LATEST NEWS

IPL 2025 फाइनल में टूटे सारे रिकॉर्ड, RCB के व‍िन‍िंग मोमेंट ने तो इत‍िहास ही रच द‍िया

मुंबई    IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जहां पहली बार खिताब जीतकर अपने सालों पुराने ख्वाब को पूरा किया, वहीं दर्शकों की दीवानगी ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.   JioStar की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कुल 840 अरब मिनट देखा गया. कुल मिलाकर 1 अरब से ज्यादा दर्शकों ने किसी न किसी रूप में टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया.  वहीं 3 जून 2025 को हुआ RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टी20 इतिहास का सबसे ज्यादा देखा गया मैच बन गया. इस फाइनल को 31.7 अरब मिनट देखा गया.  सिर्फ टीवी पर इसे 169 मिलियन (16.9 करोड़) दर्शकों ने देखा.  डिजिटल पर 892 मिलियन वीडियो व्यूज और 5.5 करोड़ की पीक व्यूअरशिप दर्ज की गई.  आईपीएल के 18वें सीजन में फैंस को काफी धमाल देखने को मिला। इस बार टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिला। आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप के मामले में भी पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। फाइनल मुकाबले की भी व्यूअरशिप ने भी नया रिकॉर्ड कायम किया है। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियोस्टार के मुताबिक आईपीएल 2025 को टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल 840 बिलियन मिनट से ज्यादा देखा गया। एक बिलियन से ज्यादा लोगों ने इस टूर्नामेंट को देखा। आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी व्यूअरशिप में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। जियो हॉटस्टार पर पहले तीन मैचों की ‘व्यूअरशिप’ पिछले सत्र की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक थी, जबकि इसे कुल 137 करोड़ लोगों ने देखा । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टी20 के इतिहास का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच बन गया है। इस मैच को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 31.7 बिलियन मिनट वॉचटाइम’ मिला, जो अब तक का रिकॉर्ड है। टीवी पर इस खिताबी मुकाबले को 169 मिलियन लोगों ने देखा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 892 मिलियन वीडियो व्यू और 55 मिलियन दर्शकों ने देखा। टेलीविजन पर, स्टार स्पोर्ट्स ने 456 बिलियन मिनट का लाइव कवरेज दिया, जो टूर्नामेंट के लिए अब तक का सबसे अधिक है। JioHotstar ने पिछले साल की तुलना में 29% अधिक डिजिटल व्यूअरशिप दर्ज की, खासकर बड़ी स्क्रीन डिवाइसेज पर वहीं, Star Sports ने टेलीविजन पर 456 अरब मिनट की लाइव कवरेज दी, जो किसी भी IPL सीजन के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.  JioStar के CEO संजोग गुप्ता ने कहा- इन अद्भुत आंकड़ों से साफ है कि फैन्स IPL को कितना पसंद करते हैं. इस बार हमने कोशिश की कि हर तरह के दर्शकों को कुछ न कुछ अलग और खास अनुभव मिले, चाहे वो पहली बार देखने वाले हों या हर बॉल का इंतजार करने वाले पक्के फैन…  IPL 2025 को बीच सीजन में कुछ दिनों के लिए रोका गया था, लेकिन फैन्स का उत्साह कम नहीं हुआ. ओपनिंग वीकेंड पर ही 49.5 अरब मिनट की व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई, जो IPL इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रहा.   

BCCI आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल एक हफ्ते बाद जारी करेगा, 12 मैच बाकी

मुंबई   इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण ये फैसला लिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दी है. बीसीसीआई ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया गया, जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और इमोशन्स के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को भी व्यक्त किया. बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों में पूर्ण विश्वास रखता है. बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में ऐसा करना उचित समझा.’          इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. हालांकि 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई.      बयान में आगे कहा गया, ‘इस महत्वपूर्ण मोड़ पर बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और नि:स्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके वीर प्रयासों ने देश की सेवा की है.’ पहले भी आईपीएल पर आ चुका संकट आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे. लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. आईपीएल पर पहले भी संकट आ चुका है. कोरोना काल में आईपीएल के मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था. 2021 में 29 मुकाबले होने के बाद आईपीएल को वहीं रोक दिया गया था और 2 मई के मुकाबले के बाद अगला चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया था. अब बीसीसीआई आईपीएल 2025 के बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा. भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे. हवाई हमले के अलार्म और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. इससे पहले दिन में, लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया था. 2024 का आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों आया था क्योंकि उसी समय लोकसभा चुनाव भी हो रहे थे. पहला हिस्सा 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चला, जिसमें 21 मैच हुए. इसके बाद चुनाव की तारीखें तय होने पर बाकी मैचों और प्लेऑफ का शेड्यूल बनाया गया और खेले गए. इससे टूर्नामेंट आसानी से हो सका और किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.  

IPL 2025: बारिश के कारण मैच रद्द, कोलकाता और पंजाब को मिले 1-1 अंक

IPL 2025: कोलकाता। कोलकाता में तेज बारिश और आंधी के कारण मुकाबला आईपीएल 2025 का 44वां मैच रद्द कर दिया गया। शनिवार को ईडेन गार्डंस में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता की टीम ने सिर्फ एक ओवर खेला रहमनुल्लाह गुरबाज एक और सुनील नरेन चार रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे। कोलकाता की टीम सिर्फ सात रन बना सकी। बारिश के कारण मुकाबला रुका और फिर रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। इस आईपीएल में पहली बार बारिश के कारण कोई मैच रद्द हुआ है। चौथे स्थान पर पहुंची पंजाब इसी के साथ पंजाब किंग्स शीर्ष चार में शामिल हो गई। नौ में से पांच मैच जीत चुकी पंजाब 11 अंक और 0.177 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, कोलकाता सात अंक और 0.212 के नेट रन रेट के साथ सातवें स्थान पर है। आईपीएल 2025 की अंक तालिका टीम     मैच     जीते     हारे     बिना परिणाम     अंक     नेट रन रेट गुजरात टाइटंस     8     6     2     0     12     1.104 दिल्ली कैपिटल्स     8     6     2     0     12     0.657 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु     9     6     3     0     12     0.482 पंजाब किंग्स     9     5     3     1     11     0.177 मुंबई इंडियंस     9     5     4     0     10     0.673 लखनऊ सुपर जाएंट्स     9     5     4     0     10     -0.054 कोलकाता नाइट राइडर्स     9     3     5     1     7     0.212 सनराइजर्स हैदराबाद     9     3     6     0     6     -1.103 राजस्थान रॉयल्स     9     2     7     0     4     -0.625 चेन्नई सुपर किंग्स     9     2     7     0     4     -1.302 पंजाब की पारी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की शतकीय साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 202 रन का लक्ष्य रखा था। उनके लिए प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली। वहीं, प्रियांश ने 69 रन बनाए। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने दो विकेट लिए जबकि वरुण और रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्रियांश और प्रभसिमरन के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी 120 रन की साझेदारी हुई। रसेल ने 12वें ओवर में प्रियांश को अपना शिकार बनाया। वह इस सत्र का दूसरा 50+ निजी स्कोर बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने 38 गेंदों में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। उनकी 83 रनों की पारी में छह चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने सात और मार्को यानसेन ने तीन रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर 25 और जोश इंग्लिश 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

आज कौन मारेगा बाजी?, लखनऊ के आगे हमेशा फीकी पड़ी है मुंबई, आईपीएल 2025 में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है

नई दिल्ली लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का 16वां मैच आज यानी शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाना है। फैंस की नजरें इस पर टिकी है कि एलएसजी वर्सेस एमआई मुकाबले में से कौन सी टीम जीतेगी। आईपीएल 2025 में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है, मगर अभी तक दोनों के बीच इस रंगारंग लीग में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं उसमें लखनऊ हमेशा मुंबई पर भारी पड़ा है। ऐसे में एलएसजी के फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे। वहीं पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची मुंबई की टीम अपने रिकॉर्ड को सुधारकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस हेड टू हेड लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 6 ही मुकाबले खेले गए हैं। हैरानी की बात यह है कि 5 बार की चैंपियन एमआई को एलएसजी ने इस दौरान 5 बार मात दी है। जी हां, मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ एकमात्र मैच 2023 में जीता था। वहीं पिछले तीन मुकाबलों में एलएसजी ने एमआई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है। एलएसजी और एमआई का क्या है पॉइंट्स टेबल में हाल मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत का खाता खोला। वह सीजन की पहली जीत के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है। अगर आज एमआई जीतती है तो उनका पांचवे पायदान पर आना तो तय है क्योंकि उनके ऊपर मौजूद केकेआर का नेट रनरेट मुंबई से कम है। अगर एमआई बड़ी जीत दर्ज करती है तो वह टॉप-4 में भी अपनी जगह बना सकती है। वहीं पिछला मैच हारने के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स 7वें पायदान पर है। एलएसजी आज जीत के साथ अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का खिताब जीत सकती है: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का खिताब जीत सकती है। उनका मानना है कि टीम के पास बल्लेबाजी में दमखम है और वह इस सीजन और मजबूती के साथ वापसी करेगी। उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने वाली संभावित टीमों के भी नाम बताएं हैं। क्लार्क ने ‘बियोन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ पर बात करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) को अपने पहले खिताब के लिए इस सीजन भी इंतजार करना पड़ेगा। इसके पीछे की वजह बताते हुए क्लार्क ने कहा कि दोनों फ्रेंचाइजियों ने टीम कोच से लेकर कप्तान तक में बड़े बदलाव किए हैं। इसके चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ‘इन टीमों को करना होगा इंतजार’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स और रिकी पोंटिंग की टीम पर बहुत प्रेशर रहने वाला है। फ्रेंचाइजी ने कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खर्च किए हैं, जिन्हें अच्छी शुरुआत करने और गति हासिल करने की आवश्यकता है। इसलिए, मुझे लगता है कि इस साल उनके लिए यह मुश्किल हो सकता है। क्लार्क ने आगे कहा, मुझे लगता है कि दिल्ली के लिए यह एक बार फिर मुश्किल हो सकता है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, और मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें संघर्ष करने की कोई जरूरत नहीं है। SRH को बताया चैंपियन टीम इतना ही नहीं क्लार्क का यह भी मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ खेलेंगी। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स भी टॉप-4 में जगह बनाएंगी। माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, मुझे अगर टॉप-4 चुनना हो तो मैं केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद को पहले रखूंगा। फिर लखनऊ सुपर जायंट्स। मुझे लगता है कि जस्टिन लैंगर अपनी टीम से बेस्ट निकलवा सकते हैं और अगर मैं किसी और टीम को चुनूं तो वह होगी राजस्थान रॉयल्स। और विजेता की बात की जाए तो मैं पैट कमिंस की टीम को चुनूंगा। क्योंकि SRH की बल्लेबाजी बहुत मजबूत है और वे टूर्नामेंट जीत सकते हैं। बताया कौन जीतेगा ऑरेंज और पर्पल कैप क्लार्क ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर बात करते हुए हुए कहा कि ट्रेविस हेड ऑरेंज कैप और कुलदीप यादव पर्पल कैप जीत सकते हैं। गौरतलब हो कि पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 15 मैच में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। वहीं, कुलदीप यादव ने चोट के बाद वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में 4.79 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, सितारों का मेला लगेगा, परफॉर्म करते नजर आएंगे

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक ओपनिंग मैच के साथ IPL 2025 की शुरुआत होगी। पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें सितारों का मेला लगेगा। कई स्‍टार ईडन गार्डन में परफॉर्म करते नजर आएंगे। अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ओपनिंग सेरेमनी में दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे। अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के बाद श्रद्धा एबीसीडी 2 के अपने सह कलाकार वरुण के साथ मिलकर इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत करेंगी। अरिजीत सिंह भी ओपनिंग सेरेमनी में 4 चांद लगाएंगे। लीग के पहले मैच से पहले ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो जाएगा। 25 मई को खेला जाएगा फाइनल 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से 18वें सीजन की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई खेला जाएगा। भव्‍य आयोजन के साथ ही लीग के 18वें सीजन का समापन होगा। जानें कैसें देखें लाइव इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं। ऐसे में आईपीएल के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी की स्ट्रीमिंग भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य कई भाषाओं में उपलब्‍ध होगी। वहीं प्रसारण के राइट स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।

आईपीएल 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, क्यूआर/बारकोड वाले मैच टिकट यात्रा टिकट के रूप में भी काम करेंगे

नई दिल्ली पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शनिवार को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) और मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एमटीसी) के साथ विशेष साझेदारी की घोषणा की, ताकि टीम के घरेलू मैचों के दौरान प्रशंसकों की सुविधाओं में इजाफा किया जा सके। एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक सीएमआरएल के साथ साझेदारी के जरिये मैच टिकट वाले प्रशंसक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मेट्रो रेल में यात्रा कर सकते हैं। क्रिकेट प्रेमियों को अब कतारों में इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी, क्यूआर/बारकोड वाले मैच टिकट यात्रा टिकट के रूप में भी काम करेंगे। मैचों के बाद प्रशंसकों की सुरक्षित वापसी की सुविधा के लिए मेट्रो रेल सेवाओं को भी 90 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। सीएसके के एमडी केएस विश्वनाथन ने कहा कि 2023 में इसी तरह की साझेदारी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और हमें विश्वास है कि इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के कई प्रशंसक मेट्रो सेवाओं का उपयोग करते हुए दिखाई देंगे। “ हम प्रशंसकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और चेपॉक में सीएसके मैचों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।” चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को चेपॉक में सीजन का पहला घरेलू मैच खेलेगी। सीएसके की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने प्रशंसकों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार दूसरे वर्ष एमटीसी के साथ सहयोग की घोषणा की है। सीएसके के घरेलू मैचों के टिकट वाले प्रशंसक मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले से एमटीसी बसों (गैर एसी) में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। मैच के टिकट यात्रा टिकट के रूप में भी काम करेंगे। विश्वनाथन ने कहा, “ यह साझेदारी सीएसके की एक सहज और प्रशंसक-अनुकूल अनुभव बनाने की प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में है, यह सुनिश्चित करते हुए कि समर्थक अपने घरों से निकलते ही मैच के दिन के उत्साह का आनंद ले सकें।” उन्होंने आगे कहा, “हम प्रशंसकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और चेपॉक में सीएसके के मैचों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 2024 में प्रत्येक खेल के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से लगभग 8000 प्रशंसक बस सेवाओं का उपयोग करेंगे, इसलिए हमें उम्मीद है कि प्रशंसक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए अधिक समर्थन देंगे।”

आईपीएल 2025: ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा, 1574 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए जिन 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, उस सूची में बेन स्टोक्स का नाम शामिल नहीं हैं। यह आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। फ्रेंचाइजियों से इनपुट मिलने के बाद आईपीएल इस लंबी सूची के खिलाड़ियों की छंटनी करेगा। इस लिस्ट में उन सभी प्रमुख भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन नहीं किया है। ऋषभ पंत, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है। इस लिस्ट में आर. अश्विन और युज़वेंद्र चहल भी हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ कर दिया था। मोहम्मद शमी ने पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद से चोटों के कारण कोई क्रिकेट नहीं खेला है, उन्हें भी गुजरात टाइटन्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद 2 करोड़ के बेस प्राइस पर सूचीबद्ध किया गया है। 2 करोड़ के अधिकतम बेस प्राइस के साथ अन्य भारतीय खिलाड़ियों में खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश ख़ान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पड़िक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल हैं। पृथ्वी शॉ और सरफ़राज़ ख़ान, जो पिछले ऑक्शन में नहीं बिके थे, उन्होंने 75 लाख के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन किया है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं, उन्होंने 1.25 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। एंडरसन ने इस इंग्लिश समर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और इंग्लैंड की टीम के साथ गेंदबाज़ी कोच की भूमिका निभानी शुरू की थी। मिचेल स्टार्क, जो 2024 में केकेआर द्वारा 24.50 करोड़ में ख़रीदे जाने के बाद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, वह 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ फिर से ऑक्शन पूल में हैं। जोफ़्रा आर्चर भी उसी बेस प्राइस पर सूची में हैं। आर्चर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए केवल पांच मैच खेले थे और फिर चोटों के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। इस लंबी सूची में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्राका भी शामिल हैं, जिन्होंने कनाडा के ग्लोबल टी20 में ब्रैम्पटन के लिए खेला था। 24 वर्षीय ड्राका को हाल ही में यूएई में आईएल टी20 के आगामी सीज़न के लिए एमआई एमिरेट्स ने चुना है। एक टीम अपने दल में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है, इसका मतलब है कि नीलामी में कुल 204 स्लॉट उपलब्ध होंगे क्योंकि तमाम फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हर टीम के पास कुल 120 करोड़ का पर्स है लेकिन रिटेंशन के चलते बड़ी नीलामी में पंजाब किंग्स 110.5 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स 73 करोड़, गुजरात टाइटंस 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स 51 करोड़, मुंबई इंडियंस 45 करोड़, सनराइज़र्स हैदराबाद 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स 41 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी।  

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live