LATEST NEWS

खनिज के अवैध उत्खनन के विरूद्ध प्रशासन की कार्यवाही, पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा वाहन जब्त

Administration action against illegal mining of minerals, 3 Hiwa vehicles including Poklane machine seized कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन पर जिले मे गौण खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले पर सख्त कार्यवाही और जुर्माना वसूलने का सिलसिला निरंतर जारी है।अवैध उत्खनन और परिवहन कार्य में लिप्त एक वाल्वो पोकलेन मशीन सहित तीन हाईवा वाहन जब्त किये गये हैं। एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को की गई कार्यवाही में ग्राम अमराडांड के खसरा नंबर 218 के क्षेत्रफल 10.55 हेक्टेयर के अंश भाग में पोकलेन वाल्वो मशीन एवं डंपर द्वारा खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करना पाया गया। संयुक्त जांच दल में शामिल अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, माईनिंग अधिकारी पवन कुशवाहा, लक्ष्मीकांत द्विवेदी और अरविंद सिंह द्वारा वाहनों की जब्ती का पंचनामा बनाया गया। संयुक्त जांच दल को मौके पर मिले पोकलेन वाल्वो मशीन के आपरेटर अंबिका पटेल और शंकर लाल पटेल द्वारा बताया गया कि मशीन बरोहो शाहनगर पन्ना निवासी बब्लू राजा की है। यहां से मुरूम निकालकर रेल्वे लाईन निर्माण हेतु मझगवां में अवैध परिवहन किया जा रहा था। जहां से मुरूम की अवैध खुदाई की जा रही थी उस गढ्ढे से 300 मीटर का मुरूम अवैध रूप से निकाला जाना पाया गया।कुठला थाना की सुपुर्दगी में हाइवासंयुक्त जांच दल ने कार्यवाही करते हुए मुरूम के अवैध उत्खनन कार्य में लिप्त हाइवा वाहनों क्रमशः एम.पी. 35 एच ए 0771, एम.पी. 34 एचए 0394 और एम.पी 34 एचए 0294 को जब्त कर पुलिस थाना कुठला की सुपुर्दगी में सौप दिया है।

कुठला पुलिस ने नशे की सौदागरों के ऊपर की कार्यवाही 2 लाख का गांजा, एक बाइक भी हुई बरामद काबिग गस्त के दौरान

Kuthla police took action against drug dealers, Ganja worth Rs. 2 lakhs, a bike also recovered during Kabig patrolling. कटनी। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल निर्मित करने के उद्देश्य से चलाए गए कांबिंग गस्त के दौरान कुठला पुलिस ने रविवार रात तीन गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बाइक सहित लगभग 2 लाख का माल बरामद किया गया है। दो अलग-अलग स्थान से पकड़े गए गांजा तस्करों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा विगत रात्रि जिले भर में कांबिंग गस्त करने के निर्देश दिए गए थे। उप पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कांबिंग गस्त करते हुए कुठला पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियों को गांजे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात लगभग 11:30 बजे लमतरा ब्रिज के ऊपर ग्राम बसाडी थाना बड़वारा निवासी 21 वर्षीय भूपत पिता मुन्नीलाल पटेल एवं 21 वर्षीय ग्राम बसाड़ी निवासी आनंद पिता पूनम पटेल को एक बाइक के जरिए गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी बाइक क्रमांक एमपी 21 जेडए 0148 के जरिए एक बोरी में लगभग 3 किलो गांजा लेकर जाते हुए पकड़े गए हैं। इसी तरह एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाने के समीप ट्रांसपोर्ट नगर से रीठी थाना अंतर्गत ग्राम सुकमा निवासी 32 वर्षीय इंदु पारधी पिता राम रस पारधी को एक थैले में गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया। उक्त आरोपी के पास से थैली में रखा लगभग 3:30 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों प्रकरणों में पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए बाइक सहित लगभग 2 लाख का माल बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उक्त आरोपी गांजा कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कटनी के बरही में कोयले का अवैध कारोबार, प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम, माफियाओं के हौसले बुलंद.

Illegal coal trade is rampant in Barhi, Katni; the administration’s failure to take action has emboldened the coal mafia. बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर में किया जा रहा कोयले का अवैध स्टॉक। प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम। Illegal stocking of coal is taking place in Ward Number 15 of Barhi Nagar, but the administration has failed to take any action. कटनी, बरही नगर मे कोयल का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर मे शासकीय भूमि पर कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए भारी मात्रा में कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। बताया गया है कि सरई ग्राम से कोयला लोड होकर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पहुंचती है। गाड़ी खड़ी होते ही कोयला माफिया के गुर्गे बोगी में चढ़कर ट्रैक के किनारे कोयला उतार देते हैं और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोयला भरकर तैयब नगर में स्टॉक करते है यहां अवैध कारोबार कई से चल रहा है लेकिन प्रशासन के के द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया गया है कि कोयला माफिया व रेलवे के अधिकारियों से बड़ी सेटिंग है जिसके तहत यह कारोबार मिलीभगत में बेखौफ चल रहा है। इस ओर पुलिस,आरपीएफ,रेलवे प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है। कोयले के अवैध कारोबार पर नहीं हो रही कार्रवाई माफियाओं के हौसले बुलंद बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर में किया जा रहा कोयले का अवैध स्टॉक प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम माफियाओं के हौसले बुलंद बरही नगर मे कोयल का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर मे शासकीय भूमि पर कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए भारी मात्रा में कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। बताया गया है कि सरई ग्राम से कोयला लोड होकर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पहुंचती है। गाड़ी खड़ी होते ही कोयला माफिया के गुर्गे बोगी में चढ़कर ट्रैक के किनारे कोयला उतार देते हैं और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोयला भरकर तैयब नगर में स्टॉक करते है यहां अवैध कारोबार कई से चल रहा है लेकिन प्रशासन के के द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया गया है कि कोयला माफिया व रेलवे के अधिकारियों से बड़ी सेटिंग है जिसके तहत यह कारोबार मिलीभगत में बेखौफ चल रहा है। इस ओर पुलिस,आरपीएफ,रेलवे प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है। प्रतिदिन उतर रहा कोयला,शासन को लग रहा लाखों रुपए का चूना खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयला उतर रहा है जिसमे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम है वही माफिया व रेलवे आरपीएफ पुलिस के जिम्मेदार चांदी काट रहे है।खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयला उतर रहा है जिसमे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम है वही माफिया व रेलवे आरपीएफ पुलिस के जिम्मेदार चांदी काट रहे है।

ओवरलोडिंग दो हाईवा को आरटीओ संभागीय फ्लाइग टीम ने दबोचा.

The regional flying team of the RTO (Regional Transport Office) caught two trucks engaged in overloading. विशेष संवाददाता ‘कटनी‘ कटनी। जबलपुर स्थित आरटीओ के संभागीय कार्यालय से कटनी में हो रही ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम को कटनी में हो रही ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के लिए भेजा गया है। आज शनिवार 9 दिसंबर की दोपहर लगभग 12:00 बजे जबलपुर से आई फ्लाइंग टीम ने रेत से लदे दो हाईवा को पकड़ा। पहले तो रेत के हाईवा को पकड़ने के संबंध में जानकारी देने से मौजूद कर्मचारी बचते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर कार्यालय से निर्देश जारी हुए हैं जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है।संभागीय फ्लाइंग एस्कॉर्ट के प्रभारी आरटीओ एसआई अक्षय पटेल के नेतृत्व में आई टीम ने आज कटनी शहडोल बाईपास पर रेत से लदे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6367 एवं एमपी 20 एचबी 7889 को पकड़ा। बातचीत करते हुए फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी अक्षय पटेल ने कहा कि दोनों वाहनों को ओवरलोडिंग करते हुए पाया गया है। जिसे पड़कर कुठला थाने के सामने खड़ा कराया गया है। दस्तावेजों की जांच चल रही है। दोनों वाहनों के खिलाफ ओवर लोडिंग की चालानी कार्यवाही की जाएगी।

गेहू और बटरी का अवैध परिवहन करते दो वाहनो से 50 हजार से अधिक की मंडी शुल्क की हुई वसूली.

Market fee of more than 50 thousand rupees has been collected from two vehicles illegally transporting wheat and batteri. कटनी! कृषि उपज मंडी कटनी अपडेट: गेहू और बटरी का अवैध परिवहन करते दो वाहनो से 50 हजार से अधिक की दाण्डिक मंडी शुल्क की हुई वसूली, कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वाहनों से गेहू , धान, बटरी आदि का जिले में बाहरी व्यापारियों द्वारा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों से 50 हजार रूपये से अधिक की दाण्डिक मंडी शुल्क की राशि वसूली गई। कृषि उपज मंडी के सचिव राकेश कुमार पनिका ने बताया की गेहू का अवैध परिवहन करते वाहन क्रमांक यूपी 33 एटी 9844 और बटरी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक यूपी 90 एटी 0741 के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इन दोनों वाहनों में से एक में 235 क्विंटल गेहू और 30 क्विंटल बटरी का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। दोनों वाहनों को मिलाकर 50 हजार 512 रूपये की दांण्डिक मंडी शुल्क वसूल कर जमा करायी गयी। इस कार्यवाही में जांच दल के रूप में सहायक उपनिरिक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, अमित कुमार केशरवानी और हरिमोहन कौरव शामिल रहे।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नगर निगम और तीनों नगर परिषदों पर ठोका 4 करोड़ 96 लाख का जुर्माना ।

National Green Tribunal; Fine; Municipal Corporation Katni; Municipal councils; Nagar Nigam Katni;

National Green Tribunal imposed a fine of 4 crore 96 lakh on the municipal corporation and all three municipal councils.”

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live