LATEST NEWS

बालाघाट में लाखों क्विंटल धान खरीदी केंद्रों पर ही पड़ी, परिवहन नहीं होने से परेशानी बढ़ी

Lakhs of quintals of paddy remained at procurement centres in Balaghat, problems increased due to lack of transportation बालाघाट। बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के परिवहन में देरी हो रही है। 1 दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी के बाद से अब तक 8 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी केंद्रों पर ही पड़ा है, जिसका परिवहन नहीं हो पाया है।जिले में अब तक 49,881 किसानों से 23 लाख 50 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसकी कुल कीमत 556 करोड़ रुपए है। इसमें से किसानों को 150 करोड़ 82 लाख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। हालांकि, खरीदी गई धान में से लगभग 15 लाख क्विंटल का ही परिवहन हो सका है। धान परिवहन की गति विशेष रूप से बालाघाट और लालबर्रा क्षेत्रों में धीमी है। लालबर्रा विकासखंड के केंद्रों से परिवहन में देरी के कारण फर्म मेसर्स पंकजम पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत अब तक नहीं हुआ पात्र हितग्राहियों को करोड़ों की राशि का भुगतान

Under Sambal Anugrah Assistance Scheme, amount worth crores has not yet been paid to the eligible beneficiaries. राशि के अभाव में दम तोड़ती शासकीय योजना पात्र हितग्राही काट रहे नेताओं व कार्यालय के चक्कर हो रहे हताश। शरद धानेश्वर  बालाघाट। संबल योजना के तहत गरीबों व निर्धनों को मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता राशि सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपए तक कि राशि प्रदेश सरकार की ओर से पात्र हितग्राहियों को प्रदान की जाती थी वही लालबर्रा जनपद अंतर्गत आने वाली 77 ग्राम पंचायत में ऐसे 182 लोग इस योजना के तहत पात्र हो चुके हैं लेकिन राशि के अभाव में हितग्राहियों को करोड़ों राशि का भुगतान विगत कई महीनो से अधर में अटका हुआ है, जिस वजह से पात्र हितग्राही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जानकारी अनुसार बहुत से हितग्राहियों ने जनपद से लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में तक अपनी शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं, शिकायत के बाद भी राशि नहीं मिल पा रही है यह बहुत ही सोचनीय व गंभीर विषय है।       वही हम आपको अवगत करा देवें की प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व गरीबों को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारंभ की गई थी जिसमें 18 वर्ष से ऊपर व 60 वर्ष के अंदर के लोगों को इस योजना में शामिल किया जाता था तथा इस योजना में अनेकों फायदे भी शामिल थे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लाभ यदि कोई हितग्राही का सामान्य निधन होता है और वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु नगद पांच हजार रुपए व दो लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी यदि हितग्राही की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती तो उसके परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाती है। राशि के अभाव में दम तोड़ती योजना हितग्राहियों को विपक्ष से आश।             ज्ञात रहे कि प्रदेश कि भाजपा सरकार द्वारा अनेकों हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन राशि के अभाव में योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है जिसमें ऐसी ही एक संबल अनुग्रह सहायता योजना है जिसका लालबर्रा जनपद अंतर्गत 182 पात्र हितग्राहियों का सामान्य मृत्यु व दुर्घटना मृत्यु के तहत 4,06,00,000(चार करोड़ छः लाख रुपए) का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है तथा राशि नहीं मिलने से हितग्राही कई बार जनपद कार्यालय के चक्कर काटते हुए भी देखे गए हैं वहीं अधिकतर हितग्राहियों ने सत्ता विपक्ष के विधायक महोदय से इस गंभीर विषय को ध्यान देने की आग्रह निवेदन अखबार के माध्यम से किया है। क्योंकि विपक्ष के लोग ही जनहित के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षण करवाकर गरीब हितग्राहियों का साथ देते हैं। एक जनपद में यह हाल तो पूरे जिले की जनपद का क्या हाल।  विदित रहे की लालबर्रा जनपद में यह आलम है कि इतने महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक 182 पात्र हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो सका है वही बालाघाट जिले के अंदर दस जनपद आते हैं तो आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने पात्र हितग्राहियों का भुगतान अटका होगा और किस तरह से हितग्राही परेशान होते होंगे जानकारी तो यह भी सामने आ रही है कि सरकार ने इस योजना को बंद ही कर दिया है जिससे पात्र हितग्राही चिंतित व मायुस  नजर आ रहे हैं तथा अपने आपको ठगा सा महसूस समझ रहे हैं, वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक पात्र हितग्राहियों का भुगतान हो सकता है तथा जिलाधीश महोदय इस गंभीर विषय पर क्या कार्यवाही अपने प्रशासनिक स्तर से करते हैं वहीं एक अन्य हितग्राही ने यह भी बताया कि जनपद में चेहरा देखकर वहां के बाबू लोग भुगतान करवाते हैं, क्योंकि जनपद से ही लिस्ट भुगतान के लिए उपर जाती है, इस वजह से अपने चेहतों का भुगतान पहले करवा दिया गया है  ऐसा आरोप हितग्राही लगा रहे हैं। ” इनका कहना है      मेरे पुत्र नावेद की मृत्यु पिछले वर्ष फरवरी माह में हुई थी तथा मैंने संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत जनपद कार्यालय में 18/03/2023 को आवेदन संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा किया था आवेदन की जांच भी हुई थी जांच में मेरा आवेदन पात्र भी हो गया है लेकिन धीरे-धीरे एक वर्ष बीत रहा है अभी तक मुझे अनुग्रह सहायता योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि नहीं मिली है, तथा मुझे जनपद से जानकारी लगी है कि मेरे बाद वालों को राशि मिल चुकी है तथा जानकारी यह भी लगी है यह योजना बंद भी हो गई है लेकिन जो पात्र हो चुके हैं उनको यथाशीघ्र राशि सरकार उपलब्ध कराये। सुलेमान खान हितग्राही ,औल्याकन्हार लालबर्रा    आज दिनांक तक पीड़ित हितग्राहियों को भुगतान नहीं होना बहुत ही शर्मनाक बात है तथा बहुत ही गंभीर विषय है इसके पहले मुझे जनपद कि बैठक में अवगत कराया गया था 7 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू होने वाला है इस विषय पर मेरे द्वारा विधानसभा में बात रखकर संबंधित विभाग को अवगत कराया जायेगा तथा मैं हितग्राहियों के साथ हूं तत्काल ही उनका भुगतान होना चाहिए। श्रीमती अनुभा मुंजारे ,विधायक बालाघाट वही हमारे द्वारा बालाघाट कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा जी से खबर को लेकर उनका पक्ष रखने के लिए उनके दूरभाष नंबर 9424342837 पर संपर्क करने का अनेकों बार प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर व्यस्त ही बताया जिस वजह से उनका पक्ष नहीं रख पाए हैं।

31000 से अधिक बैगा जनजाति के समग्र विकास पर विभाग का फोकस रहे – जिपं सीईओ।

The department’s focus should be on the overall development of more than 31000 Baiga tribe – district CEO. 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रदेश में विभाग के रैंक पर होगी समीक्षा बालाघाट। कलेक्टर सभागृह में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा और एडीएम श्री ओपी सनोडिया ने संयुक्त रूप से समयावधि पत्रों की बैठक में जिपं सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री जन-मन योजना अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की विभिन्न विभागों से जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अलावा संबंधित विभागों को सड़क बिजली पानी, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाईल नेटवर्क तथा सक्रिय शौचालयों सहित अन्य‍ विकास कार्यो पर भी फोकस करना अत्यंरत आवश्यक है। खासकर सर्वे के बाद निकलकर आये 260 ग्रामों में जहां विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा निवासरत है। 7357 हाऊस होल्ड में रहने वाली 31033 बैगा जनजाति की जनसंख्या के समग्र विकास पर फोकस करना ही जन-मन योजना है। इसलिये संबंधित विभाग 15 जनवरी तक चाहे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन बैंक खाता, वनाधिकार पट्टे, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि शत प्रतिशत रूप से प्रदान करने के लिये कार्य करना सुनिश्चित करें। अभी वर्तमान में किसान सम्मन निधि के 243 हितग्राहियों में से सिर्फ 25 को सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। वहीं आयुष्मान भारत योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति के 3683 में से 358 को लाभ दिया जा रहा है। 15 जनवरी के बाद ये सारे कार्य शत प्रतिशत रूप से करना है। बैठक के दौरान सभी विभागों के विभाग प्रमुख और जनपद स्तरीय अमला वीसी के माध्यम से टीएल बैठक से जुड़ा। उत्कृष्ठ विद्यालय में होगा सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रतिवर्ष होने वाले सूर्य नमस्कार के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। इस वर्ष सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में प्रस्तावित है। प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक के दौरान उपार्जन के संबंध में धान परिवहन की जानकारी ली गई। साथ ही मानवाधिकार आयोग व अन्य लंबित पत्रों की समीक्षा भी की गई। सीएम हेल्पलाईन के संबंध में एडीएम श्री सनोडिया ने कहा कि अब प्रदेश विभाग की रैंक के आधार पर समीक्षा की जायेगी इसलिये विभाग प्रमुख ये सुनिश्चित करे कि एक-एक सीएम हेल्पलाईन की जानकारी रखे और उसके त्वरित निराकरण पर फोकस करे।

सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण अभियान

सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर ,2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण अभियान बालाघाट। महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन जिला-बालाघाट द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जिले की समस्त 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्टीय पोषण अभियान अंतर्गत “सुपोषित भारत-साक्षर भारत” की थीम से अत्यंत उत्साह एवं हर्ष उल्हास के साथ गतिविधियों संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कमला नेहरू सभा ग्रह आम्बेडकर चौक बालाघाट में किया गया। उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों की शारीरिक एवं मासिंक वृद्धि, पोषण हेतु पोषण पंचायतो से जन आदोलन एवं सफाई, स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता लाना है। कार्यशाला के दौरन मख्य रूप से सतत स्थनपान एवं उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी. मोटे अनाज (श्रीअन्न) पोषण वाटिका, योगा, एनीमिया निवारण आदि अनेको गतिविधियों के महत्व के बारे मे समझाया गया। जिला राष्टीय पोषण अभियान कार्यशाला में नवाचार के रूप में पोषण देवी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को इसके लाभ से अवगत कराया गया। स्वास्थ विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकम (RBSK) अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागीयो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। साथ ही स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगिता के तहत 5 बच्चों को एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यकम अधिकारी श्री प्रशांतदीप सिंग ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। ये रहे उपस्थित जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती ठाकुर, बाल कल्यान समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता खरे, सहायक संचालक श्रीमति दिपमाला सोलंकी, परियोजना अधिकारी श्री लकेश उईके, परियोजना अधिकरी श्री शैलेन्द्र चौकसे, प्रशासक कु. रचना चैधरी जिला समन्वयक श्री मनीष पटले, उपस्थित रहे कार्यशाला को संपन्न कराने में परियोजना बालाघाट ग्रामीण व शहरी में कार्यरत सेक्ट पर्यवेक्षक एवं आगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा महत्वपुर्ण भुमिका निभाई गई।

उपार्जन संबंधी अनियमितताओं पर, देर रात निगरानी पर निकला अमला, धान चोरी पकड़ी.

Late-night surveillance was initiated on irregularities related to procurement, leading to the apprehension of rice thieves उपार्जन संबंधी अनियमितताओं पर, देर रात निगरानी पर निकला अमला बालाघाट। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में धान उपार्जन सम्बन्धी सूचना के आधार पर जांच कर धान चोरी का खुलासा किया गया है। खाद्य निरीक्षक श्री सुनील किरार ने बताया कि बुधवार देर शाम को धान परिवहन में चोरी की सूचना सामने आयी थी। सूचना के आधार पर एसडीएम वारासिवनी सुश्री कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और मंडी अमले ने मौका स्थल पर पहुँच कर जाँच की। जांच में पाया गया कि विपणन संघ बालाघाट से अनुबंधित परिवहनकर्ता कामाख्या इंटरप्राइजेज द्वारा वारासिवनी सेक्टर एवं मेसर्स राजेश अग्रवाल द्वारा सेक्टर किरनापुर, लांजी का शासकीय धान परिवहन का कार्य किया जाता है। परिवहनकर्ताओं द्वारा शासकीय धान के परिवहन में अनियमितता पायी गई। मौके पर प्रकरण तैयार किया गया। इस जांच के बाद 14 बोरी धान को उपार्जन केंद्र प्रभारी खापा की अभिरक्षा में दिया गया। परिवहन के दौरान सड़क के किनारे फेंक जाते थे जांच के दौरान सूचना के आधार पर दल ने मौके पर सड़क के किनारे झाड़ियो एवं खेतो में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023- 24 के स्टेंसिल लगे धान से भरे बारदाने पाये। बारदानो में नीले रंग के धागे से सिलाई एवं उपार्जन केन्द्रों की पर्चिया लगी पायी गयी, जिसमे 2 बोरिया उपार्जन केंद्र बोरगांव किन्ही (किरनापुर), 6 बोरिया उपार्जन केंद्र गर्रा (वारासिवनी), 6 बोरिया उपार्जन केंद्र मिरिया (लांजी) की पायी गयी। मौके पर उपार्जन केन्द्रों से संपर्क करने पर पाया गया कि उपार्जन केन्द्र बोरगांव ( किन्ही ), मिरिया, गर्रा की धान परिवहन की मैपिंग खापा कैप से की गयी थी। उपार्जन केन्द्रों से धान लोड कर ट्रक खापा कैप गये थे। इसी तरह यहां भी ऐसे ही काम पाया गया बोरगांव, किन्ही व गर्रा की तरह ही ठीक ऐसा ही मामला मेहंदीवाडा स्थित लक्ष्मी राइस उद्योग की जांच पर पाया गया जिसमें राइस मिल के परिसर में खाली धान के लगभग 175 बारदाने रखे पाये गये। मौके पर बारदानो की जांच करने पर खाली बारदानो में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के स्टेंसिल लगे, नीले रंग के धागे की सिलाई के अवशेष एवं उपार्जन केन्द्र बहेगाँव (लालबर्रा) की पर्चिया लगी पायी गयी। जांच में पाया गया कि लक्ष्मी राइस उद्योग के द्वारा कस्टम राइस मिलिंग हेतु खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केंद्र पिंडकेपार एवं झालीवाडा की धान का उठाव कर मिलिंग करने के लिए विपणन संघ बालाघाट से अनुबंध किया गया था। जिसके अनुसार मिलिंग कर चावल जमा कर दिया गया है, मौके पर लक्ष्मी राइस उद्योग संचालक से उपार्जन केन्द्र बहेगाँव (लालबर्रा) की पर्चियॉ व खाली बारदानो के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया गया। मौके पर बारदानो को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण तैयार किया गया। वहीं उपार्जन केंद्र बिनोरा, किरनापुर, बडगांव एवं वारा का निरिक्षण करने पर पाया गया कि किसानो द्वारा स्वयं बारदानो में धान भरी जा रही थी। किसानो द्वारा मौके पर बताया गया कि उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में हम्मालो की व्यवस्था उपार्जन केन्द्रों द्वारा नही की गयी है मौके पर बारदानो में लगी पर्चियों में किसान कोड अंकित नही पाया गया। इस अनियमितताओ के कारण मौके पर पंचनामा बनकर केंद्र प्रभारियो के विरूद्ध प्रकरण तैयार किया गया, और तुरंत ही सर्वेयर को निर्देशित किया गया कि वे किसानो से एफएक्यू धान की खरीदी करे एवं गुणवत्ता युक्त धान के संबंध में किसानो को अवगत कराये। उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं वेअरहाउस को निर्देशित किया गया कि किसानो से खरीदी के पश्चात हैंडलिंग चालान, स्वीकृति पत्रक समय सीमा में बनाये जाये जिससे किसानो को भुगतान किया जा सके। जांच दल में ये थे शामिल एसडीएम ठाकुर द्वारा गठित संयुक्त जांच दल में नायब तहसीलदार वारासिवनी श्रीमती मंजुलता महोबिया, थाना प्रभारी वारासिवनी श्री शंकरलाल चौहान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वारासिवनी श्री सुनील किरार, मंडी उपनिरीक्षक एवं श्री मनोज पटले द्वारा मेहंदीवाडा से खापा मार्ग में जांच की गयी।

सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए निशुल्क होगा मंगल भवन.

Mangal Bhawan is available for Social and Family functions free of cost. सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए निशुल्क होगा मंगल भवन, गढ़वाल समाज मंडल स्‍तरीय बैठक संपन्‍न विशेष संवाददाता, सहारा समाचार, बालाघाट।बालाघाट ! लालबर्रा । बड़ी पनबिहरी स्थित गढ़वाल समाज मंगल भवन अब प्रत्‍येक समाज के सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए नि:शुल्‍क उपलब्‍ध होगा। यह निर्णय अखिल भारतीय गढ़वाल समाज मंडल पांढ़रवानी (लालबर्रा) की रविवार को आयोजित तृतीय आमवार्षिक बैठक में सर्वसम्‍मति से लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी समाज के व्‍यक्ति को यदि अपने पारिवारिक समारोह जैसे जन्‍मदिन, बारसा, मंगनी, विवाह, तेरहवीं आदि कार्यों के लिए सामाजिक भवन की आवश्‍यकता होती है तो उन्‍हें भवन नि:शुल्‍क प्रदान किया जाएगा, यहां तक कि बिजली-पानी आदि की राशि भी नहीं ली जाएगी। अपना कार्य संपन्‍न करने के उपरान्‍त वह व्‍यक्ति स्‍वेच्‍छा से जो भी राशि समाज को समर्पित करेगा, वह स्‍वीकार कर ली जाएगी और इस राशि का उपयोग भवन के रखरखाव आदि में खर्च किया जाएगा। उक्‍त जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए पाम्‍पलेट छपवाकर घर-घर एवं दुकान-दुकान में बांटना भी निश्चित किया गया है। बैठक में उक्‍त निर्णय के अलावा मंडल के अब तक के आयव्‍यय का ब्‍यौरा मंडल सचिव शरद धानेश्‍वर द्वारा प्रस्‍तुत किया गया। अन्‍य निर्णयों में मंडल अन्‍तर्गत गांवों से दस रुपए मासिक शुल्‍क नियमित रुप से लेना सुनिश्‍चत किया गया। श्री गजानंद महिला मंडल अमोली की अध्‍यक्ष श्रीमती हेमलता नवीन धानेश्‍वर एवं उपस्थित कार्यकारिणी सदस्‍यों ने श्री हरिशंकर बनवारी जनपद सदस्‍य को महासभा अध्‍यक्ष के पद पर मनोनीत करने के लिए महासभा के नाम एक निवेदन पत्र मंडल की बैठक में प्रस्‍तुत किया, जिसे स्‍वीकार किया गया और यह पत्र मंडल की संस्‍तुति सहित कार्यवाहक महासभा अध्‍यक्ष को भेजने का निर्णय भी सर्वसम्‍मति से लिया गया। तथा 31 दिसंबर को सिवनी के राशि लांन में आयोजित अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा युवक युवती परिचय सम्मेलन में भी भाग लेने कि बात कही गई बैठक में आकाश नागेश्‍वर मंडल मिडिया प्रभारी, चन्द्रकुमार ब्रम्हें मंडल उपाध्यक्ष, विनय हरिद्वाज विशेष सलाहकार, राकेश नागेश्वर (पिन्टू भैया), संतोष ब्रम्‍हे मंडल कोषाध्यक्ष, नारायणप्रसाद बनवाले, शीतलप्रसाद हरिद्वाज, अंकित हरिद्वाज, मनोज गोयल, राहुल गोयल, छवि नागेश्‍वर, अलोक बनवाले, तुलसीदास ब्रम्‍हे, शैलेन्‍द्र गुनेश्‍वर, बेनीराम बनवाले, बसंत ब्रम्‍हे, संतोष नागवंशी, गोलू ब्रम्हें,प्रमिला हरिद्वाज, हेमलता धानेश्‍वर, मीना कुरमजी उपाध्यक्ष , सुनीता धानेश्‍वर, रोहित नागवंशी, शांतिबाई सिलेकर, सुनीता हरिद्वाज मंडल उपाध्यक्ष, बबीता ब्रम्‍हे, दीपा धानेश्‍वर, पुष्‍पलता भारद्वाज, राजकुमारी हरिन्‍द्रवार, सचिन चावले मंडल सहसचिव सहित मंडल अध्‍यक्ष अनिल ब्रम्‍हे एवं सचिव शरद धानेश्‍वर एवं अन्‍य कार्यकारिणी सदस्‍य उपस्थित रहे।

कलेक्‍टर ने कंट्रोल रूम से जिले के नाकों पर रखी नजर.

Collector kept an eye on the checkpoints of the district from the control room. बालाघाट। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर कंजई (लालबर्रा), रजेगांव (किरनापुर), नहलेसरा (कटंगी), गुडरू (लामता), सालेटेकरी (बिरसा), नाटाबारिया व खैरलांजी (परसवाड़ा), रिसेवाड़ा व कुलपा (लांजी), खैरी व मोवाड़ (खैरलांजी) पर उपार्जन चेकपोस्ट सीसीटीवी से लैस स्थापित की गई। वही सीमावर्ती चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में अवैध तरीके से धान बेचने या जिले से बाहर लेजाने में कोई कामयाब न हो इसके लिये जिला मुंख्यालय कंट्रोल रूम में सतत निगरानी की जा रही है। इस कडी में आज कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टरर कार्यालय में स्थालपित कंट्रोल रूम में पहुच कर आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीइओ श्री रणदा, एएसआई मंडी मनोज एवं अनिल लिल्हाटरे उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जिले के सीमावर्ती बैरीयर में लगे सीसीटीवी कैमरों से चैकपोस्ट की निगरानी की साथ ही जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया सोसायटी नोडल से प्रतिदिन चैकपोस्ट की जानकारी ली जाऐ जिसमें नाकों से कितने ट्रक पास हो रहे है कितने बाहर जा रहे है और कितनो में मंड़ी शुल्का जमा किया। साथ ही सभी ट्रकों की जांच कि जाये । श्री मिश्रा ने निर्देशित करते हुए कहा नोडल से यह भी जानकारी लें सोसायटी अंतर्गत आने वाले बडे किसानो का सत्यापन की डेली रिपोर्ट प्रस्तुत करे। मंडी में धान उपार्जन, धान उठाव व मिलर्स की मेंपींग के साथ उनके ट्रको की जानकारी ली जाऐ प्रतिदिन कितने ट्रकों से टोटल कितने धान का उठाव किया गया। प्रतिदिन सोसायटी में कितने ट्रक लगाये गये उनकी जानकारी प्रस्तूत करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया की रात्री में नाकों का सत्यापन कर जप्त गाडियों की जानकारी लें वही नाकों से निकासी ट्रकों की जानकारी ली।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live