LATEST NEWS

माल गाड़ी चेक करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए लोको पायलेट की मौत

Loco pilot dies after being hit by Rajdhani Express while checking goods train -सूखीसेवनिया स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर हुआ हादसा, जीआरपी कर रही जांच भोपाल। सूखीसेवनिया रेलवे स्टेशन शुक्रवार दोपहर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी चेक करते समय लोको पायलेट लूप लाइन से निकल रही थू्र राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। राजधानी थू्र होने के कारण जब तक वह कुछ समझ पाते राजधानी उन्हें चपेट में ले चुकी थी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि बावड़िया कला शाहपुरा निवासी 46 साल के गणेश गुलबासे भोपाल रेल मंडल में लोको पायलट थे। शुक्रवार दोपहर उन्हे मालगाड़ी लेकर जाना था।शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास वह सूखीसेवनिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी चेक कर रहे थे। वह इंजन से उतरकर एक तरफ से गाड़ी चेक कर रहे थे, जबकि दूसरी तरफ गार्ड ब्रेक से उतरकर गाड़ी चेक कर रहे थे। इसी बीच लूप लाइन लाइन क्लिीयर हुआ और भोपाल की तरफ से बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुजरी। थ्रू होने के कारण राजधानी करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजरी थी। गणेश जब तक गाड़ी का हार्न सुनकर संभल पाते राजधानी उन्हें चपेट में लेकर गुजर गई। उन्हें इंजन की टक्कर लगी थी और वह उछलकर दूर गिरे थे। इस हादसे में गंभीर चोट होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रे.सु.ब जवानों ने बचाई नव निहाल की जान, सुरक्षा के साथ मानवता का दिया परिचय.

The victim’s family appreciated the better functioning, case of Rameshwaram Ayodhya Kent Ekapress पीड़ित परिवार ने बेहतर कार्यप्रणाली की सराहना, मामला रामेश्वरम अयोध्या केंट एकाप्रेस का आमला। ( हरिप्रसाद गोहे ) रेल्वे सुरक्षा बल काम वैसे तो रेल यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा प्रदान करना होता है।अगर अपने मूल पदेन कर्त्तव्य निर्वाहन के साथ मानवता का एवं रक्षा कार्य कर किसी की जान बचाएं तो इससे बड़ा सेवाभावी कार्य और कोई नहीं हो सकता कुछ ऐसा ही सेवाभावी सराहनीय कार्य दिनांक 19/12/2023 को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट आमला में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने कर चलित ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्री के दो वर्षीय बेटे की जान बचा कर किया जिस कार्य की सराहना जहां रेल यात्री के परिजनों ने की वहीं आमजन भी सेवाभावी कार्य की सराहना कर रहे है । क्या है पूरा मामला मिली जानकारी अनुसार दिनांक 19.12.2023 को मै सहायक उप निरीक्षक वीरेश उपाध्याय हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक अमित गोहे के साथ गस्त के दौरान आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर ट्रेन नंबर 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट समय 09/23 बजे आकर खड़ी हुई ! गस्त के दौरान कोच न SE/1 के बर्थ नं 33, 36 पर यात्रा कर रही दो महिला के जोर-जोर से रोते दिखाई देने पर उनसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम खुशबु राजभर बताया और बताया की उसका पुत्र नाम कृष्णा उम्र 02 वर्ष का 15-20 मिनिट से कोई हलचल नहीं कर रहा है और बेहोश है । जिस पर मैं ASI वीरेश उपाध्याय तथा प्रधान आरक्षक अमित गोहे ने उक्त बच्चे के प्रथमोपचार के तौर पर उसके हाथ और पैर को जोर-जोर से रगड़ने पर बच्चे ने हलकी सी हलचल की तो उक्त बच्चे की मां खुशबु से बातचीत कर उसे आमला स्टेशन उतरने और हॉस्पिटल चलने को कहने पर बच्चे की मां हॉस्पिटल जाने को तैयार हुई जिसे उक्त कोच SE/1 से उतारकर प्रायवेट ऑटो द्वारा तुरंत सरकारी अस्पताल आमला लेकर गए ! जंहा पर ऑन ड्यूटी डाक्टर प्रदीप जैन ने उक्त बच्चे का उपचार किया और मौखिक बताया कि बच्चे को निमोनिया का असर एवं ठण्ड की वजह से दोनों फेफड़े सिकुड़ने के कारण वह साँस नहीं ले पा रहा था जिससे वह बेहोश हो गया था !बाद डाक्टर द्वारा बच्चे का उपचार किया गया और बच्चे का खतरे से बहार होना बताया ! बाद उक्त बच्चे की मां खुशबु राजभर पत्नि धर्मेन्द्र राजभर उम्र 36 वर्ष, पता- गाँव-नचनी, पोस्ट-असनार, थाना- दिडई, जिला-सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश मोबाइल नम्बर 7081974668 तथा सीमा राजभर पत्नी रामफेर राजभर उम्र 33 वर्ष, निवासी- गाँव बांसी, जिला – सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश मोबाइल नम्बर 7054426239 से यात्रा सम्बन्धी विवरण लिया ! जिसका PNR no. 4901570133 Ex- MV to MY, कोच नं SE/1 के बर्थ नं 33, 36 बताया और RPF द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना किये !रिपोर्ट श्रीमान जी के सादर सूचनार्थ प्रेषित है !

दिसंबर और जनवरी में घूमने जाने वाले यात्रियों का ट्रेन बिगाड़ेगी खेल.

The train will disrupt the plans of travelers going on vacation in December and January. कई रूटों पर रेलवे लगातार कर रहा ट्रेनों को निरस्त भोपाल। पमरे जोन व भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे की ओर से लगातार कैंसिल किया जा रहा है। भोपाल से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा मुश्किलों भरी हो सकती है। यदि आप दिसंबर और जनवरी में ट्रेन से घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएं। दिसंबर अंत और जनवरी में ट्रेनों को रेलवे एक के बाद एक कर रद करने जा रहा है। रेलवे ने इन दिनों पटरियों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है । तो वहीं नई परियोजनाओं की सुस्त रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव तक अटकी रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा सके। इस वजह से कई ट्रेनों को रद कर पटरियों पर काम करने की योजना है। रिजर्वेशन कराने से डर रहे यात्रीऐसे में दिसंबर व जनवरी में बाहर घूमने जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में सफर के लिए रिजर्वेशन कराने वाले यात्री डर रहे है। दरअसल यात्रियों को लग रहा है रिजर्वेशन कराने के बाद यात्रा वाली तारीख पर अगर रेलवे ने ट्रेन निरस्त कर दी। तो सारी प्लानिंग बेकार हो जाएगी। बाहर यानी जिस जगह जाना है। वहां की कई होटल आदि की बुकिंग में घटा हो सकता है। तो वहीं कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है। इसके चलते कई यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं होने के चलते भी परेशान होना पड़ रहा है। अब लखनऊ मंडल में चल रहे कार्यहाल ही में झांसी और भोपाल मंडल ने कई ट्रेनों को रद किया था और अब मथुरा स्टेशन पर जनवरी से काम शुरू होने जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों को बड़ी संख्या में रद किया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल मंडल व पमरे जोन से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में देखने को मिलेगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस वजह से लगभग 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी और लगभग इनमें यात्रा करने वाले 20 हजार से ज्यादा यात्रियों का सफर मुश्किलों भरा हो सकता है।जनवरी व फरवरी में यह ट्रेन रहेगी निरस्त 21,24,26,28,31 जनवरी और 02, 04 फरवरी तक को गाडी संख्या 12121 जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22,25,27,29 जनवरी से 01,03,05 फरवरी तक को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12122 निजामुद्दीन- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी निरस्त रहेगी।

भोपाल स्टेशन पर बनी 6 करोड़ की बिल्डिंग में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं.

The building worth 60 million at Bhopal station lacks facilities for passengers  तीन साल पहले बनी थी बिल्डिंग, न फूड कोर्ट, न ही पैसेंजर लाउंज भोपाल। भोपाल स्टेशन पर करीब साढ़े तीन साल पहले करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से सेंकड एंट्री पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर नई बिल्डिंग बनाई थी। उस समय बिल्डिंग में यात्रियों को पैसेंजर लाउंज, फूड कोर्ट और बजट होटल जैसी शुरू होनी थी, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को राहत मिल सके। लेकिन अभी तक यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल सकी। तो वहीं रानीकमलापति स्टेशन पर आए दिन यात्रियों को कई नई सुविधा दी जा रही है।  उल्लेखनीय है कि स्टेशन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर वीआईपी लाउंज, फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट और सेकंड फ्लोर पर बजट होटल के लिए रेलवे और आईआरसीटीसी के बीच करीब 8 साल पहले अनुबंध हुआ था। लेकिन अब आईआरसीटीसी पीछे हट गया। इसके बाद पिछले साल फिर से आईआरसीटीसी के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद सहमति बन गई थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हो सका। इस वजह से यह सब सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। तो वहीं भोपाल रेल मंडल के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे है।  आईआरसीटीसी ने पीछे खींचे हाथ  रेल सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी द्वारा इस बिल्डिंग का उपयोग इसलिए नहीं किया जा रहा है कि यहां यात्रियों की संख्या कम है। यहां पर सिर्फ 8 से 10 ट्रेनें रुकती हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर ज्यादा ट्रेनें रुकने से वहां यात्रियों की आवाजाही अधिक होती है, इसलिए उन्हें ज्यादा फायदा नहीं होगा। इस बिल्डिंग को आईआरसीटीसी नहीं ले रहा है। तो वहीं आईआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जितनी जगह की जरूरत थी रेलवे उससे ज्यादा जगह देना चाहता है। इसलिए मामला अटका हुआ है। उधर, रेल अधिकारियों का कहना है कि छह नंबर की नई बिल्डिंग पर यात्रियों को सुविधा को बढ़ाया गया है। आने वाले दिनों में ओर सुविधा बढ़ाई जाएगी। इस दिशा में नए तरीके से योजना पर काम चल रहा है। 132 ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर रोजाना रुकती हैं। सबसे ज्यादा 46 ट्रेनें प्लेटफॉर्म-1 की ओर रुकती हैंसबसे कम 08 से10 ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर रुकती हैं।

कटनी के मुडवारा रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर आने में विकलांग यात्री, सीनियर सिटीजन एवं मरीज को आने में हो रही परेशानी.

Person’s with Disability, senior citizens, and patients are facing difficulties in accessing the Katni Junction railway station premises. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी, मुड़वारा स्टेशन में रोपवे नहीं होने से बुजुर्ग एवम विकलांग यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज से स्टेशन के मुख्य द्वार तक आने में बड़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा बहरहाल कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल काफी बड़ा और विकसित है जिस वजह से फुट ओवर ब्रिज भी ऊंचाई के साथ-साथ काफी लंबाई में बने हुए जिससे बुजुर्ग एवं विकलांग यात्रियों को पांच नंबर से एक नंबर प्लेटफार्म तक आने में बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी ही एक महिला यात्री संगीता पटेल पिता नरेंद्र पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी न्यू कटनी जिनके पैर का ऑपरेशन हालही में हुआ था महिला के पैर में ऑपरेशन के दौरान पैर में रॉड डाली गई थी जो मंगलवार को ट्रेन क्रमांक 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस के कोच नंबर 8902 006569 में भोपाल से कटनी मुडवारा स्टेशन पहुंची जहा स्टेशन के प्लेटफार्म 5 से 1 तक उक्त महिला को आना था लेकिन उनके परिजन महिला को प्लेटफार्म एक तक लाने में परेशान हो रहे थे इस दौरान महिला के परिजनों को परेशान होता देख वहां ड्यूटी पर मौजूद आर.पी.एफ निरीक्षक द्वारा उक्त महिला को व्हीलचेयर से प्लेटफार्म की साइडिंग से निकाल कर प्लेटफार्म एक तक लाया गया हालांकि कि कटनी में आरपीएफ स्टाफ द्वारा हमेशा से लोगों की मदद कर सरायनी कार्य करते हुए देखा गया है जिसकी खबरें पहले भी सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है लेकिन सवाल यह उठता है मुड़वारा स्टेशन पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है उसके बावजूद स्टेशन परिसर के अंदर विकलांग एवं सीनियर सिटीजन के लिए बखूबी इंतजाम किस तरह से है यह तस्वीर में सब कुछ बयां हो रहा है हालांकि कल निरीक्षण पर पहुंची जबलपुर पश्चिम मध्य रेल की जी एम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय मुड़वारा स्टेशन के अलावा ग्रेट सेपरेटर के कार्यों के साथ साथ थर्ड रेल लाइन का निरीक्षण किया है लेकिन यात्रियों से जुड़ी ऐसी जरूरी सेवाओं का जिक्र अधिकारियों ने जबलपुर से पहुंची जी.एम से नहीं किया आखिर यह जरूरी सुविधाएं मुड़वारा स्टेशन पर कब तक बहाल होगी यह अभी भी प्रश्न बना हुआ है। अमूमन देखा गया है कि सुविधाएं ना होने के चलते कुछ अप्रिय घटना सामने आ चुकी है। बता दें कि कटनी उपनिरीक्षक अमर सिंह द्वारा कटनी मुड़वारा स्टेशन पर पहले भी इस तरह का सराहनीय कार्य कर चुके हैं जिसमे तीन पुरुष एवं दो महिलाओं की जान को बचा चुके हैं।

पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, 3 जनरल कोच पूरी तरह जले.

Pataalkot Express; Fire Broke; Indian Railways; Sahara Samachaar;

Fire broke out in the Patalkot Express, completely burning three general coaches. मनीष त्रिवेदीभांडई, पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, घटना उत्तरप्रदेश के भांडई स्टेशन की घटना, पातालकोट एक्सप्रेस आगरा की ओर जा रही थी, चलते चलते सामान्य श्रेणी के कोच में आग भड़क गयी. आग की चपेट में पातालकोट एक्सप्रेस के तीन कोच आ गए. 3 जनरल कोच पूरी तरह जल गए। घटना को देखते हुए झांसी से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक दोनों ट्रेक पर किया बंद. मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गए. इस घटना में 13 लोग घायल हुए, 7 लोगों को एस ऐन मेडिकल कॉलेज में, जबकि 6 यात्री सोलंकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. आग लगने के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live