तालाब में नहाते वक्त डूबा युवक, मौत एस डी आर एफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव।

A young man drowned while bathing in a pond, died and the body was recovered by SDRF.
- सूचना पर अलर्ट हुआ प्रशासन, पहुंचा मौके पर
हरिप्रसाद गोहे
आमला/ससुंदरा। थाना आमला क्षेत्रांतर्गत आने वाले ससुंदरा गांव में गुरुवार पूरा गांव दशहरा पर्व मना रहा था। वही
ग्रामीण मूर्ति विसर्जन करने भी सामूहिक रूप में विसर्जन घाटों पर भी मूर्तिया लेकर पहुंचे थे । इस दौरान तालाब में नहाते वक्त एक युवक के डूब जाने से मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।स्थानीय प्रशासन को गुरुवार सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया था। बाद एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को शनिवार बाहर निकाला। थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के पिता माधोराव पिता बापू घोटे निवासी समुद्रा ने सूचना दी कि मेरा बेटा कैलाश घोटे तालाब में नहाते वक्त डूब गया। सूचनाकर्ता की सूचना पर थाना आमला में मर्ग क्रमांक 57/25/194 बी एन एस एस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बताया घटना दिनांक 03/10/25 मृतक कैलाश पिता बापुराव घोटे उम्र 28 वर्ष तालाब के पानी में नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर जांच कर रही है।