LATEST NEWS

भीषण गर्मी के बीच छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग आज 

Voting for 58 seats in the sixth phase today amid scorching heat लोकसभा चुनाव 6 फेस में 11.13 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान   इस चरण में 11.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिला और 5,120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।  नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इसके बाद 1 जून को आखिरी चरण के साथ ही वोटिंग का क्रम सम्पन्न हो जाएगा। इसके बाद देश को 4 जून को इंतजार रहेगा, जब मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव का यह छठा चरण भाजपा के लिए अहम है। 2019 में इस 58 सीटों में से कांग्रेस एक पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, जबकि भाजपा ने 40 सीट जीती थी। इस रिकॉर्ड को बनाए रखना भाजपा के लिए चुनौती होगी। इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो जाएगा।  किन-किन राज्यों में मतदान  इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की आठ, झारंखड की चार, ओडिशा की छह, बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे है। 

चुनाव अपडेट 2024: प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान खत्म, 63.03% हुई वोटिंग, 127 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Election Update 2024: Voting ends on nine seats of the state, 63.03% voting done, fate of 127 candidates captured in EVM भोपाल। प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। गुना से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण संपन्न हो चुका है। नौ लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है। कुल 63.03 फीसदी मतदान हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चार जून को मतगणना होगी।  बता दें कि पहले और दूसरे चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। बाकी बची आठ सीटों पर चौथे चरण में मतदान होगा।

चुनाव अपडेट 2024 :पांच बजे तक 62.28 फीसदी वोटिंग,

Election Update 2024: 62.28 percent voting till 5 pm, भोपाल ।आज नौ सीटों पर मतदान है। इन सीटों पर 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला एक करोड़ 77 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता करेंगे। मध्यप्रदेश में शाम पांच तक 62.28 प्रतिशत मतदान किस सीट पर कितना मतदान बैतूल में 67.97% भिंड में 50.96% भोपाल में 58.42% गुना में 68.93% ग्वालियर में 57.86% मुरैना में 55.25% राजगढ़ में 72.08% सागर में 61.70% विदिशा में 69.20%

आब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश 

Observer inspected the strong room and gave necessary instructions हरिप्रसाद गोहे  आमला । लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 130 आमला में बनाए गाए स्ट्रांग रूम का आज आब्जर्वर ने किया। मिली जानकारी अनुसार आब्जर्वर ने आमला में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था , वितरण व्यवस्था के अलावा मतदान दलों को दिए जाने वाली चिन्हित सामाग्री के थैले एवं सामान्य सामाग्री के थैले , मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियों तथा ईवीएम वितरण के विषय में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

सेक्टर ऑफिसरों को दिया प्रशिक्षण मतदान के लिए क्या क्या होगी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था 

Sector officers were given training regarding what arrangements will be made at the polling centres for voting. हरिप्रसाद गोहे  आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र 29 का मतदान 7 मई को होना है इसके लिए निर्वचन आयोग द्वारा व्यपाक स्तर पर तैयारियां पूण कर ली है। निर्भीक निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, इस क्रम में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में दिया गया, जहां 26 सेक्टर आफिसर 2 आरक्षित सेक्टर आफिसर उपस्थित थे। जिला रिटर्निंग आफिसर नरेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया ,प्रशिक्षण में सेक्टर आफिसर के दायित्व को निर्वाह करने एव समय के पाबंद होने के निर्देश दिए गए प्रशिक्षण में ‘आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर’ ने कहा कि 26 अप्रेल से ऐसे मतदाताओं के निवास पर जाकर होम वोटिंग करना जो चल नही सकते है या जो मतदान केन्द्र तक जाने की स्थिति में नही है। ऐसे मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम में मतदान कराना सुनिश्चित किया जाए। वही सेक्टर ऑफिसरों के द्वारा समय का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए कि मतदान दल एव रुतगाइड,पीठासीन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी(1) पीठासीन अधिकारी(2) सभी अपने समय पर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।रुटगाइड को समय पर पहुचकर वहानो को रवाना करना है। वही समय पर मतदान केन्द्र पर पहुचकर सेक्टर ऑफिसर को सूचित करना होगा। मतदान के एक दिन पूर्व ईवीएम का होगा परीक्षण………….. आमला विधानसभा 130 के लोकसभा चुनाव के लिए आमला विधानसभा में 276 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे कुल 331  इवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में रखा गया है। लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। 6 मई को मतदान दल द्वारा ईवीएम मशीन हैंडवर्क की जाएगी। मतदान दल को ईवीएम मशीन हैंडवर्क करने के पूर्व सभी ईवीएम मशीनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात ही मतदान दल को ईवीएम मशीन दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी करवाएंगे सबसे पहले माकपोल……. 7 मई को 276 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे सबसे पहले पीठासीन अधिकारीरो द्वारा मतदान के पूर्व ही माकपोल(दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी। जानकारी देते हुए आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग आफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि मतदान के पूर्व पीठासीन अधिकारियों के द्वारा माकपोल (दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी।

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

Ramps and wheel chairs will be provided to handicapped voters at polling stations हरिप्रसाद गोहे आमला । बैतुल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 29 के चुनाव को लेकर दिव्यांगों के लिए भी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी । आमला विधानसभा क्षेत्र 130 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, होम वोटिंग, समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचक नामावली में उनके नाम की प्रविष्टि और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विषयों का पर्यवेक्षण करेंगे।वही दिव्यांग मतदाताओं को चयनित कर उनकी सूची बनाई जा रही है। जो दिव्यांग मतदाता बिल्कुल भी चल नही पाते है। उनके लिए उनके निवास पर जाकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। 26 अप्रैल से दिव्यांग मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। सहयोग के लिए वॉलिंटियर रहेंगे मौजूद अमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 के सहायक रिटर्निग ऑफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया 276 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अंतर्गत वॉलिंटियर बीएलओ,सेवा देंगे। मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोग इसके उपयोग से अवगत हो सकें। कोई भी व्यक्ति ऐंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड कर सकते है। निर्वाचन द्वारा जारी 1950 हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। वही सक्षम एप्स के माध्यम से दिव्यांग मतदान आपने मतदान केन्द्र के लिए जनपद पंचायत,नगर पालिका के द्वारा वहानं की सुविधा के लिए मांग कर सकते है। विंकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी ……. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, के साथ दिव्यांगों को कतार में नही लगना पड़ेगा दिव्यांग मतदाता सीधे मतदान कर सकेंगेवही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के लिए उचित पहुंच पथ के साथ मानक, निदेशक सूचकों के साथ मतदान कक्ष के मार्ग पर संकेतक लगा रहेगा दिव्यांगजनों को घर-घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जाएगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जाएगी।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए ईवीएम मशीन में नमी ना आए स्ट्रांग रूम की छत को किया क्वार्ड ।

Security arrangements of the strong room were increased. The roof of the strong room was quarantined to prevent moisture from entering the EVM machines. हरिप्रसाद गोहे  आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा संसदीय क्षेत्र 29 के चुनाव आगामी 7 में को संपन्न किए जाने को लेकर प्रशासनिक हल्को में तैयारियां बड़े जोरों से की जा रही है। आने वाली 7 में को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।स्ट्रांग रूम के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन में नमी ना आए इसके लिए स्ट्रांग रूम की छत को तिरपाल से क्वार्ड किया गया है। खासबात है कि अभी हल्की हल्की बारिश  होने के कारण ईवीएम मशीन में नमी ना आए इसको देखते हुए निर्वाचन के निर्देश पर स्ट्रांग रूम के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि मौसम का मिजाज बदल रहा है। समय-समय पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश को देखते हुए निर्वाचन के निर्देश पर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन में नमी ना आए एवं किसी प्रकार की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी ना आए इसको देखते हुए स्ट्रांग रूम की छत को तिरपाल से क्वार्ड किया गया है। मौसम के बदलाव को देखते हुए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। अधिसूचना को पर्दशित करने के निर्देश..…… जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है, अधिसूचना प्रारूप (1) का प्रकाशन भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अधिसूचना प्रारूप(1) को पर्दशित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है  निर्वाचन का संचालन नियम, 1961 के नियम 3 के साथ पठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 31 के तहत, निर्वाचन के लिए सार्वजनिक नोटिस प्ररूप-1 (हिन्दी एवं अंग्रेजी) कार्यालय के नोटिस बोर्ड, जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगरपंचायत एवं सार्वजनिक स्थलो के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित कर पंचनामा कराया जाकर प्रति उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। अधिसूचना प्रारूप (1) के निर्देश…… 29-बैतूल (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है, नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या श्री राजीव कहार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) से अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में परिदत्त किये जा सकेंगे,नाम निर्देशन पत्र के प्ररूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे,नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिये न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में 20 अप्रैल 2024 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे लिये जायेंगे,अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर पैरा (2) में विनिर्दिष्ट ऑफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 22 अप्रैल 2024 (सोमवार) को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी, निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 07 मई 2024 (मंगलवार) को 7:00 बजे पूर्वान्ह और अपरान्ह 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live