LATEST NEWS

शासकीय डॉक्टरो ने रेलवे स्टेशन पर किया जीआरपी आरपीएफ एवं यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण

Government doctors conducted health checkup of GRP, RPF and passengers at the railway station. कटनी ! रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत कटनी रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी पुलिस के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय चिकित्सालय कटनी के डॉ. परितोष सोनी एवं डॉ पीसी ताम्रकार, ने स्टेशन परिसर पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के जवानों एवम रेल रक्षा समिति के सदस्यों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान सभी ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। थाना प्रभारी अरुणा वाहन ने बताया आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन कर लोगों का निशुल्क स्वस्थ परीक्षण कराया जाएगा।

धान उपार्जन कार्य को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र का किया भ्रमण मौसम को देखते हुए परिवहन की गई समीक्षा अब तक 252 करोड़ का भुगतान किया जा चुका.

A review of the paddy procurement process was conducted in the Dhimarkheda region, considering the weather conditions. So far, a payment of 252 crore has been made. धान उपार्जन कार्य को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र का किया भ्रमण मौसम को देखते हुए परिवहन की गई समीक्षा अब तक 252 करोड़ का भुगतान किया जा चुका कटनी । कलेक्टर ने दशरमन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने खुद खरीदी केंद्र में रखी धान का जायजा लिया , हाथ में लेकर धान को खुद देखा । खरीदी केंद्र में तिरपाल से धान की बेहतर सुरक्षा इंतजामों की वजह से कलेक्टर को यहां आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान बिल्कुल भी भींगी नहीं मिली। अलबत्ता वातावरण में मौजूद नमी और ढंक कर रखी होने की वजह से धान में कलेक्टर श्री प्रसाद को मामूली नमी ही, देखने को मिली। जो धूप खिलने की वजह से सूख जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने परिवहन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देशधान उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा कलेक्टर अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खराब मौसम की वजह से हो रही असमय बारिश को देखते हुए अधिकारियों को परिवहन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता और परिवहन कार्य में गति लाने के नजरिए से मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पहले ही असमय हो रही बारिश के मद्देनजर धान की सुरक्षा हेतु खरीदी केंद्रों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दिया था। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और ट्रांसपोर्टर्स सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद रहे। 252 करोड़ का हुआ भुगतानबैठक में बताया गया कि अब तक 35 हजार 450 किसानों से 3 लाख 21 हजार 932 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 252 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

वन परिक्षेत्र में अवैध रेता उत्खनन पर अंकुश लगाए, श्री रहमान खान

Illegal sand mining should be curbed in the forest area, Shri Rahman Khan वन भूमि में बेखौफ चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, राजस्व की नाकामी 1500 के टोकन पर चल रहे, ट्रैक्टर ट्राली, रेता अवैध उत्खनन की गाथा अवैध उत्खनन से वनो को भारी नुकसान, सारणी वन परिक्षेत्र की दिलेरी डॉ जाकिर शेख सारणी । जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग की दिलेरी यह तो हमने पिछले अंक में दर्शाया था, कि किस तरह से रेत माफिया पर मेहरबान है, जिससे वन परिक्षेत्र सारणी अछूता नहीं, जोकि देखते बनता है, किस तरह से नदियों को छलनी करने का कार्य बेखौफ रेत माफिया एवं उनके ग्रुर्ग द्वारा किया जा रहा है, जो कि सारणी वन विभाग, व मायनिंग के साथ ही जिला प्रशासन को सरेरहा मुंह चीढाता हुआ देखा जा सकता है… जिस कारण क्षेत्र वासियों को निर्माण कार्य के लिए रेत माफिया के द्वारा लगाए गए मनमाने दाम में रेत खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है, सारणी घोड़ा डोंगरी राजस्व विभाग एवं सारणी पुलिस के नाक के नीचे से वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी के मिली भगत के चलते, रेत माफिया द्वारा नदी को छलणी करने का कार्य बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में चल रहा है… क्षेत्र वासियों के अनुसार खनिज विभाग, सारणी पुलिस एवं वन परिक्षेत्र अधिकारियों की देन के चलते रेत माफिया के हौसले बुलंद है, “न प्रशासन का डर है न क्षेत्रीय वासीयो का खौफ” वन परिक्षेत्र मे रेत माफिया के आतंक को देख, नदियों को छलनी होता देखते हुए, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री रहमान खान ने जिला नव नवागत कलेक्टर एवं जिला मायनिंग अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से वन परिक्षेत्र सारणी का नुकसान एवं अवैध रेत उत्खनन पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने की मांग की है… प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिया, खैरवानी ग्राम की वन भूमि की नदी से रेत निकालने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है… वन भूमि से रेत के उत्खनन से आसपास के वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है… रेत का बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन के पश्चात रेत का भंडारण कर छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले में डंपरों के माध्यम से चोपना की रॉयल्टी पर बेचा जा रहा है… इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है….बताया जाता है कि लोनिया एवं खैरवानी नदी रेत खदान आवंटित हुई है, परंतु रेत ठेकेदार ने बीते साल भी रायल्टी नही ली थी, इस साल भी नए रेत ठेकेदार ने रॉयल्टी लिए बगैर रेत का अवैध उत्खनन वन भूमि से शुरू कर दिया है…रेत का खनन वन क्षेत्र के बीच नदी से किया जा रहा है..वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से रेत खनन का कार्य किया जाता है…इतना ही नहीं खनिज विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी मुखबिरी का काम भी करते हैं, रेत माफियो को कारवाही से पहले ही सूचना मिल जाती है… जिसकी वजह से रेत माफिया चौकन्ने होकर ट्रैक्टर ट्राली एवं डंपर लेकर फरार हो जाते हैं.. बताया जाता है, कि ट्रैक्टर ट्राली से टोकन याने डब्ल्यूआर के नाम पर 1500 रूपये वसूले जा रहे, जिसकी वजह से मंहगे दाम पर रेत बिक रही, लोनिया एवं खेरवानी से 20 से 25 ट्रैक्टर ट्राली रेत की ढुलाई कर रहे है… रेत सारनी, पाथाखेड़ा के आसपास 3500 से 4000 में बेची जा रही है… खैरवानी ग्राम से अवैध रूप से निकाली गई रेत, नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में ट्रैक्टरों के माध्यम से जगह जगह पहुंचाई जाती है… खैरवानी से अवैध रेत ट्रैक्टर से लाते हुए वन विभाग, पुलिस थाना सारनी पड़ता है, लेकिन जिम्मेदारों की नजर अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य करने वालों पर नहीं जाती है, वन क्षेत्र की नदियों से लगातार उत्खनन करने से वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी के चलते वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी काट रहे हैं चांदी, बेच रहे हैं बालू के नाम पर असली सोना..

उप स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग निर्माण सामग्री में गुणवत्ता की कमी

Lack of quality in building construction material of Sub Health Center कटनी । ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करा रही है ताकि ग्रामीणों को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महिया कराई जा सके । परंतु निर्माणधीन ठेकेदार अपनी जेब भरने के लिए गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं हम बात कर रहे कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की ग्राम उमरिया में जहां उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों क आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक बिल्डिंग में कच्चा मटेरियल व डस्ट की जुढ़ाई की जा रही है और आज तक इसमें पानी की तराई नहीं की गई । जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी परंतु यहां देखने आज तक कोई नहीं पहुंचा अब देखना यह होगा की जिम्मेदार विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है

खराब मौसम के चलते जिले में धान की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था

Arrangements made for protection of paddy in the district due to bad weather कटनी ! खराब मौसम में धान को बचाने उपार्जन केंद्रों में तिरपाल से ढंक कर रखी गई धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को बेमौसम बारिश से सुरक्षा के लिए उपार्जन केंद्रों पर समस्त उपाय किए गए हैं । परिवहन कार्य में तेजी लाई गई है, वहीं खरीदी केंद्र में परिवहन से बची धान को तिरपाल से ढंक कर सुरक्षित किया गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मौसम के वर्तमान हालात को देखते हुए समुचित सुरक्षा के उपाय करने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश होने की स्थिति में धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।

नशे के सौदागरों पर कुठला पुलिस की कार्यवाही

Kuthla police action against drug dealers कटनी। कुठला पुलिस ने मुखबिरोंं की सूचना पर इंद्रानगर क्षेत्र में दबिश देकर जबलपुर व लखनादौन निवासी दो युवकों को मोटर सायकल में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 55 हजार रूपए कीमती साढ़े पांच किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। साथ ही दोनों के कब्जे से 50 हजार रूपए कीमती मोटर सायकल भी जप्त की गई है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के मुताबिक जबलपुर के रांझी मानेगांव क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अमित पिता दयाराम काछी व लखनादौन निवासी 32 वर्षीय सतीश पिता कैलाश कुशवाहा मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.20एमएन-7828 में प्रतिबंधित गांजा की खेप लेकर इंद्रानगर में डिलेवरी देने आए थे। इसके पूर्व मुखबिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगी हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार हर माह की 9 तारीख एवं 25 को.

Specialist gynecologists will conduct examinations and provide treatment for high-risk pregnant women at community health centers on the 9th and 25th of every month. कटनी। जिले में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडो में प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है।कलेक्टर श्री प्रसाद प्रसव के रेफरल मामलों की भी सतत् समीक्षा करते हैं। इसके पहले बीते दिसम्बर माह में कलेक्टर के निर्देश पर मातृत्व सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय और निजी चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें उपसंचालक मातृ स्वास्थ्य डॉ. अर्चना मिश्रा और डॉ. अनुपमा प्रसाद भी मौजूद रहीं। इसी कार्यशाला में निजी व शासकीय चिकित्सकों ने विकासखंडो में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार हेतु जाने की सहमति प्रदान की थी। डॉक्टर देंगे सेवायेंकलेक्टर के निर्देश पर सी.एम.एच.ओ द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञों की हर माह की 9 व 25 तारीख के लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह की 9 तारीख को जिला चिकित्सालय कटनी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. धनेश्वरी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में डॉ. हर्षा बत्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में डॉ. सीमा शिवहरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में डॉ. उमा निगम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डॉ. हर्षिता गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में डॉ. सुनीता वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में डॉ. वंदना गुप्ता की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार हाईरिस्क महिलाओं की जांच 25 तारीख को जिला चिकित्सालय में डॉ. सुनीता वर्मा, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में डॉ. धनेश्वरी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में डॉ. स्वाती चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में डॉ. नीतू जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में डॉ. शानू अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डॉ. नम्रता जायसवाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में डॉ. अनीता जैन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में डॉ. निधि बजाज हर माह की 25 तारीख को उपस्थित रहकर गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार करेंगे। इसके अलावा रिजर्व में भी 8 स्त्री रोग विशेषज्ञों का दल रखा गया है।विदित हो कि प्रत्येक गर्भवती माता की 4 जांच किये जाने का प्रावधान हैं, जिसमें से एक जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ही की जानी है। रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्थामातृ मृत्यु दर में कमी लाने संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद ने गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी के माध्यम से जांच हेतु पिछले माह ही स्वास्थ्य आयुक्त को रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना हेतु पत्र लिखा है।

धान के अवैध परिवहन पर वसूला गया 34 हजार 591 रूपये का दांण्डिक मंडी शुल्क कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही

Action has been taken on illegal transportation of rice, and a penalty of Rs. 34,591 has been imposed as market fees under the Collector’s instructions. कटनी । जिले में अन्य जिलों से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाई जाने वाली अवैध कृषि उपज पर सख्ती से रोकथाम के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच नाकों मे कृषि उपज मंडी के उडनदस्ता दल तैनात कर वन एवं खनिज जांच नाकों में कृषि उपज मंडी के उडनदस्ता दल को बैठाकर वाहनों को रोकने और अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखा जा सके।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी प्रदीप मिश्रा द्वारा जांच की कार्यवाही के दौरान ट्रक वाहन द्वारा ग्राम हरदुआ, तहसील मझौली, जिला जबलपुर से कटनी के ग्राम बाकल के लिए कृषि उपज धान 245 क्विंटल अवैध धान पाये जाने पर ट्रक को धान सहित जब्ती की कार्यवाही करते हुए कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कृषि उपज मंडी समिति के मंडी सचिव श्री पनिका के निर्देशन में वाहन क्रमांक एम.पी. 20 एच.बी. 3799 द्वारा कृषि उपज धान का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप कुल 34 हजार 591 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है।जांच दल मे सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, सुधीर कुमार त्रिपाठी की सहभागिता में कार्यवाही की गई।

रेत का बैखौप उत्खनन नदियां हो रही बर्बाद पर्यावरण को भी भारी नुकसान

बड़वारा क्षेत्र के संगम घाट में रेत का बैखौप उत्खनन नदियां हो रही बर्बाद पर्यावरण को भी भारी नुकसान नियमों की उड़ रही धज्जियां जिम्मेदारों ने शादी चुप्पी कटनी । रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जिला वैसे भी विख्यात है नदियों को उजाड़ कर ऐसो आराम की जिंदगी जीने वाले किस तरह प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह सभी जानते हैं मजे की बात तो यह है कि इनके रखवाले जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र के महानदी के संगम घाट,नया नौआ , पुराना नौआ घाट और बंदर कूदनी घाट में धनलक्ष्मी कंपनी के कर्मचारी बंदूक की दम पर अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। रात्रि में संगम घाट से लाई जा रही अवैध रेत के वाहनों को ग्रामीणों ने रोक लिया। कंपनी के हथियारों से लैस कर्मचारी ग्रामीणों से विवाद करने लगे। ग्रामीणों का कहना है की बंदूक की नोक पर प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। खनिज विभाग और पुलिस के संरक्षण में राजस्व का चूना सरकार को जमकर लगाए जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन रोकने पर हथियारों से लैस कर्मचारी मारपीट करने लगते हैं। नदियों का सीना चीर के रेत को इस तरह निकाला जा रहा है नदियां खून के आंसू रो रही हैं आसपास के जंगली जानवर पशु पक्षियों पर भी भारी खतरा मंडरा रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगती है

कलेक्टर ने आदतन अपराधी योगेश दीक्षित के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही

Collector took action against habitual criminal Yogesh Dixit in District Badar कटनी । जिला दण्डाशिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ग्राम हरदी थाना उमरिया पान निवासी योगेश दीक्षित उम्र 40 वर्ष को 24 घंटे के भीतर कटनी जिले की राजस्व सीमाओं तथा समीपवर्ती जबलपुर, मैहर, दमोह, पन्ना एवं उमरिया की राजस्व सीमाओं से 7 माह की अवधि के लिए निष्काशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गय प्रतिवेदन के आधार पर किया है। योगेश वर्ष 2013 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। उसके द्वारा आम जनता को बका जराही लेकर धमकाना, गुंडा गर्दी करना एवं मारपीट कर आम जनता के बीच दहशत फैलाना, चोरी करने एवं अवैध शराब विक्रय करने, कानून व्यवस्था भंग करने के कारण योगेश मोहल्ले तथा आस पास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका है। योगेश के विरूद्ध गलियां देकर जान से मारने,धारदार हथियार रखनें, जुंआ एक्ट, मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने, जनरेटर की बैटरी एवं तांबे की पट्टियां चोरी करने, तेल चोरी करने सहित कई आपराधिक प्रकरण अब तक पंजीबद्ध हुए है। इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई लेकिन कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने पर इसके कृत्य को रोकने तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था के मद्देनजर योगेश के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। योेगेश को न्यायालय में चल रहे मामलों में नियत पेशी पर उपस्थित होने की सशर्त अनुमति दी गई है लेकिन थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा पेशी होने के तुरंत पश्चात न्यायालय के आदेश का पालन करना होगा।

छात्र-छात्राओं को स्व सहायता समूहों के द्वारा प्रदाय किए जाएंगे निःशुल्क गणवेश

Free uniforms will be provided to students by 118 self-help groups. कटनी । चयनित पात्र समूहों के संबंध में शुक्रवार 5 जनवरी, शाम पांच बजे तक सुसंगत दस्तावेजों और तथ्यों के साथ प्रस्तुत की जा सकेंगी दावा आपत्तियां कटनी जिले के शासकीय विद्यालयों (सी एम राइज स्कूलों को छोड़कर) में कक्षा पहली से आठवीं तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को चयनित स्व सहायता समूहों के माध्यम से सिलाई उपरांत गणवेश प्रदाय किए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में गणवेश सिलाई कार्य हेतु राज्य शासन के पोर्टल पर विकासखंड बड़वारा के 30, बहोरीबंद के 22, ढीमरखेड़ा के 19, कटनी के 29, रीठी के 23 और विजयराघवगढ़ के 20 अर्थात कुल 143 इच्छुक स्व सहायता समूहों के द्वारा इस कार्य हेतु पंजीयन किया गया था। सीईओ श्री गेमावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीकृत समूह का शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षण कराए जाने के उप रांत बड़वारा के 25, बहोरीबंद के 21, ढीमरखेड़ा के 17, कटनी के 15, रीठी के 21 एवं विजयराघवगढ़ के 19 इस प्रकार कुल 118 पुराने और नए समूह पात्र पाए गए है। उन्होंने कहा कि पात्र स्व सहायता समूहों के संबंध में यदि किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है तो शुक्रवार,5 जनवरी की शाम 5 बजे तक जिला पंचायत कटनी कार्यालय में उपस्थित होकर सुसंगत, आवश्यक दस्तावेजों और तथ्यों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिन ठेकेदारों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया उनको मिलेगा नोटिस आयुक्त ने लोकनिर्माण विभाग-जलप्रदाय विभाग की बैठक में दिये निर्देश

Contractors who have not started the construction work will get notice. Commissioner gave instructions in the meeting of Public Works Department-Water Supply Department. कटनी। नगर पालिक निगम में आज 3 जनवरी को निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने आयुक्त कक्ष में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में निगम के इंजीनियरों को स्वीकृत कार्यो की प्रक्रिया पूर्ण कराकर ठेकेदार से कार्य पूर्ण कराने ठेकेदारों द्धारा कार्य समयावधि में पूर्ण कराने एवं जिन ठेकेदारों को कार्यादेश जारी हो चुके है उन्हें निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने व निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले ठेकेदार मेसर्स अमेन आई टी एण्ड प्रोजेक्ट साल्यूशन कटनी एवं मेसर्स ग्रेविटी कंस्ट्रक्शन करौदी खुर्द पोस्ट बरही जिला कटनी को नियमानुसार नगर निगम कटनी के कार्यो में सहभागी न बनने के कारण 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित करने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जिन वार्डो में सीवर लाइन का कार्य होना शेष है उन वार्डो में सीवर लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा सीवर लाइन कार्य पूर्ण होने के उपरांत रोड/नाली निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने शहर के प्रत्येक शाला भवनों में महिला एवं पुरूष प्रसाधन का निर्माण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा सुनील सिंह अनिल जायसवाल कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल स्टेनो आलोक तिवारी उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय जेपी बघेल संजय मिश्रा पवन श्रीवास्तव शैलेन्द्र पयासी एवं विभाग के लिपिकों की उपस्थिति रही। ग्रीष्म ऋतु के लिये पेयजल संकट वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने निर्देश आयुक्त ने जल प्रदाय विभाग की बैठक में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की जिसमें निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये पेयजल संकट संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर नवीन नलकूप खनन कराकर वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था बनाने की कार्यवाही मार्च 2024 तक पूर्ण कराने प्रत्येक वार्ड में फायर हाईड्रेन्ट बनाने नलकूपों को चिन्हित कर उन्हें सौर ऊर्जा से संचालित कराये जाने का प्रस्ताव बनाने अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर दल गठित करने एवं पैनाल्टी अधिरोपित करते हुये उन्हें नियमित किया जाकर शत-प्रतिशत जलकर वसूल किये जाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री/विभाग प्रमुख सुधीर मिश्रा उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव प्रभारी जलकर शाखा विनोद सिंह चैाहान एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं

सवा दो लाख से अधिक मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी

More than 2.25 lakh metric tons of paddy purchased 150 करोड़ का हुआ भुगतान 73 फीसदी उपार्जित धान का हुआ परिवहन सवा दो लाख से अधिक मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी मनमोहन नायककटनी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 से अब तक 25हजार 675 कृषकों से 2 लाख 31 हजार 470 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही अभी तक कृषकों को 150 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

कलेक्टर ने ली पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालकों की बैठक

Collector took meeting of petrol pump and gas agency operators कलेक्टर ने ली पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालकों की बैठक, पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस की सतत् आपूर्ति के दिए निर्देश दूरभाष नंबर 07622-220071 और 220072 पर बताई जा सकेगी समस्याकटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को आज पेट्रोल और डीजल प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों, पेट्रोल पंप एवं रसोई गैस एजेंसियों के संचालकों को निर्देशित किया कि जिले में डीजल-पेट्रोल को लेकर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होनें कहा है कि आयल डिपो से डीजल-पेट्रोल प्रोवाईडर अपने वाहनों से पेट्रोल पम्‍पों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति करने की व्यवस्था करें। इस पर पंप एवं गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि हड़ताली ड्राइवरों द्वारा जगह -जगह वाहन को रोक कर वाहन चालकों को जबरन उतार लिया जाता है।इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले की राजस्व सीमा के भीतर जबरदस्ती ट्रकों को रोकने और जबरन ड्राइवरों को उतारने वाले स्थानों की जानकारी संचालकों से ली। संचालकों ने बस स्टैंड चौकी, पन्ना मोड़, पीर बाबा सहित कई अन्य स्थानों की जानकारी दी।इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक से ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से दूरभाष पर चर्चा कर ऐसे स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने की बात कही। ताकि आमजन को ईंधन को लेकर किल्‍लत न हो। कलेक्टर श्री प्रसाद ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस एजेंसियों के संचालकों की ट्रांसपोर्टेशन में आ रही समस्या के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। सातों दिन 24 घंटे चलने वाले इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0 7622-220071 और 07622-220072 है। भिटौनी आयल डिपो से समन्वय करेंगे जेएसओ ट्रक ड्राइवरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले में एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर एवं डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र पटेल को भिटौनी डिपो जबलपुर में उपस्थित रहकर ऑयल कंपनी से समन्वय स्थापित करते हुये जिले में एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर एवं डीजल-पेट्रोल की उपलव्धता सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला को भी लगातार निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये की पेट्रोल पम्‍पों में समुचित डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति बनीं रहे।

महापौर, नगर निगम जलप्रदाय विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये व्यापक व्यवथाए करने के निर्देश

The Mayor issued directives to officials during the municipal corporation water supply department meeting to implement comprehensive practices. विशेष संवाददाता कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी शहर विकास एवं जनहित के लिये बेहद सक्रिय है। वे नगर की आमजनता के लिये गर्मी में होने वाले पेयजल संकट से निपटने को लेकर अभी से तैयारी में जुट गयी है। इसके लिए महापौर ने प्लानिंग बनाकर अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देश दिये कि अभी से अलर्ट हो जाये और जलसंकट से निपटने के लिये रूपरेखा बनाये।महापौर ने आज जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में महापौर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से व्यवस्था से संबंधित सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये।महापौर ने ओ एण्ड एम के संबंध में ठेकेदार को पाइप लाइनों के लीकेज सुधार कर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि सार्वजनिक नलों में टोटियॉ लगाई जाये। खराब टोंटियों को बदला जाए वा अनावश्यक बहते जल को रोकने के प्रबंध किए जाएं।बैठक में महापौर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बैराज व खदानों में पानी की स्थिति का आंकलन किया जाये। प्रत्येक वार्ड में पेयजल आपूर्ति के स्त्रोतों क्या है इस बात की जानकारी भी एकत्र करें। पेयजलापूर्ति के लिये पानी के टैंकरों के लिए टेंडर काल कर तैयारी रखे। गत वर्ष नगर निगम सीमा क्षेत्र में बोरिंग से संबंधित जानकारी वस्तुगत स्थिति का मौके पर मुआयना किया जाये। जहाँ बोरिंग शेष रह गई है वहां बोरिंग में मोटर पंप मशीने फिट करके चालू की जाये। कितने हाई डेंट इस वर्ष बनें और अब तक कितने हाई डेंट हो गये इसकी जानकारी भी समय रहते तैयार कर अवगत कराएं।बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि बोरिंग प्वाइंट से अभी तक कितने कनेक्शन किये गये और कहॉ तक हुये इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करें। महापौर ने कहा कि बैराज गेट में को दुरूस्त कर व्यवस्थित किया जाये।टंकियों में (ओव्हर हैड टेंक) की स्थिति का शीघ्र आंकलन किया जाये, तथा सामग्री की स्थिति का पता किया जाये। उन्होंने यह भी जानकारी अधिकारियों से मांगी की कोई टेंडर लंबित तो नहीं है।महापौर ने जलप्रदाय की बैठक में कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से प्लानिंग कर तैयारी करना जरूरी है। महापौर ने कहा कि जो भी समस्याऐं हो अभी से तैयारी रखे, गर्मी के मौसम में नगर की आमजनता को पेयजलापूर्ति में परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी सुधीर मिश्रा, मिर्दुल श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live