सड़क में घूमते मवेशियों से बड़ा दुर्घटना का खतरा जिम्मेदारों ने शादी चुप्पी.
The authorities remained silent on the imminent danger of accidents posed by roaming livestock on the roads
Manish Trivedi – Sahara Samachaar
कटनी। जिस देश में गव वंश को गौ माता का दर्जा दिया गया है आज स्थिति ऐसी है कि कोई अपने स्वयं के पालतू मवेशी बाधने को तैयार नहीं है लाभ तो सभी लेते हैं लेकिन सड़क में आवारा छोड़ देते हैं जिससे गोवंश को भी नुकसान होता है और इंसानों को भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंशों के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गौशालाएं तो बनी हुई हैं लेकिन गोवंश के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है फसलों को भी नुकसान हो रहा है
किसानो से बात करने पर पता चला कि पहले काजी हाउस की व्यवस्था थी तो लोगों को डर था लेकिन अब वह भी नहीं है लोग मवेशी बाधने को तैयार नहीं है
सहारा समाचार से बात करते हुए राहगीर ने बताया कि गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे फसलों को भी नुकसान ना हो दुर्घटनाएं भी ना हो इस विषय पर कड़ाई से पालन होना चाहिए.