बारबाडोस से रवाना हुई टीम इंडिया, वर्ल्ड चैंपियंस की स्पेशल फ्लाइट
Team India leaves from Barbados, special flight of World Champions
Team India leaves from Barbados, special flight of World Champions
टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद बारबाडोस का मौसम बिगड़ गया था। एयरपोर्ट बंद होने के कारण टीम इंडिया के साथ ही सपोर्ट स्टाफ और मीडियाकर्मी फंस गए थे। सभी की रिटर्न फ्लाइट कैंसिल होने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की। अब फैंस अपने स्टार प्लेयर्स की एक झलक पाने को बेताब हैं।
नई दिल्ली (T20 World Champions 2024)। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंंडिया को लेकर विशेष विमान ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है। भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट न्यूयॉर्क से बारबाडोस पहुंची और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।
यह फ्लाइट गुरुवार सुबह भारत पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।
आ रही क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट
इस स्पेशल फ्लाइट को ‘क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट’ नाम दिया गया है। फ्लाइट में करीब 22 भारतीय खेल पत्रकार भी आ रहे हैं, जो बारबाडोस में फंस गए थे।
बता दें, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात देकर टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता है। टी20 विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका जब किसी टीम ने अजेय रहते हुए खिताब जीता है।