पुलिस थाना हैदरगढ द्वारा जुऑ खेलते 13 आरोपी गिरफ्तार
13 gambling accused arrested by police station Haidergarh विदिशा ! श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान समीर यादव जिला विदिशा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ जुंआ, सट्टा शराब आदि बैचंने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हैदरगढ, ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना हैदरगढ श्री राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 04/01/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम मोहम्मदगढ के पास जुआं खेल रहे हैं । मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुँचे जहाँ जुंआ खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 6 हजार 170 रुपये नगदी जब्त किये गये हैं ।आरोपीगण-1.प्रदीप पिता दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी उम्र 50 साल2.जितेन्द्र पिता हल्के मोंगिया उम्र 26 साल3.नहीम पिता सलीम खां उम्र 40 साल4.मुवीन पिता शरीफ खां उम्र 30 साल5.दीपेश पिता बृन्दावन सेन उम्र 23 साल6.मुसेफ पिता बाबू खां उम्र 26 साल7.राहुल पिता किशनलाल अहिरवार उम्र 19 साल8.नरेश पिता शिव प्रशाद अहिरवार उम्र 25 साल9.इरफान पिता रहीश खां उम्र 25 साल10.असोक पिता मिट्ठूलाल सिलावट उम्र 31 साल11.हुकुम पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 33 साल12.शिवराज पिता कैलाश अहिरवार उम्र 31 साल सर्व निवासी गण ग्राम मोहम्मदगढ13.अजय उर्फ मचल पिता बालकिशन किरार उम्र 35 साल नि.ग्राम चीकली थाना हैदरगढआरोपीगणों का उक्त कृत्य 13 जुआ एक्ट के तहत पाया अपराध क्र.04/24 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हैदरगढ उनि.राजेश मिश्रा ,सउनि रघुवीर सिंह राय, प्र.आर 251 केवल कुमार,प्र.आर 05 उदयवीर सिंह , आर.1000 रोहित पटेल ,आर976 पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहीमनोज मिश्रअनुविभागीय अधिकारीपुलिसगंज बासौदा विदिशा