लोकसभा चुनाव के लिए बने चेक पोस्ट का , सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश, गहनता से करे वाहनों की जांच
the Assistant Returning Officer inspected the check post set up for the Lok Sabha elections, gave necessary guidelines to check the vehicles thoroughly.
- निर्देशों के पालानार्थ गहनता से वाहनों की कर रहा जॉच दल ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 चलते तैयारियां तेज हो गई हैं । अधिकारी लगातार बैठकें लेकर व्यवस्था बना रहे हैं । सुरक्षा और सुविधा पर फोकस किया जा रहा है । बैतुल हरदा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 के जिला रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में चुनाव की व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है । लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं । इस क्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर भी दक्ष रहने, वोटरों का किसी तरह से भयादोहन न हो यह सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे है । लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई शहर के ग्राम हसलपुर में चेकपोस्ट का सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने निरीक्षण किया चेक पोस्ट के सभी अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने दिशा निर्देश दिए है । चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा लोकसभा आम चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री की रोकथाम के लिए की जा रही जांच का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को सक्रियता के साथ प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए ।
‘लोडिंग वाहनों का गहनता से निरीक्षण किया जाये’
सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने निरीक्षण के दौरान वाहनों में प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए गहनता से निरीक्षण करने एवं यात्री वाहनों में जांच के समय यात्रियों से शालीनता से व्यवहार करते हुए बैग एवं अन्य सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि लोडिंग वाहनों का गहनता से निरीक्षण किया जाए माल लदान,वस्तु,सामग्री,का जीएसटी बिल एवं गंतव्य स्थान के बारे में संतोष जनक जवाब मिलने के बाद ही वहां से आगे जाने दें ।
गहनता से की जाए वहानो कि जांच
सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने अवैध शराब, अवैध हथियार या नकदी मिलने पर संबंधित विभागों को भी सूचित करने के निर्देश देते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइन के अनुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,एसएसटी टीम से जांच के दौरान जब्ती के विषय में विस्तार से जानकारी ली एवं मौके पर मौजूद वीडियो ग्राफर से उनके द्वारा बनाए गए वीडियो चेक किया सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के लिए कहा गया वही चेक पोस्ट में कार्यरत अधिकारीयो को निर्वचन आयोग के सभी नियमो का पालन करने के निर्देश दिए है ।