LATEST NEWS

गले में भुट्टो की माला , हाथों में गन्ना उपज लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान।

Farmers reached the SDM office with garlands of corn around their necks and sugarcane produce in their hands. हरिप्रसाद गोहे आमला। लागत से कम मिल रहा मक्का के दाम  को समर्थन मूल्य पर 2400 रुपए खरीदा जाए , दूसरे जिलों की तर्ज पर जिले में भी गन्ना उपज पर पचास रुपए दाम बढ़कर दिया जाए। साथ ही प्रदेश में गन्ना नीति बनाई जाए कृषि बिजली दिन में 10 घंटे की जाए वहीं अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। भगवानी फसलों का बीमा कर उनका समर्थन मूल्य तय किया जाए। डबल लॉक एवं आमला विपणन में यूरिया खाद एवं अन्य खादों की नगद बिक्री शुरू कराई जाए। उक्त किसान हितैषी समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार भारतीय किसान संघ से जुड़े आमला इकाई के किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आमला स्थित जनपद चौक पर एक दिवसीय धरना देकर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया बाद रैली की सकल में तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आमला को सौंपा गया। इस दौरान किसान गले में मक्का उपज के निकले भुट्टो की माला पहनकर एवं हाथों में गन्ना उपज लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान तहसीलदार को किसानों ने उन्हें खेती में आ रही विभिन्न समस्याएं बता उन्हें हल करवाने की बात कही।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बिना रिस्वत के नही हो रहे कार्य ,कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Work is not being done in the Block Education Officer’s office without bribe, memorandum submitted to the Collector हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला में जहां पूर्व में कभी कुर्सी पर बैठ शिक्षा विभाग के अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों के लंबित प्रकरण निपटाते थे । वहीं सेवानिवृत होने के बाद आज उन्हीं अधिकारियों को अपने सेवानिवृत लबित भुगतान को प्राप्त करने ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है । बताया यह भी जा रहा है की पेंडिंग प्रकरण का निपटारा करने दस प्रतिशत राशि की मांग की जा रही है। सवाल यह उठता है की जहां शिक्षा के ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाता हो वहीं घुस मागने जैसी बात सामने आना यह बात समझ से परे है । जन चर्चा यह भी है की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी रिश्वत का खेल चल रहा है तो अन्य विभागों में क्या होगे हालत यह बात एक गंभीर एवं विचारणीय प्रशन का विषय है ।पीड़ित शिक्षा विभाग से सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों ने जिस बात की शिकायत जिला कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौप कर मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित पर कार्यवाही कर त्वरित उनके लंबित सेवानिवृति प्रकरणों का भुगतान किए जाने मांग की है। वहीं ज्ञापन की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल, पेंशन अधिकारी, एवं पेंशन समिति बैतूल प्रेषित की है । क्या हे पूरा मामला सौपे ज्ञापन के माध्यम से सेवानिवृत प्रधान पाठक बीइओ आमला प्रभु नागले ने बताया हम सभी शिक्षक विकाश खंड आमला के सेवानिवृत शिक्षक है । हम सभी दिनांक 24/04/2024 को अपनी लंबित पीपीएफ , समूह बीमा, राशि एवं अवकाश नकदीकरण की राशि के भुगतान की मांग को लेकर विकाश खंड शिक्षा अधिकारी आमला के कार्यालय में पहुंचे थे । जहां विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने हमे कोई समाधान न बताते हुए अनर्गल बातो में लग गये और कहने लगे की यदी राशि चाहिए तो ट्रायबल विभाग में 10 प्रतिशत देने पर ही भुगतान प्राप्त होता है । में इससे कम राशि लेकर भुगतान नहीं करूंगा । मेरा काम करने का तरीका अलग है । घुस देने से मना किया तो भड़के साहब घुस देने से मना करने पर क्रोधित हो गये साहब कहने लगे की तुम्हारा कोई लेवल है क्या जो मेरे आफिस में आ गये में तुम्हारे स्कूल में जाकर जांच करके तुम्हें फसा देता तो तुम कैसे भुगतान की मांग करते । में ज्वाइन डायरेक्टर लेवल का आदमी हूं । यहां झक मारूंगा क्या । मेरे आफिस से निकल जाओ धमकी देकर कहने लगे की मुझसे आंख मिलाकर बात कर रहे हो में तुम्हारी एफ आई आर दर्ज कर सकता हु। इस दौरान हमारे साथ उपस्थित यशवंतराव झारबडे को कहने लगे की मैने तुमाहरा काम कर दिया तुम इन सेवानिवृत शिक्षको के साथ क्यों आये इनका क्या लेवल है जो मेरे से बात करे । गेट आउट दुबारा कार्यालय के आस पास नहीं दिखना जो बनता है कर लो में बिना 10 प्रतिशत लिये कोई भुगतान नहीं करूंगा । तुम सब निम्न स्तर के हे लोग साहब कहते है की तुम सब निम्न स्तर के लोग हो तुम्हारा कोई लेवल नहीं है । देखो में कैसे घुस देकर अधिकारी बन गया हु । और बीओ की कुर्सी पर बैठा हूं । मेरा लेवल जेडी स्तर का है तुम्हारी कोई ओकात नहीं है । शिकायत कार्त्ताओ में प्रमुख रूप से यशवंत राव झारबड़े प्राचार्य भूतपूर्व बी ई ओ आमला, प्रभु नागले प्रधान पाठक /भूतपूर्व बी ई ओ आमला , मंगराया गंगारे सेवानिवृत सहायक शिक्षक, शोभाराम यादव सहायक शिक्षक, मारोतीराव खातरकर प्रधान पाठक मौजूद थे । संबंधितो के पेंशन प्रकरण कंपलिट हो गये हैमुझ पर फर्जी बिल निकालने दबाव बनाया जा रहा है। मेरे आफिस में आकर मुझे धमकाया जा रहा था । लगाये गये आरोप गलत है । धनराज सूर्यवंशी ब्लाक शिक्षा अधिकारी आमला

सेक्टर ऑफिसरों को दिया प्रशिक्षण मतदान के लिए क्या क्या होगी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था 

Sector officers were given training regarding what arrangements will be made at the polling centres for voting. हरिप्रसाद गोहे  आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र 29 का मतदान 7 मई को होना है इसके लिए निर्वचन आयोग द्वारा व्यपाक स्तर पर तैयारियां पूण कर ली है। निर्भीक निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, इस क्रम में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में दिया गया, जहां 26 सेक्टर आफिसर 2 आरक्षित सेक्टर आफिसर उपस्थित थे। जिला रिटर्निंग आफिसर नरेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया ,प्रशिक्षण में सेक्टर आफिसर के दायित्व को निर्वाह करने एव समय के पाबंद होने के निर्देश दिए गए प्रशिक्षण में ‘आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर’ ने कहा कि 26 अप्रेल से ऐसे मतदाताओं के निवास पर जाकर होम वोटिंग करना जो चल नही सकते है या जो मतदान केन्द्र तक जाने की स्थिति में नही है। ऐसे मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम में मतदान कराना सुनिश्चित किया जाए। वही सेक्टर ऑफिसरों के द्वारा समय का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए कि मतदान दल एव रुतगाइड,पीठासीन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी(1) पीठासीन अधिकारी(2) सभी अपने समय पर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।रुटगाइड को समय पर पहुचकर वहानो को रवाना करना है। वही समय पर मतदान केन्द्र पर पहुचकर सेक्टर ऑफिसर को सूचित करना होगा। मतदान के एक दिन पूर्व ईवीएम का होगा परीक्षण………….. आमला विधानसभा 130 के लोकसभा चुनाव के लिए आमला विधानसभा में 276 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे कुल 331  इवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में रखा गया है। लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। 6 मई को मतदान दल द्वारा ईवीएम मशीन हैंडवर्क की जाएगी। मतदान दल को ईवीएम मशीन हैंडवर्क करने के पूर्व सभी ईवीएम मशीनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात ही मतदान दल को ईवीएम मशीन दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी करवाएंगे सबसे पहले माकपोल……. 7 मई को 276 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे सबसे पहले पीठासीन अधिकारीरो द्वारा मतदान के पूर्व ही माकपोल(दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी। जानकारी देते हुए आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग आफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि मतदान के पूर्व पीठासीन अधिकारियों के द्वारा माकपोल (दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी।

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

Ramps and wheel chairs will be provided to handicapped voters at polling stations हरिप्रसाद गोहे आमला । बैतुल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 29 के चुनाव को लेकर दिव्यांगों के लिए भी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी । आमला विधानसभा क्षेत्र 130 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, होम वोटिंग, समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचक नामावली में उनके नाम की प्रविष्टि और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विषयों का पर्यवेक्षण करेंगे।वही दिव्यांग मतदाताओं को चयनित कर उनकी सूची बनाई जा रही है। जो दिव्यांग मतदाता बिल्कुल भी चल नही पाते है। उनके लिए उनके निवास पर जाकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। 26 अप्रैल से दिव्यांग मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। सहयोग के लिए वॉलिंटियर रहेंगे मौजूद अमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 के सहायक रिटर्निग ऑफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया 276 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अंतर्गत वॉलिंटियर बीएलओ,सेवा देंगे। मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोग इसके उपयोग से अवगत हो सकें। कोई भी व्यक्ति ऐंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड कर सकते है। निर्वाचन द्वारा जारी 1950 हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। वही सक्षम एप्स के माध्यम से दिव्यांग मतदान आपने मतदान केन्द्र के लिए जनपद पंचायत,नगर पालिका के द्वारा वहानं की सुविधा के लिए मांग कर सकते है। विंकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी ……. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, के साथ दिव्यांगों को कतार में नही लगना पड़ेगा दिव्यांग मतदाता सीधे मतदान कर सकेंगेवही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के लिए उचित पहुंच पथ के साथ मानक, निदेशक सूचकों के साथ मतदान कक्ष के मार्ग पर संकेतक लगा रहेगा दिव्यांगजनों को घर-घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जाएगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जाएगी।

ऑब्जर्वर ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,मोरखा चेक पोस्ट में हो रही वाहन चेकिंग

Observer inspected critical polling stations, vehicle checking is being done at Morkha check post आमला । बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र 29 के लोकसभा चुनाव को संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग से नियुक्त ऑब्जर्वर (आईएएस) प्रदीप कुमार ठाकुर ने आमला विधानसभा 130 के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया वहीं मतदान केंद्रों में की जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया आमला विधानसभा के  सहायक रिटर्निंग अधिकारी सैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि बैतूल, हरदा, हरसूद के संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए अधिकतर तैयारी की जा चुकी है। ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर, द्वारा आमला विधान सभा के मतदान केंद्र रोझड़ा, बेलोंड, जामखोदर, मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सैलेंद्र बडोनिया, नायाब तहसीलदार सारणी संतोष पथरिया, सीएमओ सारणी सीके मेश्राम, टीआई सारणी अरविंद कुमार उपस्थित थे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि आमला विधानसभा में 5 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में तकनीकी से लेकर मूलभूत सभी सुविधाएं की गई है। किसी भी प्रकार से मतदान दल को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी तत्काल ही उनके लिए व्यवस्था बनाए जाने के लिए रनर (संदेश वहाक) को भी वहां के लिए रखा गया है। मोरखा चेक पोस्ट में हो रही वाहनों कि चेकिंग मोरखा के बाद छिंदवाड़ा जिले की बॉर्डर लगती है। जहां अधिकतर छिंदवाड़ा से वाहन आमला पहुंचते है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोरखा में चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां वहानो की जांच लगातार जारी है। चेक पोस्ट की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार श्यामबिहारे समेले ने मोरखा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वाहनों की जांच के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।

148 मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की रहेगी नजर

Election Commission of India will keep an eye on 148 polling centers  हरिप्रसाद गोहे  आमला । लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करना शुरू कर दिया है । लोकसभा क्षेत्र 29 के जिला रिटर्निंग अधिकारी(कलेक्टर) नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है । मतदान दल से किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है । हर पहलू पर पैनी नजर रखी जा रही है । स्ट्रांग रूम को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है । चेक पोस्ट से भी बिना चेकिंग के वहानो को आने-जाने नही दिया जा रहा है । लोकसभा चुनाव के लिए आमला विधानसभा 130 के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने पीठासीन अधिकारी,नोडल अधिकारी,रूटगाईड,रनर को चिन्हित मतदान सामाग्री मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पहुचने के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विधानसभा आमला में 64 रूट बनाए गए है 64 रुटगाइड को प्रशिक्षण दिया गया है रूटगाईड द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्धारित समय पर अपने-अपने वाहनों पर पहुचकर बसों को हैंडवर्क में लेना है। उसके बाद मतदान दल को 25 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय से बसों से सुरक्षित मतदान केन्द्र तक समय पर पहुचना है। वही मतदान  सम्पन्न होने के बाद शाम 6 बजे सभी रुटगाईड को लौटाते क्रम में मतदान दल को 26 अप्रैल को जीएच महाविद्यालय सुरक्षित पहुचना है । वही रनरो को समय पर नेटवर्क विहीन स्थान पर पहुचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। रनर ऐसे स्थान पर रहेंगे जिस स्थान पर नेटवर्क नही रहता है। उसके लिए 5 स्थान चिन्हित किए गए है। आमला विधानसभा के ग्राम लादी, बाबरबोह , वही सारणी के ग्राम रोजड़ा,बाकुड़,जामखोदर,मतदान केन्द्रों पर रनरो को तैनात रहना है। उनको मतदान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था,सुविधाएं,एव मतदान का प्रतिशत की जानकारी कन्ट्रोल रूम को समयानुसार देना है। जिसके की मतदान दल की तत्काल सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। 5 स्थानों को किया गया नेटवर्क विहीन एरिया लगाए जाएंगे वायरलेस सेट आमला विधानसभा के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि आमला विधानसभा 130 में 5 स्थानों में नेटवर्क नही मिलता है। अधिकारीयो ओर मतदान दल की सुविधाओं को देखते हुए आमला के ग्राम लादी,बाबरहोह,सारणी के ग्राम जामखोदर,रोजड़ा,बेलुण्ड में नेटवर्क विहीन(सेडो एरिया)चिन्हित किया गया है  जहां मतदान दल एव सुरक्षाकर्मियों की सुविधाओं के लिए वायरलेस लगाए जाएंगे, जांमखोदर,बेलुण्ड सारणी थाने से कनेक्ट रहेगा,वही लादी,बाबरहोह,बोरदेही थाने से कनेक्ट होगा ऐसे में नेटवर्क की समस्या इन ग्रामों में नही होगी। 148 मतदान केन्द्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे रहेगी जरे-जरे पर नजर निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। इस क्रम में आमला विधानसभा 130 के 148 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसका लाइफ कास्टिंग सीधे निर्वाचन आयोग दिल्ली,सीईओ आफिस भोपाल,जिला रिटर्निंग अधिकारी (कलेक्टर) को होगा। चिन्हित मतदान केन्द्रों को लाइफ कास्टिंग के माध्यम से अधिकारी नजर रखगे, वही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

चुनाव प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Election observer inspected the polling stations and gave instructions हरिप्रसाद गोहे आमला । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है। पोलिंग बूथो से लेकर रास्तों को अधिकारी परख रहे हैं। जिससे कि चुनाव के दिन पोलिंग पार्टियों के सामने कोई समस्या खड़ी ना हो। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऑब्जर्वर(सामान्य प्रेक्षक) प्रदीप कुमार ठाकुर,(आईएएस) द्वारा हसलपुर स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में चुनाव दल के साथ पहुचकर स्ट्रांग रूम निरीक्षण किया वही ऑब्जर्वर ने दर्जनों पुलिंग बूथों का भ्रमण किया। सबसे पहले चुनाव आब्जर्वर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया । शहर में बनने वाले पोलिंग बूथ पर गए। स्कूल के स्टाफ से उन्होंने पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी ली। इस दौरान पोलिंग बूथ के आसपास आब्जर्वर ने साफ सफाई के निर्देश दिए। उसके बाद चुनाव आब्जर्वर पास के गांव पहुंचे। उन्होंने हाई स्कूल, प्राथमिक,माध्यमिक,विद्यालय एवं पंचायत आदि पर बनने वाले पोलिंग बूथ का जायजा लिया। इस दौरान बिजली व्यवस्था एवं पानी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। आब्जर्वर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया को चुनाव से पहले पोलिंग बूथ पर सारे इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया,तहसीलदार पूनम साहू,थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल मौजूद थे। स्ट्रांग रूम के आस- पासअनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध आमला विधानसभा 130 के लिए चुनाव आयोग से द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक)आईएस अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर ने चुनाव दल को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के आस-पास अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा,किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां होने पर तत्काल ही कंट्रोल रूम को सूचना कर तत्काल कार्रवाई करने की दिशा निर्देश से दिए गए। वहीं उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के पास किसी भी प्रकार के मोबाइल,सीसीटीवी,ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी करना आम लोगों के लिए प्रतिबधित किया गया है मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक) प्रदीप कुमार ठाकुर ने आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ साथ साफ सफाई मतदान केन्द्रों के पीने के पानी एवं लोगो के लिए छाव की व्यवस्था की जाए विकलांगों के लिए ट्राय साइकल,रेम्प की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए है।

जनरल,ऑब्जर्वर पहुंचे अमला, स्ट्रांग रूम एवं एस एस टी चेक पॉइंट का किया निरीक्षण

General, Observer arrived and inspected the staff, strong room and SST check point. हरिप्रसाद गोहे आमला। जनरल ,ऑब्जर्वर सर प्रदीप कुमार ठाकुर आज आमला पहुंचे थे । जिन्होंने सयुक्त दल के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए हसलपुर स्थित डाक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय आमला में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंच निरीक्षण किया । बाद हसलपुर में बनाए गए एस एस टी चेक प्वाइंट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान प्रमुख रूप से सहायक रिटर्निग अधिकारी सर शैलेंद्र बड़ोनिया, तहसीलदार पूनम साहू, नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला संजीत श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विरेंद्र तिवारी, नगर निरीक्षक आमला सत्य प्रकाश सक्सेना, बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल मौजूद रहे ।

होली पर्व एवं आगामी त्यौहार धूमधाम और सोहद्रपूर्ण वातावरण में मानने बनी आम सहमति

There was a consensus to celebrate Holi festival and the upcoming festivals with pomp and harmony. हरिप्रसाद गोहे आमला । आगमी त्यौहार होली, धुरेंडी, झूलेलाल जयंती सहितअन्य त्यौहारो को दृष्टिगत रख आज थाना आमला की ओर से शांति समिति बैठक का आयोजन कार्यालय जनपद आमला के सभा कक्ष में आहूत की गई थी । बैठक का मुख्य उद्देश्य होली एवं आगामी सभी त्यौहार धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाना था । बैठक में प्रमुख रूप से आमला तहसीलदार पूनम साहू, नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, पत्रकार,व्यापारी, विभिन्न संगठन प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने आगामी त्यौहार मनाए जाने अपने, अपने सुझाव दिए वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के मंथन के बाद आगामी त्यौहार शांति प्रिय हर्ष उल्लास से मनाए जाने आम सहमति बनी । बैठक को संबोधित करते हुए आमला तहसीलदार पूनम साहू ने कहा आगामी सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर उत्साह एवं शांति प्रिय , सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मनाए । वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता क्षेत्र में प्रभावशील है । इसलिए प्रशासन की निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाए । वहीं नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना ने कहा होली एवं आगामी सभी धार्मिक त्यौहार आप सभी शांति प्रिय हर्ष उल्लास से मनाए । उन्होंने आम जन से अपील कर कहा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन हो । त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाने आमला पुलिस पूर्णतः मुस्तैद रहेंगी । साथ ही हुड़दंगियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेंगी । जिसके लिए नगर के सार्वजनिक चौक चौराहों पर पुलिस पॉइंट लगाए जायेंगे । उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रशासन की गाइड लाइन अनुसार धीमी आवाज एवं समय सीमा का ध्यान रखते हुए करने की बात कही साथ ही कहा कि हो सके तो पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग कर पारंपरिक त्यौहार मनाने अपील की । प्रभारी सीएमओ प्रकाश देशमुख ने नगर में बेहतर सफाई, पेयजल वितरण, एवं बिजली व्यवस्था बनाए जाने की बात कही ।

वाहन किराया राशि पूर्ण प्रात नहीं होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाहन मालिक , विधान सभा निर्वाचन में अधिग्रहित किए थे वाहन

Vehicle owners, who were facing financial crunch due to non-payment of vehicle rent amount in full, had acquired the vehicles during the assembly elections. हरिप्रसाद गोहे आमला । विधानसभा निर्वाचन में आमला विधानसभा क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023/यातायात/1199 के पत्र दिनांक 05/10/23 को वाहन मालिकों को प्राप्त हुआ था । जिसके परिपालन में वाहन मालिकों द्वारा निर्वाचन कार्यवाही हेतु लगने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन क्रमांक तथा वाहन मालिकों के नाम से वाहनों को अधिग्रहित किया गया था । गौरतलब हो की परिवहन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश दिनांक 30/08/22 क्रमांक एफ 22,22 /2018 /2022 आठ की सूची अनुसार वाहन के प्रकारों के आधार पर किराया राशि वाहन मालिकों को देने के आश्वासन तथा जारी किए गए आदेश पर निर्वाचन कार्यवाही हेतु वाहन किराए पर लिए गए थे । जिनकी संख्या लगभग 35 थी । निर्देशों के पालनार्थ वाहन मालिकों द्वारा वाहन तथा ड्राईवर सहित अपना, अपना वाहन आदेश अनुसार तहसील कार्यालय आमला में जमा किए गए थे । बावजूद निर्वाचन कार्यवाही समाप्त उपरांत आज दिनांक तक वाहन किराया राशि पूर्ण अदा नहीं की गई । जिस कारण वाहन मालिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं बैंक फाइनेंस वाहनों की किस्त अदा करने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। सौपा ज्ञापन, पूर्ण राशि प्रदाय करने की मांग आज शनिवार अधिग्रहित किए गए वाहन मालिकों ने तहसील कार्यालय आमला पहुंच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौप पूर्ण वाहन किराया राशि दिलाए जाने मांग की गई और उन्हें हो रही परेसानियो के संबंध में अवगत कराया । सौपे ज्ञापन के माध्यम से वाहन मालिकों ने बताया सभी वाहन मालिकों द्वारा वाहन की जानकारी के साथ स्वयं के बैंक खातों की प्रति जमा करने के उपरांत भी किराया राशि में आधे का अंतर है । वाहन मालिक रमजान खान, ने बताया आमला की सूची में जिस वाहन की किराया राशि 77764/ रुपए दर्शाया वहीं बैतूल कार्यालय में 27272/ रुपए दर्शाया गया है । ऐसे में वाहन मालिकों को बताई गई राशि अनुसार किराया राशि प्राप्त नहीं हो रही है । साथ ही वाहन मालिकों के बैंक खाता क्रमांक देने के बावजूद भी सूची में गलत खाता क्रमांक दर्ज कर दिए गए । जिस कारण भी किराया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है । वाहन मालिकों ने निर्वाचन में लिए गए वाहन की किराया राशि तहसील आमला की सूची अनुसार जल्द प्रदाय करने मांग की । ज्ञापन सौंपते समय वाहन मालिक रमजान खान, गणेशराम , पवन, हरिकेश मोड़क, दुर्गेश गिरी, मुरली भोरासे, दीपक सोनपुरे, गुलाम मुस्तफा, हरीश पाटिल, रविकांत, विकाश, राकेश सहित अन्य वाहन मालिक मौजूद रहे। ,, इन्होंने क्या कहा वाहन मालिकों का ज्ञापन मिला है । भुगतान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल से किया गया है जिन्हे ज्ञापन भेजा जा रहा है । अभी अस्सी प्रतिशत भुगतान हुआ है शेष भुगतान भी हो जायेगा ।शेलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश । वाहन मालिकों को वाहन का किराया समय पर भुगतान करना चाहिए ऐसा न होने की स्थिति में उन्हें आर्थिक परेशानी होती हैं ।अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय ।

स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी करने में फर्जीवाड़ा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर किया गुमराह

Misled in getting government job in health department by giving fake certificate कटनी। सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़े के किस्से अक्सर सामने आते रहते है जिनमे न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही भी होती है। इसके बावजूद भी फर्जीवाड़ा कम होने का नाम नही ले रहा। ताजा मामला बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है जहा एक आरटीआई कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग को हायर सेकंडरी के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शख्स को उजागर किया है। आरटीआई कार्यकर्ता कमल शर्मा ने बताया की एसपी पाटकर नामक व्यक्ति ने बोर्ड मार्कशीट लगाकर एमपीडब्लू की पोस्ट हासिल की थी। आरटीआई के जरिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी से बात उजागर हुई है की एस पी पाटकर ने जो मार्कशीट लगाई थी उसमे किसी भी तरह की सील मुहर, या प्राचार्य के साइन नहीं है।वही फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाला सुदर्शन प्रसाद पाटकर बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजर के पद पर आसीन है। यह मामला अपने आप में बेहद संगीत है। आरटीआई एक्टिव विस्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को अगर सही माने तो कई वर्षों से बड़वारा में सदस्य सुपरवाइजर शासन की आंखों में धूल झोंक रहा है। इस मामले की सूक्ष्म जांच कराए जाने से सारी सच्चाई सामने आ सकती है।इनका कहना हैइस पूरे मामले को लेकर बातचीत करते हुए खुद सुदर्शन पाठ करने कहा कि आगजनी की एक घटना में मेरे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। मेरे द्वारा किसी तरह का कोई फर्जी बाड़ा नहीं किया गया है। जांच कराई जानी चाहिए जिससे मामला स्पष्ट हो सके।

मिलावट खोरों पर हो रही युद्ध स्तर पर कार्यवाही

Action is being taken on war footing against adulterators एफ.आई.आर सहित लायसेंस निलंबन और दुकानों को सील करने का सिलसिला जारी कटनी । खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर अपराध है। जिले में इसे रोकने के लिये सख्त कार्यवाही का सिलसिला जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में चल रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जहां कई प्रतिष्ठानों को सील किया जा चुका है। वहीं कई मामलों में एफ.आई.आर भी दर्ज कराई गई है। साथ ही अर्थदण्ड भी किया गया है।जिले के इतिहास में मिलावट खोरो के विरूद्ध हो रही युद्ध स्तर पर सख्त कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति है। कई प्रतिष्ठानों के लायसेंस और पंजीयन भी निलंबित किये गये हैं।न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 96 के तहत दो अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अधिरोपित की गई शस्ति की राशि आदेश उपरान्त भी जमा नहीं किये जाने पर भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल करने एवं शस्ति संदाय होने तक की अवधि तक के लिए दोनों अनुज्ञप्ति की अनुज्ञप्ति लायसेंस निलंबित किये जाने का आदेश पारित किया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश मे तहसीलदार कटनी नगर को उक्त राशि की मांग कायम कर वसूली की कार्यवाही करनें तथा अनुज्ञापन प्राधिकारी को लायसेंस निलंबन की कार्यवाही पूर्ण कर इस न्यायालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 96 के अधीन अधिरोपित कोई शस्ति, यदि उसका संदाय नहीं किये जाने पर भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल करने और शस्ति का संदाय होने तक व्यतिक्रमि की अनुज्ञप्ति निलंबित रखे जानें का प्रावधान है।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विरूद्ध राजकुमार तीर्थानी पुत्र पेशुराम तीर्थानी निवासी शम्भू टॉकीज के सामने, नई बस्ती कटनी प्रो प्रा. मेसर्स आर.वी. इन्टरप्राईजेज नई बस्ती कटनी के राजस्व प्रकरण पारित आदेश को इस न्यायालय द्वारा खाद्य सामग्री नॉवल्टी आईसकीम का विक्रय मिथ्याछाप पाए जाने पर 50 हजार रूपये की शस्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक द्वारा उक्त अधिरोपित राशि जमा कर चालान की प्रति इस न्यायालय में प्रस्तुत नही की गई। एक अन्य प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विरूद्ध जगदीश चांदवानी पिता श्री गिरधारी लाल चांदवानी, निवासी जगमोहन दास वार्ड नई बस्ती कटनी, प्रो प्रा, मेसर्स न्यू सुमित किराना भण्डार, सुक्खन चौक, रघुनाथ गंज कटनी के राजस्व प्रकरण मे पारित आदेश को इस न्यायालय द्वारा खाद्य सामग्री पायल गोल्ड मिक्स गरम मसाला बिना पंजीयन,अवमानक एवं मिथ्याछाप पाए जाने पर अधिरोपित 30 हजार रूपये जमा नहीं किया गया और न ही चालान की प्रति न्यायालय में प्रस्तुत की गई। राजकुमार तीर्थानी पुत्र पेशुराम तीर्थानी निवासी शम्भू टॉकीज के सामने, नई बस्ती कटनी प्रोप्रा, मेसर्स आर.वी. इन्टरप्राईजेज तथा अनुज्ञप्तिधारी जगदीश चांदवानी पिता गिरधारी लाल चांदवानी, निवासी जगमोहन दास वार्ड नई बरती कटनी प्रो प्रा. मेसर्स न्यू सुमित किराना भण्डार, को अधिरोपित राशि जमा करने के संबंध में न्यायालय द्वारा पुनः नोटिस तामील कराया गया, किन्तु अनावेदक के द्वारा अधिरोपित राशि जमा नहीं की गई है और न ही अधिरोपित राशि जमा करने के संबंध में इस न्यायालय को कोई सूचना नहीं दिए जाने पर उक्त कार्यवाही की गई है।

किसानों को समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन करने बाबत कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Congress gave memorandum regarding procurement of crops at support price to farmers. हरिप्रसाद गोहे आमला । किसान संगठनों की और से एम एस पी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू करने किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्जमाफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्न दाता किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से रुपए 2700 प्रति क्विंटल पर गेहूं , और रुपए 3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की थी, लेकिन खेद की बात है की केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है।  इस संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला द्वारा माननीय राज्यपाल के नाम आमला तहसीलदार महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देशमुख, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज मालवे, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, न.प. उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, संगठन मंत्री शेख आबिद, वरिष्ठ नेता छन्नू बेले, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र परमार, युवक कांग्रेस से प्रदीप कोकाटे, यशवंत हुडे, मनीष नागले, शिवम सोलंकी, नवीन सोनेकर एव आस पास के गांव के किसान उपस्थित थे।।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live