीच उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट कार्यालय के प्राचार्य सहायक ग्रेड 3 दुर्गेश कुमार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शासकीय दस्तावेजों में कूटरचित कर धोखाधड़ी पूर्वक राशि निकाली गई और इस राशि को करीब 15 शासकीय और अशासकीय व्यक्तियों के खातों में बालाघाट के कोषालय के माध्यम से भुगतान कराया गया है। इनके विरुद्ध किया अपराध दर्जशिकायत मिलने के बाद लिखित शिकायत के आधार पर बालाघाट उत्कृष्ट विद्यालय के बीओ कार्यालय के प्राचार्य दुर्गेश कुमार, अंबेश, लक्ष्मी, देवी चरण पटले, परेश कुंभारे, मुकेश डिब्बे, शैलेंद्र खरखटे, अभिषेक शुक्ला, अबीर खटोले, सुरेश, तीरेश कुमार अग्रवाल, भक्ति दोहरे, कल्याणी, नरेश फुंदे, और रूपाली वामनकर के विरुद्ध कोतवाली थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 420,467,468,471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। इनका कहना कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने से संबंधित कार्रवाई के लिए कलेक्टर महोदय से आदेश प्राप्त होने पर उक्त मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसकी विवेचना की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -अश्विनी कुमार उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर 15 लोगों के विरुद्ध शासकीय राशि 86 लाख 44 हजार 323 रुपये गबन किए जाने के संबंध में धोखाधड़ी की संबंधित धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है, मामले की विवेचना की जा रही है। -प्रकाश वास्कले, निरीक्षक, कोतवाली.

केन्द्रीय विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. विद्यालय संगठन के स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ।

The 60th anniversary of the establishment of the Kendriya Vidyalaya organization was celebrated with enthusiasm in central schools. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Balaghat.बालाघाट। केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट और मलाजखंड में विद्यालय संगठन के स्थापना की 60 वी वर्षगाँठ हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गई। अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय विद्यालय पर आधारित समूह गान प्रस्तुत किया। वहीं संभाग स्‍तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर चुके छात्र मोक्ष जैतवार ने एकल अभिनय के माध्यम से शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पर केन्द्रित लघु नाटिका प्रस्तुत किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री मधुलिका रुथ डोलारे ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्ष 1963 में 15 दिसंबर को ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना हुई थी, वर्तमान में देश में लगभग 1256 केन्द्रीय विद्यालय संचालित हैं जिसमे लगभग 50 हज़ार शिक्षक कार्यरत हैं। इनके आलावा 3 केन्द्रीय विद्यालय विदेशों में भी संचालित हैं जो कि मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में हैं। इसके पश्चात संस्था के प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए सर्टिफिकेट और मैडल प्रदान किये गए जिसमे फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के लिए धान्या कावडे प्रथम, तृप्ति डोरस द्वितीय, वृष्टि मरावी तथा यामिनी ठाकुर तृतीय, फिट इंडिया के अंतर्गत ही आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के लिए देव जैन प्रथम, सानवी जैसवाल द्वितीय, खुशी पुंडे और सरन्या गोइलकर तृतीय शामिल रहे। मतदाता जागरूकता अभियान में वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये प्रिया घोरमारे और गरिमा धुर्वे को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। साथ ही नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2023 में क्षेत्रीय स्तर पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं मनस्वी गौतम और सुहानी चौधरी को भी प्रमाणपत्र वितरित किये गए। हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों क्षितिज पवार, अहद खान और अन्वेष लिल्हारे को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया इनमे से अन्वेष लिल्हारे का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ है। अंत में प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बच्चों और शिक्षकों को सतत अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए शपथ दिलवाई गयी तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन का ध्‍वजारोहण किया गया। केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड में भी मनाया स्‍थापना दिवस केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60वें स्थापना दिवस पर खेलकूद उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय गीत भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय में खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि श्री केवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन एक कल्पवृक्ष है जिसकी हम शाखाएँ है। उन्‍होंने अपना सर्वोत्तम योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया और विद्यालय के छात्रों को जीवन में अनुशासन एवं जिम्मेदारियों का महत्त्व समझाते हुए लक्ष्य निर्धारण कर उसे प्राप्त करने के प्रति मार्गदर्शित भी किया। सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर.

Significant action taken in the Naxal-affected area of Balaghat, a reward of 14 lakhs announced for the apprehension of a Naxalite. सूपखार के जंगल में हुई मुठभेड़, माओवादियों का एरिया कमेटी मेंबर था मड़काम हिड़मा उर्फ चैतु मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में था सक्रिय भोपाल, 14 दिसंबर 2023/ मध्यप्रदेश पुलिस की हॉकफोर्स को एक और बड़ी सफलता मिली है। हॉकफोर्स ने आसूचना आधारित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 दिसंबर को 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली मड़काम हिड्मा उर्फ चैतु (लगभग 32-33 वर्ष) निवासी ग्राम पोमरा, थाना मिरतुर, जिला बीजापुर (छत्तीगढ़) को मार गिराया है। यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार के खमकोदादर वन क्षेत्र में हुई। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में था सक्रिय :- हिड़मा, माओवादियों के एमएमसी (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन की जीआरबी (गोंदिया, राजनांदगांव, बालाघाट) डिविजन के एसजेडसीएम (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) राजेश उर्फ दामा का विश्वस्त सहयोगी था। हिड़मा पूर्व में माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी की चेतना नाट्य मंच तथा प्लाटून का सदस्य रहा है। वह पुलिस बल पर हमले की विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा है। माओवाद के विस्तार हेतु इसे दो वर्ष पूर्व एमएमसी जोन में भेजे जाने की सूचनाएं आत्मसमर्पित नक्सलियों से पूछताछ में संज्ञान में आई हैं। मृतक के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों की विस्तृत जानकारी बस्तर के विभिन्न जिलों से प्राप्त की जा रही हैं। वहीं, मृतक नक्सली हिड़मा का भाई सीतु मड़काम उर्फ सीतु मुचाकी माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय प्लाटून नंबर 13 का डिप्‍टी कमांडर है। इस साल तीसरी बड़ी कार्रवाई :- मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों के तहत वर्ष 2023 में तीन बड़ी कार्रवाई की गई हैं। इन कार्रवाइयों में हॉकफोर्स ने 2 महिला नक्सलियों सहित 4 हार्डकोर नक्सलियों को धराशायी किया है। इन सभी नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वर्ष 2023 के अप्रैल में हुई कदला मुठभेड़ में महिला नक्सली सरिता तथा सुनीता, कुंदुल-कोद्दापार जंगल क्षेत्र में सितंबर में हुई नक्सली कमलू को भी धराशायी किया जा चुका है। वहीं 14 दिसंबर को हॉकफोर्स ने हिड़मा को भी धराशायी कर दिया। बता दें कि अगस्त 2023 में मध्यप्रदेश पुलिस ने जबलपुर शहर से नार्थ बस्तर तथा आरकेबी डिविजन की मास संगठन का प्रभारी एसजेडसीएम अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव को उसकी पत्नी एसीएम रेमती के साथ गिरफ्तार किया। विगत 5 वर्षों में 17 नक्सली ढेर :- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में विगत 5 वर्षों में विभिन्न पुलिस नक्सल मुठभेड़ के दौरान 17 हार्डकोर नक्सली धराशायी किए जा चुके हैं। इनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 2.68 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वहीं विगत 5 वर्षों में 5 नक्सलियों ने आत्म समर्पण भी किया है। वर्ष 2022 में डीवीसी स्तर के दो नक्सलियों के साथ चार अन्य नक्सलियों को भी धराशायी किया गया तथा दो एके 47 राइफल भी जब्त की गई। नक्सलियों के विरुद्ध आक्रामक रणनीति अपनाई गई तथा आसूचना आधारित अभियानों द्वारा टांडा दलम के चार तथा दर्रेकसा दलम के दो, कुल 6 नक्सलियों को धराशायी कर ट्राइ जंक्शन क्षेत्र में नक्सलियों की कमर तोड़ दी गई। मध्यप्रदेश पुलिस के लगातार प्रयासों और अभियानों से नक्सली बैकफुट पर हैं। नक्सल उन्मूलन के लिए ये उठाए कदम :- क्रमांक-130/2023 आशीष शर्मा

राइस मिल में सत्यापन और चैक पोस्ट की निगरानी जैसे कार्यो में जुटा अमला.

Implementation of processes such as verification at the rice mill and monitoring of check posts. Special Correspondent Sahara Samachaar, Balaghat. बालाघाट। इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यो को लेकर संजीदगी से कार्य किये जा रहे है। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा लगातार समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों का असर फील्ड में भी दिखाई देने लगा है। राजस्व अधिकारियों के अलावा सम्बंधित विभागों का अमला खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में सक्रिय है। मंगलवार को कटंगी अनुभाग अंतर्गत सावंगी, नांदलेसरा, टेकारी, बोथवा, चिकमारा, मानेगांव, कटंगी केंद्रों में धान खरीदी कार्य तहसीलदार छवि पंत की निगरानी में प्रारम्भ कराया गया। वही उपार्जन के लिए दिए अन्य निर्देशों के पालन संलग्न है। कई खरीदी केंद्रों पर बड़ी संख्या में किसानों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रीगणेश किया गया। वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर ने अश्विन राइस मिल खैरलांजी में धान का भौतिक सत्यापन जैसी गतिविधियों के द्वारा निरीक्षण किया। वही तहसीलदार वंदना कुशराम ने धान के एफएक्यू की जानकारी प्राप्त करते हुए निरीक्षण किया। इस तरह राजस्व विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपार्जन कार्यो की निगरानी में सक्रिय है।

बालाघाट डाक मत पत्रों की शॉर्टिंग से उठा विवाद में कूदी आईएएस शैलवाला मार्टिन.

The controversy surrounding the shortlisting of postal ballots in Balaghat jumped with the entry of IAS Shailwala Martin. प्रमोटी आईएएस ने डायरेक्ट आईएएस पर साधा निशाना भोपाल। बालाघाट में समय से पहले की गई डाक मत पत्रों की शॉर्टिंग से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक प्रमोटी आईएएस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रमोट होकर आईएएस बनीं शैलबाला मार्टिन ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि छंटनी डाक मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में रखने के पहले की जाती है। स्ट्रांग रूम खुलने की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में ना होना गंभीर विषय है जो सीधी भर्ती के आईएएस अधिकारी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। मार्टिन के इस सवाल ने प्रमोटी और डायरेक्ट आईएएस के बीच चलने वाले कोल्डवॉर को भी हवा दे दी है। हालांकि इस पूरे मामले में चुनाव आयोग अब तक दो लोगों को निलंबित कर चुका है, लेकिन बालाघाट के स्ट्रांग रूम में हुए घटनाक्रम पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ये है बालाघाट का मामलाबता दें, बालाघाट के ट्रेजरी ऑफिस में बने स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आते ही प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई थी। आयोग भी कांग्रेस के निशाने पर आ गया था। कांग्रेस बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को हटाने की मांग कर रही है। इस मामले में बुधवार को एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह (तहसीलदार) को भी इसी मामले में निलंबित किया जा चुका है।

बालाघाट में गौरीशंकर को कड़ी टक्कर दे रही अनुभा.

Anubha is giving tough competition to Gaurishankar in Balaghat. कांग्रेस के बागी के कारण समीकरण उलझे, बेटी मौसम की जगह बिसेन को लड़ना पड़ा चुनाव Due to the rebellion within the Congress, the coalition got entangled, and instead of facing the monsoon, Bisen had to contend with the daughter in the election. Udit Narayan भोपाल। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन इस बार बालाघाट में उलझ गए हैं। उन्हें टक्कर दे रही हैं कांग्रेस की अनुभा मुंजारे। अनुभा अब तक निर्दलीय अथवा किसी तीसरे दल की ओर से चुनाव लड़ती रही हैं। हर बार उन्हें अच्छे वोट मिलते रहे हैं। 2018 में वे निर्दलीय मैदान में थी और लगभग 46 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर थीं। कांग्रेस के विश्वेश्वर भगत तीसरे स्थान पर थे। बालाघाट में कांग्रेस दो चुनाव तभी जीती जब गौरीशंकर बिसेन मैदान में नहीं थे, लेकिन इस बार सीट फंसी दिख रही है। कांग्रेस के बागी विशाल बिसेन के कारण समीकरण उलझे दिख रहे हैं। ऐसे में किसी भी विश्लेषक के लिए यह कह पाना कठिन है कि जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा। प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे कमलनाथ-स्मृति भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हैं। प्रचार समाप्ति से पहले अंतिम दिन भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बालाघाट पहुंचे। स्मृति ने भाजपा के गौरीशंकर बिसेन को जिताने की अपील की तो कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है इसलिए अनुभा को वोट देकर आप भी इसमें सहभागी बने। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा जबकि कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे क्षेत्र में आकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग चुके हैं। बेटी मौसम को पीछे कर आगे आए बिसेन लगभग 71 की उम्र पूरी कर चुके गौरीशंकर बिसेन इस बार चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थे। वे अपनी बेटी मौसम के लिए टिकट मांग रहे थे और उन्हें टिकट मिल भी गया था। कांग्रेस ने अनुभा मुंजारे को प्रत्याशी घोषित किया तो मौसम स्थिति बदल गई। भाजपा द्वारा कराए गए एक सर्वे में वे अनुभा के मुकाबले कमजोर दिखीं। इसलिए अंतिम समय में बेटी मौसम की बीमारी का बहाना बना कर गौरीशंकर बिसेन खुद मैदान में उतर गए। मौसम ने चुनाव के लिए नामांकन तक दाखिल नहीं किया। भाजपा ने बाद में गौरीशंकर को ही अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह चुनाव उनके लिए भी पहले जैसा आसान नहीं दिख रहा है। अनुभा मुंजारे का क्षेत्र में दबदबा कम नहीं अनुभा मुंजारे का क्षेत्र में कम दबदबा नहीं है। वे 2003 से लगातार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। 2003 में वे जनता पार्टी के टिकट पर पहला चुनाव लड़ीं और 15 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए। वे 2008 में 28 हजार से ज्यादा, 2013 में लगभग 70 हजार और 2018 में लगभग 46 हजार वोट लेने में सफल रही हैं। बालाघाट में अनुभा दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं। इस बार कांग्रेस में आकर वे भाजपा के बिसेन को कड़ी टक्कर दे रही हैं। कांग्रेस के बागी विशाल बिसेन भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के भतीजे हैं। वे जीत-हार के समीकरण प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। जातीय समीकरणों में बराबरी पर भाजपा-कांग्रेस बालाघाट में जातीय समीकरणों के लिहाज से भी भाजपा के गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस की अनुभा मुंजारे लगभग बराबरी पर हैं। क्षेत्र में पवार और लोधी मतदाताओं की बहुतायत है। पवार समाज के लगभग 45 हजार मतदाता भाजपा के बिसेन के साथ दिखाई पड़ते हैं तो लीधी समाज के लगभग 40 हजार मतदाताओं का रुझान अनुभा की तरफ दिखता है। बता दें, बिसेन पवार जबकि अनुभा लोधी समाज से ही हैं। इसके अलावा मुस्लिम और दलित- आदिवासी मतदाता का झुकाव अनुभा की ओर देखता है तो अन्य जातियों पर बिसेन का असर है। दोनों दलों के अपने परंपरागत वोटर तो हैं ही। भाजपा के मिजाज वाली है बालाघाट सीट बालाघाट सीट के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो यह भाजपा के मिजाज वाली सीट है। खासकर यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन का पर्याय है। वे यहां से सात चुनाव जीत चुके हैं। बिसेन दो बार लोकसभा का चुनाव भी जीते हैं। 1998 के आम चुनाव और 2004 के उप चुनाव में यहां से कांग्रेस के अशोक सिंह सारस्वत जीते लेकिन तब उनके सामने गौरीशंकर बिसेन मैदान में नहीं थे। 1998 में अशोक सिंह के सामने भाजपा से गौरीशंकर बिसेन की पत्नी रेखा बिसने मैदान में थीं और कांग्रेस के अशोक सिंह से लगभग 20 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गई थीं। 2004 में अशोक सिंह के सामने भाजपा के कैलाश अग्रवाल थे। इस तरह पत्नी को अपवाद के तौर पर छोड़ दें तो गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से अब तक विधानसभा का एक भी चुनाव नहीं हारे।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live