जल जीवन मिशन के ठेकेदार की मनमानी बिना परमिशन के ही खोदी प्रधानमंत्री सड़क
The arbitrariness of the Jal Jeevan Mission contractor dug the Prime Minister’s Road without permission.
विदिशा ! गंजबासौदा जनपद की ग्राम पंचायत आटासेमर ग्राम पंचायत के ग्राम नान्नूखेडी से बरबटी के बीच जल जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क खोद दी
जिसके कारण ग्रामीण सड़क से निकलते समय दुर्घटना का शिकार हो रहे है । जल जीवन मिशन का कार्य जिंदल पाइप लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है । इस सड़क पर ठेकेदार के द्वारा बिना परमिशन के ही प्रधानमंत्री सड़क की सर्विस सड़क खोद कर पाइपलाइन बिछाई गई है।
इस संबंध में जब स्थानीय ग्रामीण प्रकाश सेन, शुभम दांगी ऋषभ दांगी के द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया है कि, यह सड़क बागरोद चौराहा से आटासेमर तक डली हुई है । जल जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा सड़क खुद देने के चलते ग्रामीणों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में जब प्रधानमंत्री सड़क के जीएम एस पी आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा सड़क खोदने की कोई परमिशन नहीं ली गई है। मौके पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।