LATEST NEWS

मप्र के छतरपुर में राजीनामा न करने पर फायरिंग, एक मौत और आधा दर्जन घायल

छतरपुर। जिले के एक गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग की वारदात हो गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल है। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के खिरवा गांव की है। दोपहर में चबूतरे को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। विवाद सुलह होने के बाद देर रात फिर फायरिंग की बड़ी घटना हो गई जिससे भुज्जन पाल 40 वर्ष की मौत हो गई है। घायल पक्ष का आरोप है कि 307 के मामले में मृतक पक्ष पर आरोपी पक्ष आपसी राजीनामा का दबाब बना रहा था। इसी बात को लेकर की आधा दर्जन लोगों ने फायरिंग कर दी। 100 डायल के जरिए घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लगते ही देर रात काग्रेस के पूर्व विधायक नीरज दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा। जानकारी घायल सज्जन पटेल ने दी।

लोकायुक्त का छापा: 213% आय से अधिक संपत्ति मिलने पर सहकारी समिति कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई

Lokayukta raid: Action against co-operative society employee for finding assets 213% disproportionate to income मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम तेज़ी से जारी है। हाल ही में छतरपुर जिले के खजुराहो क्षेत्र में दीपावली से कुछ दिन पहले लोकायुक्त की टीम ने सहकारी समिति के एक कर्मचारी अरूण कुमार गुप्ता के घर पर छापा मारकर उसकी अवैध संपत्ति का खुलासा किया। प्रारंभिक जांच में गुप्ता की कुल आय से 213 प्रतिशत अधिक संपत्ति के प्रमाण सामने आए हैं। कार्रवाई का पूरा विवरणरविवार की सुबह 6 बजे सागर लोकायुक्त की टीम ने छतरपुर की तहसील राजनगर के सहकारी समिति धवाड़ में कार्यरत कर्मचारी अरूण कुमार गुप्ता के घर पर छापा मारा। लोकायुक्त को गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने यह छापेमारी की। इस दौरान अरूण कुमार के घर से भारी मात्रा में मूल्यवान वस्तुएं, कई लोगों के हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक, और विभिन्न संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए, जो उनकी आय से कहीं अधिक हैं। संपत्ति में अवैध निवेश के प्रमाणलोकायुक्त टीम की जांच में यह पाया गया कि महज 12 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले अरूण कुमार गुप्ता ने अपनी संपत्ति में बेहिसाब तरीके से निवेश किया है। जांच के दौरान अरूण कुमार के पास 10 से अधिक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री, 20 से अधिक चेकबुक, पासबुक, और लगभग 89 लाख 53 हजार रुपये की संपत्ति का दस्तावेजी प्रमाण मिला है। इसके अलावा, गुप्ता के पास ब्याज पर रकम देने के भी प्रमाण मिले हैं। बैंक और वित्तीय जांच बाकीचूंकि रविवार को बैंक बंद थे, इसलिए अरूण कुमार के बैंक खातों की जांच फिलहाल नहीं हो सकी है। बैंक खुलने पर और अधिक वित्तीय जानकारी मिलने की संभावना है। लोकायुक्त ने इस मामले में आगे की जांच के लिए सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। लोकायुक्त का सख्त रुखमध्य प्रदेश में लोकायुक्त लगातार भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, और इस छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है कि आय से अधिक संपत्ति रखने वाले कर्मचारी लोकायुक्त की रडार पर हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकेगी और अन्य कर्मचारियों में भी ईमानदारी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर, युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर

महाराजपुर पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर,आत्महत्या करने के लिए युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर छतरपुर । लगातार विवादों में रहने वाली महाराजपुर पुलिस का एक और कारनामा आया सामने,महाराजपुर पुलिस की प्रताड़ना के चलते एक युवक आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया इतना ही नहीं युवक के बच्चों ने यह भी बताया है कि उनके पिता को रात्रि में महाराजपुर पुलिस पकड़ कर ले गई थी और उनको बेरहमी से पीटा गया, युवक भारत चौरसिया टावर पर चढ़कर चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि महाराजपुर पुलिस ने मुझे पीटा है और खाली कागज में हस्ताक्षर करवा लिए और फर्जी केस में फसाने की धमकी दे रही है,मौके पर टीआई महाराजपुर सुरभि शर्मा और पुलिस बल पहुंच गया है और उस व्यक्ति को मानने का काम पुलिस कर रही है, युवक अपने हाथों में ज्वलंतशील पदार्थ लिए हैं आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है।

युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested the accused who assaulted the youth युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार राहुल रैकवारछतरपुर । फरियादी पीड़ित उम्र 25 साल निवासी ग्राम गठेवरा थाना सिविल लाइन द्वारा थाना आकर रिपोर्ट की गई की गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा गाली देते हुए फार्म हाउस ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की है। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 924/23 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 365, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के संज्ञान में आते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक कमलेश साहू को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक कमलेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों से संबंधित स्थान में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा पांचो आरोपी जो ग्राम गठेवरा थाना सिविल लाइन छतरपुर के निवासी हैं को प्रथक प्रथक स्थान से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। दौरान विवेचना घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा एवं मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।

रिश्वत लेने के मामले में आरोपी सरपंच व रोजगार सहायक को चार वर्ष का कठोर कारावास

Four years rigorous imprisonment to accused Sarpanch and Employment Assistant in bribery case विषेश संवादाता छतरपुर। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन की अदालत द्वारा आरोपी हीरालाल सौर, सरपंच एवं रोजगार सहायक राममिलन यादव को सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भुगतान करने के एवज में 15000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 में चार वर्ष कठोर कारावास, व धारा 13 (1)(डी) में चार वर्ष की कठोर कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी गोरेलाल अहिरवार ने दिनांक 23.11.2015 को लोकायुक्त पुलिस सागर को इस आशय की शिकायत की थी मैं मजदूरी का कार्य करता हूॅ मेरे द्वारा ग्राम पंचायत करकी के मजरा गंुजाई में सामुदायिक भवन का छाप एवं फर्स, गेट पुताई का कार्य किया गया था जिसकी लागत मय मटेरियल की एक लाख मंे तय हुई थी, मेरे द्वारा कार्य पूर्ण होने पर सरपंच हीरालाल सौर एवं रोजगार सहायक सचिव राममिलन यादव से मिला तो उन्होने कहा कि हम तुम्हारा पैसा निकलवा देगें लेकिन तुम्हे बाद में कमीशन 15000 लगेगा। सभी मजदूरो एवं सभी मटेरियल का पैसा मिल चुका है सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा मुझ पर 15000 रूपये रिश्वत देने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, मैं उन्हे रिश्वत नही देना चाहता हूं बल्कि उन्हे रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडवाना चाहता हूॅ। आवेदन पत्र के जांच उपरांत फरियादी गोरेलाल अहिरवार को वॉयस रिकार्डर दिया गया जिसमें आरोपीगण द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की मांगवार्ता रिकार्ड हो गई। आरोपी सरपंच हीरालाल सौर ने फरियादी से 11000 रूपये नगद रिश्वत सह आरोपी रोजगार सहायक राममिलन यादव को देकर टेªपदल को इशारा किया। ट्रेप दल ने अंदर जाकर आरोपी सरपंच हीरालाल सौर को रंगे हाथो पकड़ा। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया।अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक एडीपीओ के.के. गौतम ने पैरवी करते हुए सभी सबूत एवं गबाह कोर्ट में पेश किये एवं आरोपी को कठोर से कठोर सजा की मांग की। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन की कोर्ट ने फैसला सुनाया कि लोक सेवको द्वारा भ्रष्टाचार किया जाना एक विकराल समस्या हो गई है। जो समाज को खोखला कर रही है। भ्रष्टाचार लोकतंत्र और विधि के शासन की नीव को हिला रहा है। ऐसे आरोपियो को सजा देते समय नरम रुख दिखाना कानून की मंशा के विपरीत है और भ्रष्टाचार के प्रति कठोर रुख अपनाया जाना समय की मांग है। कोर्ट ने आरोपी सरपंच हीरालाल सौर एवं आरोपी राममिलन यादव, रोजगार सहायक को भ्रष्टचार निवारण अधिनियम की धारा-7 में चार वर्ष कठोर कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, व धारा 13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) में चार वर्ष की कठोर कैद व 1000 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

जिला चिकित्सालय बजट के अभाव से गुजर रहा है जिसके कारण मरीजों को हो रही है समस्या.

The district hospital is facing challenges due to a shortage of budget, causing difficulties for patients. छतरपुर। जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई 5 लिफ्ट में से 4 खराब पड़ी हुई है। लिफ्ट खराब होने के कारण गंभीर मरीजों तथा उनके परिजनों को काफी समस्या हो रही है। मीडिया द्वारा पिछले दिनों इस समस्या को अस्पताल प्रबंधन सहित जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन अभी भी लिफ्ट का सुधार कार्य नहीं हो सका है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि बजट न होने के कारण लिफ्ट का सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है। डॉ. अहिरवार के मुताबिक वे कई बार राज्य शासन को इस आशय का पत्र भेज चुके हैं। हालांकि पिछले दिनों कलेक्टर संदीप जी आर ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही किसी अन्य शासकीय मद से राशि उपलब्ध कराकर लिफ्ट का सुधार कार्य कराया जाएगा। सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि अस्पताल में बजट की समस्या लंबे समय से है। दीपावली के त्यौहार पर अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल सका था।

झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए बड़ा एक्शन, समिति गठित.

Significant action against Jholachaap doctors, committee formed for disciplinary action. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Chhatarpur.छतरपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर छतरपुर के अनुमोदन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में संबंधित अनुभाग के एसडीएम, एसडीओपी तथा संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। समिति के सदस्य सामंजस्य स्थापित करते हुये शासन के निर्देशानुसार फर्जी चिकित्सक, पैथॉलोजी, झोलाछाप, डॉक्टर म.प्र. में चिकित्सा व्यवसाय कर रहे अन्य राज्य में पंजीकृत फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे।

कैमाहा बैरियल प्रभारी प्राची शर्मा के आते ही बैरियल बना लूट का अड्डा.

Upon the arrival of the barrier supervisor Prachi Sharma, the barrier ground became a hub of looting. उत्तर प्रदेश से आने वाले भारी वाहनों की काटी फर्जी चेक पोस्ट बनाकर₹3500 की रसीद नियम अनुसार कैमाहा चेक पोस्ट पर ही बना सकते हैं बेरियल लेकिन उगाई करने के लिए जगह-जगह बना रखे हैं चेक पॉइंट कहीं पर भी खड़े होकर काटी जा रही फर्जी तरीके से रसीद दें! कांग्रेस नेता मोहम्मद अली ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर कमिश्नर के नाम ज्ञापन देकर कैमहा चेक पोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा का जलाया जाएगा पुतला! उदित नारायण छतरपुर! छतरपुर जिले में हाल फिलहाल ही चेक पोस्ट को लेकर मारपीट की खबर सामने आई थी जहां पर बेरियल बालों के साथ लोगों ने मारपीट की थी वहीं पर कैमाहा बेरियल प्रभारी प्राची शर्मा के द्वारा जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर अवैध वसूली की जा रही है उत्तर प्रदेश से आने वाले खाली ट्रैकों की ₹3500 की रसीद जबरन काटी जा रही है! जिससे ट्रक वालों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है कैमरा चेक पोस्ट के द्वारा जगह-जगह चेक पॉइंट बना रखे हैं! जहां पर उनके शासकीय कर्मचारी और गुर्गे लगातार फर्जी तरीके से उगाई करने में जुटे हुए हैं! जिसके वीडियो भी समय-समय पर वायरल होते नजर आते हैं ऐसा ही वीडियो अभी हाल फिलहाल में वायरल हुआ है! जहां पर कैमाहा चेक पोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा के द्वारा चेकप्वाइंट बनाकर अपने शासकीय ऑफ प्राइवेट गुर्गों के द्वारा अवैध वसूली कराई जा रही है! जिसमे ट्रक चालक ने बताया कि वह खाली ट्रक लेकर जा रहा था और उसे जबरन रोककर उसकी ₹3500 की रसीद काट दी गई इसको लेकर ट्रक संचालको मैं भारी आक्रोश है! वहीं पर कांग्रेस नेता मोहम्मद अली भारतीय ने कहा कि कैमाहा चेकपोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा के द्वारा जो अवैध वसूली की जा रही है उसको लेकर बहुत जल्द ग्वालियर कमिश्नर के नाम एक शिकायती ज्ञापन देंगे उसके बाद कैमाहा चेक पोस्ट प्रभारी का पुतला भी दहन करेंगे इस तरह की प्रभारी के होते हुए पूरे विभाग का नाम खराब होता है अब देखना होगा की शिकायत होने के बाद कैमाहा चेक पोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है! इस संबंध में जब परिवाहन आयुक्त से बात करनी चाही, तो उनसे कोई जवाब नही मिला

चहेते ठेकेदारों को लाभ देने के लिए ताक पर नियम कानून, नगर पालिका परिषद् के हाल.

The current regulations on municipal councils are aimed at providing benefits to the preferred contractors. एक करोड रुपए से अधिक की निविदा का नहीं हो रहा राष्ट्रीय प्रकाशन, बटोरने में लगे अध्यक्ष और सीएमओ. The national tender for amounts exceeding one crore rupees is not currently being processed due to the efforts of the chairman and CEO involved in scrutinizing it. छतरपुर! नगर पालिका परिषद छतरपुर में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के किसी भी नियम को नहीं माना जा रहा है। अध्यक्ष और अफसरों की लाट साबी ऐसी है कि नियमों को ही ताक पर रख दिया जाता है। अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ देने के लिए पोर्टल पर निविदा ऑनलाइन कर दी जाती है परंतु अखबारों में उसका राष्ट्रीय प्रकाशन नहीं करवाया जाता है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नियम है कि एक करोड़ से अधिक रुपए की निविदा को प्रतिष्ठित किसी अंग्रेजी समाचार पत्र में राष्ट्रीय प्रकाशन करवाना होता है लेकिन नगर पालिका परिषद छतरपुर में भर्राशाही का है कि राष्ट्रीय प्रशासन तो छोड़ वह प्रादेशिक प्रकाशन भी नहीं करवाते हैं। जिले के जागरूक लोगों के द्वारा जल्द ही इस संबंध में भोपाल में वरिष्ठ अफसर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। नगर पालिका परिषद छतरपुर में अध्यक्ष और सीएमओ बटोरने में लगे हैं।

राजनगर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।

A case of murder registered against two dozen people including BJP candidate from Rajgarh Arvind Pateria. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक निगम पार्षद की गाड़ी से कुचलकर हत्या। हमले में बाल बाल बचे वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी नातीराज। संतोष सिंह तोमर छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर हुए प्राणघातक हमले में समर्थक कांग्रेस पार्षद की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों, कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने खजुराहो थाना घेर लिया। कांग्रेस प्रत्याशी और मृतक के परिजनों ने क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर गुरुवार रात जानलेवा हमला हुआ। इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश में उनके साथी व गाड़ी चला रहे कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व निगम पार्षद सलमान खान की हत्या कर दी गई। भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के समर्थकों ने गाड़ी रोक कर नातीराजा पर बंदूक तान दी थी। उन्हें बचाने के लिए सलमान आगे आए तो 20-25 बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों, कुल्हाड़ी और डंडों से वार कर दिया। वे नीचे गिरे तो बदमाशों ने सलमान को गाड़ी से कुचल दिया और मौके से भाग निकले। हत्या व प्राणघातक हमले के प्रयास के मामले में खजुराहो थाने में पटेरिया व उनके समर्थकों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास से संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट पर मतदान से एक दिन पहले यह हमला हुआ। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के समर्थक शराब बांट रहे थे। रात को जब इसकी सूचना विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा और उनके समर्थकों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और वहां यह वारदात हुई। नातीराजा और समर्थक हमले में गंभीर रूप से घायल सलमान को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां सलमान की जान बचाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रयास विफल रहे। इसके बाद नातीराजा अपने समर्थकों के साथ खजुराहो थाने पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। अरविंद पटेरिया खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खास बताए जाते हैं। राजनगर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने आरोपों का खंडन किया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात लगभग तीन बजे सूचना मिली थी कि रलिया फॉल से तोरिया की तरफ जो रास्ता जाता है, वहां भाजपा के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के साथ कुछ गाड़ियां थीं। कांग्रेस के प्रत्याशी नातीराजा के समर्थक भी अपनी गाड़ियों में थे। इसी दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। इसमें सलमान की मौत हो गई। थाने में रोते दिखाई दिए नातीराजा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा ने थाने में पुलिस अधिकारियों से पटेरिया पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की। नातीराजा ने रोते-बिलखते कहा कि हमें जीने का अधिकार भी नहीं है। यह कैसी सरकार है। नातीराजा ने कहा कि उन लोगों ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि चढ़ा दो गाड़ी इन पर। मैं गाड़ी में आ गया, लेकिन सलमान नहीं आ सका अंदर। प्रत्यक्षदर्शी शाहिद खान ने आरोप लगाया कि हम चार गाड़ियों में थे। पटेरिया के लोग शराब बांट रहे थे। नातीराजा की गाड़ी को रोका और जब सलमान बाहर निकले तो उन पर हमला कर दिया। पटेरिया के लोगों की 12-13 गाड़ियां थी। वहीं इस मामले की खबर मिलने के बाद क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी घासीराम पटेल भी अपने समर्थकों सहित खजुराहो थाने जा पहुंचे और विधायक नातीराजा का समर्थन करते हुए मौजूद पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बिना किसी पक्ष पात के कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने अरविंद पटेरिया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इलाके में तनाव, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक और जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व निगम पार्षद सलमान खान की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने बीजेपी के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर हत्या का आरोप लगाया है। क्षेत्र के लवकुश नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। कांग्रेस नेता सलमान खान की कार से कुचलकर मौत के मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने भाजपा नेताओं की गाड़ियों पर पथराव कर दिया। लोगों ने डंडों से कारों के कांच फोड़ दिए. हंगामा, पथराव और कारों में डंडे चलाना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर इस हमले की घटना को लेकर खजुराहो थाने पर कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के जमावड़े की खबर मिलने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सलमान खान की मौत और विधायक विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमले के मामले में राजनगर के भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके समर्थकों पर खजुराहो थाने में धारा 302, 307, 147, 149 294, 506 का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मतदान के पहले सड़कों पर दिखा पज्जन चतुर्वेदी के समर्थकों का सैलाब.

Before the voting, there was a flood of Pajjan Chaturvedi’s supporters on the streets. पदयात्रा कर मांगा जनता का आशीर्वाद छतरपुर में सेवा की राजनीति को मिलेगा जनता का प्यार: आलोक चतुर्वेदी Special Correspondent छतरपुर। चुनाव प्रचार का शोर शराबा खत्म होने के पहले बुधवार की दोपहर छतरपुर की सड़कों पर कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के समर्थक उमड़ पड़े। उन्होंने चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें वे अपने हजारों समर्थकों के साथ शहर में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क पर निकले। उन्होंने शहर के मोटे के महावीर मंदिर में दर्शन करने के उपरांत इस पदयात्रा का शुभारंभ किया और फिर छत्रसाल चौक, महल, चौक बाजार, बस स्टेण्ड होते हुए किशोर सागर स्थित सेवाग्राम प्रांगण तक एक विशाल पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर शहर के लोगों से 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सेवा को चुनेआलोक चतुर्वेदी ने इस मौके पर अपने समर्थकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के लिए सेवा और परोपकार की राजनीति पर अपने विश्वास व्यक्त करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक वे जनता के बीच रहकर सेवक का दायित्व निभाते रहे। रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराने से लेकर जल संकट से जूझ रही जनता को पानी पिलाने जैसी सेवाएं उनसे ईश्वर ने कराई हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वच्छ और ईमानदार राजनीति के लिए दृढ़ संकल्पित हैं इसलिए पांच वर्षों तक बगैर कमीशन और भ्रष्टाचार के उन्होंने विधायकनिधि का वितरण किया। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए, किसानों के लिए सिंचाई साधनों को बढ़ाने, खाद-बीज की लड़ाई लडऩे, युवाओं को बड़े अवसर देने, बीमारों को इलाज देने, गरीब बेटियों का विवाह करने, व्यापारियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लडऩे, धार्मिक स्थलों के निर्माण कार्य एवं विभिन्न आयोजनों में सहयोग करने का काम किया है। जनता को अब इन सेवाओं का मूल्यांकन ऐसे लोगों से करना है जो चुनाव के समय ही घर से निकले हैं। उन्होंने घर से निकलने के बाद सिर्फ जनता को गुमराह करने, लालच देने, डराने, धमकाने का काम किया है। छतरपुर की समझदार जनता कमीशन और भ्रष्टाचार के विरूद्ध सेवा की इस राजनीति को अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने लोगों से 17 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर कांग्रेस को अपना समर्थन देने की अपील की है। महिलाओं ने मनाया नाच कर उत्सव, कलाकारों ने दिखाई कलापज्जन चतुर्वेदी के इस महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत निकाली गई पदयात्रा में गजब का उत्साह दिखाई दिया। उनके समर्थकों ने इस पदयात्रा को एक उत्सव के रूप में तब्दील कर दिया। समर्थकों के हाथों में कांग्रेस के झण्डे थे, कई गाडिय़ों में प्रचार के गीत बजाए जा रहे थे, ढोल नगाड़ों के साथ समर्थकों और खासतौर पर महिलाओं ने नाचकर अपने नेता का समर्थन किया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों ने भी छत्रसाल चौक पर एक नाटक के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

केन-बेतवा लिंक परियोजना प्रभावितों को दिलवाएंगे 18 लाख प्रति एकड़: चरन सिंह.

Chain Singh; Chhatarpur; Congress; Sahara Samachaar;

We will provide compensation of 18 lakhs per acre to the affected individuals of the Ken-Betwa Link Project,” said Charan Singh. छतरपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा पैरासूट इंट्री कर बिजावर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदबार बनाए गए चरन सिंह यादव ने अपने खास साक्षात्कार में कहां कि इस क्षेत्र के केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित किसानों को 18 लाख प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस क्षेत्र के प्रभावितों और विस्थापितों को हर हाल में 18 लाख रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा इस क्षेत्र से चुनाव लड़ना पार्टी का निर्णय है, पार्टी के मुखिया कमलनाथ ने मुझे बिजावर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदबार बनाया है तो मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं और मुझे यहां लोगों का भरपूर आर्शीवाद मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने तो 35 करोड़ में जनभावनाओं का सौदा कर लिया था। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा और 80 हजार से अधिक वोट पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराउंगा। स्थानीय और बाहरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं वह झूंठ बोलते हैं वर्षों से खजुराहो एयरपोर्ट के सामने मेरा मकान है और इसी जिले में मेरी कर्म भूमि है। उन्होनंे कहा कि यदि जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया तो हर खेत को पानी उपलब्ध कराया जाएगा, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी, बड़े-बड़े ट्रांस्फार्मर लगवाए जाएंगे और इसी क्षेत्र में योजना बनाकर बड़े उद्योगो की स्थापना कराई जाएगी ताकी लोगों को रोजी-रोटी के लिए पलायन न करना पड़े। एक साथ कई रूठों के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे साथ आए हैं उन्होंने मेरा व्यवहार देखा है मेरा काम करने का तरीका देखा है इस लिए वह सभी हमारे साथ हैं इसमें और किसी मंत्र का उपयोग नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं और सबको साथ लेकर चल रहा हूं। कांग्रेस प्रत्याशी चरन सिंह यादव ने शनिवार को अपने दौरे की शुरूआत बुन्देलखण्ड के कैदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में अभिषेक करने के बाद की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी द्वारा बिजावर को बैंकॉक बताकर महिलाओं के अपमान के सवाल पर कहा कि मैंने किसी महिला का कोई अपमान नहीं किया सारी महिलाएं मेरी मां, बहन और बेटियां हैं अगर भाजपा प्रत्याशी को इसमें महिलाओं का अपमान नजर आ रहा है तो यह उनकी सोच है। मैंने तो जब इस क्षेत्र में गांव-गांव में खुलेआम शराब बिकते हुए देखी तब यह कहा था कि यहां के लोगों ने बिजावर क्षेत्र को बैंकॉक बनाकर रख दिया है।

नशे के सौदागर के उपर रीठी पुलिस ने की कार्यवाही.

Rithi; katni; Katni Police; MP Police; Sahara Samachaar;

Rithi police took action against the drug dealer. मनमोहन नायककटनी । वर्तमान समय मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियो परपूर्णतज् अंकुश लगाने हुते थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा एवं पुलिसस्टाफ रीठी द्वारा ग्राम हरदुआ स्टेशन मोहल्ला एवं कुचबधिया मोहल्ला में दबिश दी गई जिसमे आरोपीबलराम सिह पिता बुध्दू कुचबधिया निवासी कुचबधिया मोहल्ला से 75 लीटर कीमती 37500 रुपये की एवंआरोपी विकास सिहोते पिता राजेन्द्र सिहोते निवासी स्टेशन मोहल्ला हरदुआ के कब्जे से 65 लीटर कच्चीहाथ महुआ शराब कीमती 32500 रुपये जप्त की गई, कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती70,000 रुपये की। उक्त दोनो आरोपियों के विरुध्द थाना रीठी मे 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहतअपराध पंजीबध्द किया गया, साथ ही दोनो ईलाको के आसपास के खेतो व झाडियो मे तलाश करने परस्टेशन मोहल्ले से 02 क्विटंल कीमती 20,000 रुपये की एवं कुछबधिया मोहल्ले से 12 क्विटल कीमती1,20,000 रुपये की महुआ लाहन मिली कुल 14 क्विटल कीमती 1,40,000 रुपये का मिला, जिसे मौकेपर ही नष्ट किया गया ।

कलेक्टर के आदेश की गलत व्याख्या कर पट्टे की जमीन का तहसीलदार रंजना यादव ने कर दिया नामांतरण.

Ranjana Yadav; Tehsildar; Chhatarpur; Sahara Samachaar;

Tehsildar Ranjana Yadav misinterpreted the Collector’s orders and completed the land transfer. जीतेन्द्र रिछारिया,छतरपुर। गरीबों को खेती के लिए दी गई पट्टे की जमीन को कलेक्टर के आदेश की गलत व्याख्या कर उसका नामांतरण कर देने का छतरपुर तहसीलदार रंजना यादव का एक कारनामा उजागर हुआ है। दस्तावेजी साक्ष्यों के अनुसार न्यायालय तहसीलदार नगर छतरपुर द्वारा 27 अक्टूबर को एक पट्टे की जमीन का नामांतरण आदेश पारित किया गया है जिसमें कलेक्टर के आदेश का गलत तरीके से हवाला दिया गया है। छतरपुर तहसील के अमानगंज मौजे की भूमि खसरा नंबर 216/2 रकबा 1.104 हेक्टेयर ललौनी निवासी रामाधीन अहिरवार को पट्टे पर शासन से मिली थी। रामाधीन की मृत्यु हो जाने पर यह जमीन उसकी पत्नी तीजा और पुत्र कैलाश अहिरवार वगैरह के नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया था। इस पट्टे की जमीन में से 0.653 हेक्टेयर भूमि ललौनी के देवीदीन कुशवाहा पुत्र कम्मोद कुशवाहा ने खरीद ली। उन्होंने इसी साल 9 अगस्त को इसकी बकायदा रजिस्ट्री भी करा ली। मामला नामांतरण के लिए तहसीलदार के पास पहुंचने पर उन्होंने न्यायालय कलेक्टर छतरपुर के प्रकरण क्रमांक/ 30/ बी/121/23-24 आदेश दिनांक 8 जून 2023 का गलत तरीके से हवाला देकर नामांतरण भी कर दिया।न्यायालय कलेक्टर छतरपुर के प्रकरण क्रमांक/ 30/ बी/121/23-24 आदेश दिनांक 8 जून 2023 के मुताबिक एसडीएम छतरपुर के प्रकरण क्रमांक 186/ अपील /2019-20 में पारित आदेश दिनांक 29 जून 2020 में भूमि को शासकीय से निजी मद परिवर्तन का आदेश पारित कर परिवर्तन की रिक्वेस्ट भू अभिलेख पोर्टल के माध्यम से पटवारी और तहसीलदार द्वारा भेजी गई थी। जिसे पोर्टल पर स्वीकृत कर दिया गया। ताज्जुब की बात ये है कि इस आदेश का हवाला देकर तहसीलदार ने नामांतरण ही स्वीकृत कर दिया। हालांकि उसमे सह खातेदार के रूप में नाम जोड़ने की मामूली शर्त लगा दी गई। कलेक्टर के आदेश की गलत व्याख्या कर नामांतरण की यह कार्यवाही तहसीलदार रंजना यादव ने की है। जबकि कलेक्टर या एसडीएम के आदेश में कहीं भी नामांतरण का कोई जिक्र ही नहीं किया गया। आदेश में भूमि को शासकीय से निजी यानि पट्टेदार के नाम दर्ज करने का उल्लेख है। बताते हैं कि छतरपुर शहर से सटे होने के कारण उक्त भूमि की कीमत वर्तमान में करोड़ों रुपए है। संभवतः इसीलिए यह सारी कारगुजारी की गई है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live