भारत-इंग्लैंड मैच में हुई बारिश तो किसे होगा फायदा? जानें क्या कहती है मौसम और पिच रिपोर्ट
If it rains in the India-England match, who will benefit? Know what the weather and pitch report says
If it rains in the India-England match, who will benefit? Know what the weather and pitch report says
India won the first Super 8 match by 47 runs: Bumrah and Arshdeep took 3-3 wickets
England all out for 319 in Rajkot Test: India lead by 126 runs मोहम्मद सिराज को 4 विकेट; बेन डकेट की सेंचुरी राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड टीम 319 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन के दूसरे सेशन में मोहम्मद सिराज ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड किया। इसी के साथ इंग्लैंड की पारी सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, इसलिए टीम को 126 रन की बढ़त मिली। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। 2-2 विकेट रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिले। जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के हाथ 1-1 सफलता लगी। इंग्लैंड से बेन डकेट ने 153 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 41 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई और प्लेयर 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
India won the second test, series level 1-1 भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर, केपटाउन में टीम इंडिया की पहली जीत पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने 153 रन बनाए थे। एजेंसी, केपटाउन ! भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम की पहली जीत है। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। भारतीय टीम को दूसरी पारी में 79 रन का लक्ष्य मिला था। जिससे 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टूटा 27 साल पुराना रिकॉर्डदक्षिण अफ्रीका टीम 55 रनों पर सिमट गई। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की एक पारी का सबसे कम स्कोर 66 रन था, जो टीम इंडिया ने 1996 में डर्बन में बनाया था। अफ्रीका का सबसे कम स्कोर 79 था, जो नागपुर में 2015 में बनाया था। केप टाउन में 55 रनों की पारी अब टेस्ट की सबसे कम स्कोर की पारी बन गई। बता दें सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है।
After Surya’s shining performance, India won the third T20; series leveled with South Africa. IND vs SA 3rd T20: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मैच में भारत ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट कर दिया