LATEST NEWS

ग्वालियर : किला गेट थाने की पुलिस कर्मियों का तानाशाही रवैया

Gwalior: Dictatorial attitude of police personnel of Kila Gate police station ग्वालियर । 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगी हुई है वही पुलिसकर्मी भी तानाशाही और पुलिस की वर्दी का भोली वाली जनता को रोब दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं । ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है किला गेट पुलिस कर्मियों द्वारा बिना महिला पुलिस के घर में जबरन घुस रहे हैं! फरियादी महिला श्रीमती सुषमा यादव का कहना है की रात के तक़रीबन 1 बजे कुछ पुलिस वाले बिना महिला फोर्स के मेरे मकान पर आए मैंने उनसे अंदर से कहा की कोई महिला पुलिस बुला लो मैं गेट खोल दूंगी लेकिन उन्होंने एक न सुनी और गैस कटर से गेट को काटकर अंदर कूद आए और मेरे साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की कर एक तरफ बिठा दिया जब मैं इनका मोबाइल में वीडियो बनाना चाहा तो उन्होंने मोबाइल छीन कर डिलीट कर मोबाइल एक तरफ फेंक दिया और मुझे किचन की तरफ ले जाकर बिठाल दिया और मेरी बेडरुम में जाकर पूरा सामान फैला दिया मैं घर में अपने बच्चों के साथ अकेली थी मुझे इतना डर लग रहा था ऐसा लग रहा था की है यह सब पुलिस वाले नशे में थी मैंने बार-बार पूछा कि मामला क्या है आप इस तरह से मेरे घर में क्यों घुस आऐ हो लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं दी और कहा की ज्यादा मुंह मत चला तेरा पति आ जाए तो उसे थाने भेज देना। जब मैं अपने बेडरूम में गई तो अलमारी सूट केस पूरा खुला डाला था मेरा कुछ सामान भी नहीं मिल रहा था इस तरह से घर में घुसे थे जैसे कोई आतंकवादी घर में छुपा हो जहां एक ओर सरकार महिला की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है वही जब हमारे शहर की पुलिस ही ऐसा करने लगी तो महिला कहां सुरक्षित होगी। फरियादी श्रीमती सुषमा यादव

ग्वालियर सेंट्रल जेल में राम धुन ,भजन कीर्तन का आयोजन

Ram Dhun, Bhajan Kirtan organized in Gwalior Central Jail ग्वालियर ! सेंट्रल जेल में बने नवनिर्मित मंदिर में राम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होगा जिसके लिए ग्वालियर सेंट्रल जेल में राम धुन शुरू हो चुकी है और 22 जनवरी तक अनवरत यह जारी रहेगी.खास बात यह है कि इस मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा भगवान राम की होगी और वह भी जिस घड़ी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी तभी खास बात है कि सेंट्रल जेल में चल रही राम धुन में हिंदू कैदियों के साथ ही मुस्लिम धर्म से जुड़े बंदी भी इस आयोजन में अपना सहयोग दे रहे हैं. केंद्रीय जेल में भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसके लिए जेल में एक नया मंदिर भी बनाया गया है इसके अलावा इसी मंदिर के साथ-साथ जेल के दूसरे सेक्टर में मां भगवती के लिए भी एक नया मंदिर बनाया गया है जिसमें मां माता रानी की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस दौरान मंदिर में पूरा भक्ति में माहौल देखने को मिल रहा है कैदी भी भजन कीर्तन करने में लगे हुए हैं। यहां 24 घंटे रामधन बजाई जा रही है जिसमें सेंट्रल जेल के कैदी शामिल हो रहे हैं और 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा होने तक अनवरत जारी रहेगा. जेलर विदित सिरवैया ने बताया किभगवान राम की जो स्थापना की जानी है। उसके लिए भगवान की मूर्ति जयपुर से लाई गई है इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग ढाई फीट बताई जा रही है। मूर्ति में पूरा राम दरबार समाया हुआ है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले संपूर्ण हवन चल रहा है। और रोजाना प्राण प्रतिष्ठा के लिए पाठ किया जा रहा है। जिसमें जेल के कैदी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और निरंतर जाप भी कर रहे हैं।

भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं एसपी ग्वालियर ने संगठनों व प्रतिष्ठित नागरिकों की ली बैठक

Keeping in view the life prestige of the statue of Lord Shri Ram, Collector and SP Gwalior held a meeting of organizations and eminent citizens. आयोजकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील ग्वालियर । अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल ने आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं संगठनों की बैठक ली गई। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन शर्मा, श्री अखिलेश रेनवाल, श्री अमृत मीना, श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी लश्कर षियाज़ के.एम.,भापुसे, सीएसपी मुरार विदिता डागर(भापुसे) प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल, सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन, सीएसपी ग्वालियर शुभा श्रीवास्तव, डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्यप्रकाश मिश्रा एवं संत कृपाल सिंह जी सहित समाज के प्रतिष्ठित नागरिकगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत 22 जनवरी को सभी की भागीदारी से दीपदान कार्यक्रम होंगे और मंदिरों में दीप प्रज्जवलन के साथ-साथ घरों में स्वेच्छा से दीपोत्सव के लिये आमजनों को जागृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन भी किये जायेंगे। जिले में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का आयोजन भी होगा। इसलिए ग्वालियर जिले के नागरिकगण अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए होने वाले आयोजनों में मर्यादा का ख्याल रखें। बैठक में आयोजकों से कलेक्टर ग्वालियर ने कहा कि वह 22 जनवरी को होने वाले आयोजनों व निकाले जाने वाले जुलूसों की जानकारी एसडीएम व संबंधित थाना प्रभारी को अनिवार्य रूप से दें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित लोगों से कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्वालियर जिले में होने वाले आयोजन के पंडालों में एक वालंटियर आवश्यक नियुक्त करें जो संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा पंडाल में लगने वाले लाउडस्पीकर की आवाज बहुत ज्यादा तेज नहीं होना चाहिए और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लाउड स्पीकर में जो भजन या गाने चलाये जा रहें हैं वह भगवान राम से ही संबंधित होना चाहिए, किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले गाने न बजाए जाएं। इसके अलावा उन्होने सभी धर्मों के अनुयायियों से अपील की जाती है कि भव्य मंदिर को लेकर देश भर में काफी हर्षोल्लास है। इस उत्साह में किसी धर्म-सम्प्रदाय के विरूद्ध अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करें, जिससे कि किसी भी धर्म/सम्प्रदाय को ठेस पहुँचे। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्वालियर में होने वाले आयोजन की व्यवस्था को बनाये रखने के लिये क्षेत्र के सीएसपी न थाना प्रभारी से संपर्क स्थापित कर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे, जिससे आमजन को परेशानी न हो और अस्पतालों के आसपास लगने वाले पंडाल में आयोजकगण लाउडस्पीकर की आवाज धीमी रखें जिससे मरीजों को परेशानी न हो। रोड पर लगने वाले पंडालों के आयोजकगण यातायात अवरुद्ध न होने दे एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने का भी विशेष ध्यान रखें। 22 जनवरी को होने वाले आयोजनों व निकाले जाने वाले जुलूसों की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को अनिवार्य रूप से दें ताकि व्यवस्था बनाई जा सके और यातायात अवरूद्ध न हो।

shaadi.com के माध्यम से जीवन संगिनी की तलाश करना एक व्यक्ति को भारी पड़ा

Searching for life partner through shaadi.com proved costly for a person ग्वालियर ! पत्नी का निधन होने के बाद दूसरी शादी के लिए shaadi.com के माध्यम से जीवन संगिनी की तलाश करना ग्वालियर के एक अधेड़ व्यक्ति को भारी पड़ा है उसे न सिर्फ रुपए टोकन अमाउंट के नाम पर ले लिए गए बल्कि रुपए लेने वाले लोगों ने अब अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं ऐसे में पीड़ित अधेड ने मामले की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की है पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले में विवेचना की जा रही है. दरअसल ग्वालियर के रहने वाले हीरालाल खटीक की कुछ वर्ष पहले पत्नी की मौत हो चुकी है ऐसे में हीरालाल द्वारा दूसरी शादी करने के लिए shaadi.com के माध्यम से कुछ नंबरों पर संपर्क किया गया था और उनसे टोकन अमाउंट जमा करने को कहा गया था जिस पर उन्होंने 5 से ₹7000 टोकन राशि के रूप में जमा भी कर दिए थे बाद में जिन नंबरों पर उसने संपर्क किया था वह नंबर बंद आने लगे ऐसे में पीड़ित ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है पुलिस जनसुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मीणा का कहना है कि हीरालाल खटीक की शिकायत पर मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है और उसके साथ ठगी की वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. बाईट,,, अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

ग्वालियर क्राइम ब्रांच और शिरोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

Gwalior Crime Branch and Shirol Police Station took major action ग्वालियर ! ग्वालियर क्राइम ब्रांच और शिरोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की गई है ! CSP कि सियाज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सिरोल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना हुई थी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि डीबी सिटी के सामने तीन वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आने वाले हैं सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंटी करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया उनके कब्जे से पुलिस ने कुल एक दर्जन के करीब मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की है खास बात यह है कि वाहन चोरों ने केवल ग्वालियर ही नहीं बल्कि मुरैना भिंड इटावा से भी चोरी की वारदात की है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए अन्य वारदातों का पता लगाने उनसे पूछताछ की जा रही है. बाइट,,, के एम सियाज, csp

शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ग्वालियर पुलिस की बैठक सम्पन्न 

शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ग्वालियर पुलिस की बैठक सम्पन्न   ग्वालियर। शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ग्वालियर जिले के पुलिस कप्तान राजेश चंदेल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के आल्हा पुलिस अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर रणनीति बनाई. जिसमें हाल ही में ट्रांसफर हुए यातायात पुलिस के  अधिकारी भी मौजूद रहे. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस एक्शन प्लान बना रही है जिसमें सभी लेफ्ट टर्न फ्री किए जाएंगे इसके साथ ही  चौराहों पर अनावश्यक लगने वाले जाम को रोकने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी के साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा रणनीति तय की जाएगी उन्होंने कहा कि शहर में चलने वाले विक्रम ऑटो और ई रिक्शा के वाहन चालकों के लिए वर्दी नियमित की जाएगी इसके साथ ही सवारी वाहन नियत स्थान पर रुके इसका भी ध्यान रखा जाएगा और जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. राजेश सिंह चंदेल एसपी ग्वालियर

ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली

Gwalior’s Murar police station got great success ग्वालियर ! मुरार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार वाहन चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे थे इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एम एच चौराहे पर दो शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में पहुंचे हैं उक्त सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंटी कर आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपी उतीला और होरावली इलाके के रहने वाले हैं पुलिस ने जब इन से कड़ाई से पूछताछ की तो उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल उनको मिली हैं सभी मोटरसाइकिल इन्होने 1 महीने के अंदर ही चोरी की गई थी.पकड़े गए आरोपियों में से एक के खिलाफ मुरार में चोरी के तीन तथा जुआ का एक प्रकरण पर दर्ज है तथा दूसरा आरोपी बहोड़ापुर क्षेत्र में रिटायर्ड उपनिरीक्षक की हत्या में भी शामिल रहा है आरोपियों से अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. बाईट ऋषिकेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

शहर में बेखौफ बदमाश , जगह जगह दे रहे लूट को अंजाम

Fearless criminals in the city committing robberies everywhere ग्वालियर ! शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने शुक्रवार तड़के बहोडापुर थाना क्षेत्र के शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के दफ्तर में धावा बोल दिया। हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारी से 90 हजार रुपए की नगदी और उसका मोबाइल लूट लिया। यह दफ्तर शैडोफैक्स कोरियर कंपनी का बताया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।तीन बदमाश मुंह पर मफलर लगाए वारदात को अंजाम देते नजर आए हैं। यह घटना तड़के 3:30 बजे अंजाम दी गई है। कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी कॉरियर के बैग्स को भेजने के लिए उनकी स्क्रुटनिंग कर रहा था। तभी तीन बदमाश मुंह पर मफलर और नकाब पहनकर वहां आ धमके।उन्होंने आते ही दफ्तर में मौजूद कर्मचारी की मारपीट शुरू कर दी और उससे दराज की चाबी लेकर उसमें रखे 90 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों में कंपनी के कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया। बाद में बदमाश रात के अंधेरे में गायब हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे और आसपास के कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के आसपास के लुटेरों के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है। बहोडापुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दरअसल बहोडापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर पऊआ वाली माता रोड पर शैडोफैक्स कंपनी का दफ्तर है। यहीं लूट की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी गई है ।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक पति को लेकर दो पत्नियां में हुआ विवाद

Dispute between two wives over one husband ग्वालियर ! एक पति को लेकर दो पत्नियां में हुआ विवाद। दोनो पत्नियां विवाद कर बता रही अपना अपना पति। एक पत्नी ने पति का कोलार पकड़ कर बोल रही 4 सालो से रह रही है उसके साथ। दिन में उसके साथ और रात को दूसरी महिला के साथ रहता है पति। दोनो पत्नियां पति लेकर थाने पहुंची। दोनो पत्नी के विवाद का वीडियो हुआ वायरल। पडाव थाना क्षेत्र के जल विहार रोड का है वायरल वीडियो।

भाजपा पूर्व पार्षद पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Police filed FIR against former BJP councilor ग्वालियर । ग्वालियर थाने के पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पर आखिर पुलिस को एफआईआर करना ही पड़ी। पूर्व पार्षद ने पुलिसकर्मियों को जूते मारने जैसे अपशब्द कहे थे। पिछले 48 घंटे से जिस घटना के प्रति पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक में गुस्सा था, लेकिन सख्त कार्रवाई का निर्णय नहीं कर पा रहे थे। अंतत: वह हुआ और 48 घंटे बाद इस मामले में सोमवार रात को ग्वालियर थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर, उसके चचेरे भाई दिनेश खटीक और जिस किशोर से अवैध शराब पकड़ी थी उस पर एफआइआर दर्ज की।सिपाही विवेक तोमर की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, बदसलूकी करने और धमकाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। आप को बता दें कि 30 दिसंबर को ग्वालियर थाने में पदस्थ सिपाही विवेक तोमर, राहुल भदौरिया, बृज भदौरिया गोसपुरा नंबर-एक में अवैध शराब बिकने और हंगामे की सूचना पर पहुंचे थे। यहां अनुज खटीक को पकड़ा, वह पुलिस से बचने भागा। उसके पास से अवैध शराब के क्वार्टर मिले। उसने शोर मचाया और स्वजन को बुला लिया। फिर गुड्डू का भाई दिनेश आया। भीड़ इकट्ठी हो गई, पुलिसकर्मियों का विरोध किया। युवती, महिलाएं भी आ गईं, तभी गुड़्डू रत्नाकर आ गया। उसने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

घरों और होटल में शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

Police action against those having liquor parties in homes and hotels ग्वालियर ! नए साल पर घरों और होटल में बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है इस बीच पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब का सेवन करा रहे मैनेजर व पीने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए होटल से अंग्रेजी शराब बरामद की है. दरअसल सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित होटल नीलश्री में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। उक्त सूचना पर टीम बनाकर मुखबिर के बताये होटल शिवपुरी लिंक रोड पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित नीलश्री होटल पर 15-20 लोग शराब का सेवन करते हुए पाये गये। पुलिस द्वारा सभी पर धारा 36 आबकारी एक्ट एवं अवैध रूप से शराब का सेवन कराने वाले होटल मैनेजर पर 34 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है. बाईट,,, निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

पुलिसकर्मी को धमकी देते भाजपा के पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर

Former BJP councilor Guddu Ratnakar threatening policeman ग्वालियर ! उपनगर ग्वालियर में अवैध शराब बिकने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक वीडियो सामने आया है,जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दे रहे हैं। उपनगर ग्वालियर में अवैध शराब बिकने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक वीडियो सामने आया है,जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दे रहे हैं। वह पुलिसकर्मियों को दो कौड़ी का बोलकर जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। एक युवती को आगे कर बोल रहे है- जो मैं बोलूं, वहीं बताना। बोलना इस सिपाही ने सीने पर हाथ मारा। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिसकर्मी खुलकर अपना दर्द बता रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है- यहां एक नाबालिग को शराब बेचते पकड़ लिया था, धरपकड़ में वह गिर गया था। इसी दौरान पूर्व पार्षद अपने साथियों के साथ उसे छुड़ाने आ गए और यहां उन्हें धमकाया। एक सिपाही का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पूर्व पार्षद भाजपा से जुड़े हैं। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- पूरी घटना की जांच चल रही है। वीडियो के अंश: इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूर्व पार्षद पहले एक युवती से कहते हैं- मैं जैसा बोलूंगा तू वैसा कहेगी। बोल सीने पर हाथ रखा, फिर सिपाही की तरफ इशारा कर कहते हैं- इसने सीने पर हाथ रखा। पुलिसकर्मी से कहते हैं- दौ कौड़ी के पुलिस वाले, फिर पुलिसकर्मी को जूते मारने की बात कहते हैं। जब सिपाही रोकता है तो पीछे से वीडियो बना रहे दूसरे सिपाही का पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर मोबाइल छीन लेते हैं। गुड्डू रत्नाकर, पूर्व पार्षद मुझे वीडियो और पुलिसकर्मी को जूते मारने वाली बात के बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे तो ऐसा बताया गया था, वहां पुलिसकर्मी किसी को पीट रहे थे। तब गुड्डू वहां बीचबचाव करने गए थे। मैं वीडियो के बारे में पता लगाता हूं। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट कह सकूंगा।

पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर चोरों को पकड़ा

Police caught two vicious thieves who were absconding ग्वालियर ! बहोड़ापुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद किया है दोनों चोर टीपी नगर की पार्किग नम्बर-5 हनुमान मंदिर के पास बैठे हुये थे ! और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम यहां पहुंचाई गई थी इस दौरान पुलिस टीम को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हेे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो बदमाश इमाम बाडा शंकरपुर एवं नौगांव कम्पू का रहने वाला था । पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर किशनबाग कॉलोनी स्थित गोदाम से जनरेटर व डीजे की पेटियां चोरी की थी । पकडे गये दोनों चोरों की निशादेही पर उनके घर से चोरी का 1 जनरेटर, 1 डीजे और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह माल 21.10.2023 को फरियादी साहब मोहम्मद के किशनबाग कॉलोनी स्थित मकान से चोरी हुआ था. ” निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

ग्वालियर, जबलपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी

Preparation to implement police commissioner system in Gwalior, Jabalpur, decision may be taken in January भोपाल ! प्रदेश में भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के बाद राज्य सरकार जल्द ही जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करेगी। गृह विभाग ने इसके संकेत दिए हैं कि इस मामले में जनवरी में ही सरकार निर्णय ले सकती है। उधर दोनों ही जिलों के पुलिस अधीक्षक को भी मैसेज किया गया है कि सरकार इसको लेकर जल्द फैसला करेगी। साथ ही आवश्यक जानकारी लेने का काम भी जिलों से शुरू किया गया है। बीजेपी के संकल्प पत्र 2023 में ग्वालियर और जबलपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की बात कही गई है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ हुई पहली बैठक में साफ कहा है कि संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करना है और इसके लिए सभी विभागों से सात दिन में आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर सीएम सचिवालय में देने के लिए कहा गया था। सूत्रों का कहना है कि वैसे तो संकल्प पत्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली सरकार बनने के बाद दो साल में लागू करने के लिए कहा गया है लेकिन इसके लिए किसी तरह के अतिरिक्त बजट की जरूरत नहीं है। इसलिए संकल्प पत्र को लेकर सीएम यादव द्वारा दिए गए निर्देश के बाद माना जा रहा था कि इस पर शीघ्र फैसला होगा। अब गृह विभाग ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट भी किया है। इसमें कहा गया है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी, हर नागरिक की सुरक्षा का संकल्प है। जल्द ही ग्वालियर और जबलपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। इस ट्वीट के बाद यह माना जा रहा है कि मोहन यादव सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले इन दोनों ही जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर सकती है।

ग्वालियर के पुरानी छावनी में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म.

Sexual assault on a 15-year-old female student residing in Old Cantonment, Gwalior. ग्वालियर । ग्वालियर के पुरानी छावनी में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ मौसेरे भाई ने ही ज्यादती की। इतना ही नहीं उसके फोटो भी खींच लिए। इन्हें बहुप्रसारित करने की धमकी देकर उसे दोबारा बुलाया। जब छात्रा ने इनकार किया तो फोटो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिए। छात्रा के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी पन्द्रह वर्षीय छात्रा घर के पास कोचिंग पढ़ती है। उसकी मौसी की जेठानी के बेटे निवासी अलापुर, मुरैना से शादी में मुलाकात हुई। फिर फोन पर बात होने लगी। छात्रा कुछ दिन पहले अपनी कोचिंग पर थी। इसी दौरान शिवम का फोन आया। शिवम ने उसे मिलने के लिए बुलाया। शिवम ने कहा- उसका जन्मदिन है। जन्मदिन की पार्टी के लिए वह उसे बहोड़ापुर इलाके में रेस्त्रां पर ले गया। यहां दोनों ने बर्गर खाया। किशोरी ने बर्गर खाई तो उसकी आंख के सामने अंधेरा छाने लगा। छात्रा को वह अपने परिचित के घर लेकर पहुंचा। इसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा। उसने फोटो खींच लिए। इंटरनेट मीडिया पर फोटो बहुप्रसारित करने की धमकी देकर उसने छात्रा को चुप करा दिया। छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया। उसने छात्रा के फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस  को दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाईट अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live