January 18, 2025

गार्ड काउंसिल का वार्षिक अधिवेशन संपन्न,,,,

0
The annual session of the Guard Council concluded.

The annual session of the Guard Council concluded.

  • ट्रेन मैनेजर के संरक्षण में ही हम सुखद ओर सुरक्षित यात्रा कर पाते है: डॉ योगेश पंडाग्रे
  • ट्रेन मैनेजर साथियों के हितार्थ ए आई जी सी समर्पित है:इंद्रराज ।

The annual session of the Guard Council concluded.

हरिप्रसाद गोहे
आमला । आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (टी एम) आमला शाखा का वार्षिक अधिवेशन ,आयोजन आज भवानी लान आमला में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर एस के गुप्ता स्टेशन प्रबंधक उपस्थित थे । कार्यक्रम ए आई जी सी कनवेनर सेंट्रल रेलवे एस के शुक्ला साहब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, नागपुर के मंडल पदाधिकारीओ में ऐ आई जी सी,मंडल सचिव जी बी बारीक जी , मंडल अध्यक्ष और ए आई जी सी सी डब्लू सी मेंबर इन्द्रराज जी, मंडल सहायक सचिव ऐल एन खनडागरे जी, प्रकाश पंवार जी,नायडू जी , तिवारी जी ,टिकेकर जी उपस्थित रहे ।आमला ट्रेन मैनेजर्स साथीयों ने अपने डिपो की समस्याओं को शेयर किया,मंडल सचिव द्वारा उसका समाधान बताया गया और 11 सितंबर 2024 को नागपुर मंडल के हर डिपो और डी आर एम कार्यालय के सामने लाइन बॉक्स विड्राल के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा,श्री शुक्ला साहब ने आर ए सी रिपोर्ट पर प्रकाश डाला,और बताया कि जल्द ही एआईजीसी , एक फार्म देगी ,सभी साइन कर के रेल प्रशासन को यह लिख कर देगे ,कि मुझे पांच हजार रुपए ट्राली बैग के लिए नहीं चाहिए,हमें लाइन बॉक्स चाहिए,मंडल अध्यक्ष द्वारा यू पी एस की खामियों को बताया,ओर कहा की आगे आंदोलन के लिए तैयार रहें,दिनाक

04/05.08.2024 को आयोजित मीटिंग में बताया गया कि,2025 तक सम्भवत ग्रेड पे या एम ए सी पी ग्रेड पे हमें मिलेगी,आमला सचिव उमेश वागद्रे और नागपुर पदाधिकारीओ द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पडागरे साथ में उनकी टीम के सक्रिय सदस्य और आमला के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज विश्वकर्मा जी,प्रदीप ठाकुर और अन्य लोग साथ में थे उन्हें काचीगुड़ा गाड़ी को,नरखेड़ से आमला तक लाने और दादा धाम एक्सप्रेस को फिर से चालू करने के लिए मेमोरेंडम दिया गया । विधायक महोदय जी ने आश्वासन दिया कि वे रेल मंत्री जी से इस मुद्दे पर बात करेंगे, विधायक महोदय ने विभिन्न समस्या के बारे में सुना, ट्रेन मैनेजर्स की कार्य प्रणाली को समझा।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त परिचालक साथी भी उपस्थित थे। उनका सम्मान भी किया गया।आमला शाखा के अध्यक्ष एस के सांवले जी द्वारा सम्बोधित कर ट्रेन मैनेजर की समस्या को रखा,वही सचिव उमेश वागद्रे ने विगत कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया,कोषाध्यक्ष वाय एस रावत ने विगत वर्षो की आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में उपस्थित ट्रेन मैनेजर साथियों की उपस्थिति ने इस अधिवेशन को की सफलता को सिद्ध किया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डी के सागरे ने किया।इस अवसर पर आमला के पदाधिकारी और समस्त ट्रेन मैनेजर देवेंद्र बंटी सागरे कमलेश नागले मीडिया प्रभारी, पंकज पाठक, एस एस देशमुख,संतोष झरिया,नीलेश परिहार,राजू महोबे,संजय नारे, जे एस राठौर,बी एन वर्मा, एम ए खान,दिनेश खबसे, अनिता झा जेठा ,रुपेष, आर पी रावत,रितेश नागले,नीलेश पवार,साहू, कुरैशी,संतोष जी,संजय नारे,कुणाल,पंकज देशमुख,महमूद सहितअनेक परिचालक साथी उपस्थित रहे।दोपहर को शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।इसी कार्यक्रम में श्री हेमराज सतनकर का विदाई समारोह उत्साह पूर्वक सभी भाइयों द्वारा नई जीवन की शुरुआत के साथ बधाई और शुभकामना बड़ी धूमधाम से दी गई और इसी के साथ नागपुर से आए एस के शुक्ला साहब द्वारा मंच संचालन से आगामी नई कार्यकारिणी टीम की भी घोषणा कर दी गई है जिसमें नये सचिव महोदय श्री रुपेश बामने और अध्यक्ष उमेश वागद्रे एवं कोषाध्यक्ष प्रभाकर कुमार रहेंगे इन नई टीम कार्यकारिणी को को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में काउंसिल की महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित हुई।शाम को शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।साथ ही सभी ने सहभोज का आनंद भी लिया।कार्यक्रम ने ट्रेन मैनेजर अपने परिवार के साथ उपस्थित थे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।वार्षिक अधिवेशन की सफलता और उत्तम व्यवस्था के लिए बधाई के पात्र है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777