इतिहास का हिस्सा बने भेड़ाघाट के नागरिक

The citizens of Bhedaghat became a part of history
- 28 सितंबर को गरबा उत्सव का पहला दिन…मौसम की करवट और असमंजस के मध्य भव्य और व्यापक तैयारियां..मगर देर शाम तक प्रकृति ने कृपा की और आयोजन संभव हो सका…
- सिर चढ़कर बोला गरबा का जादू

जितेन्द्र श्रीवास्तव
जबलपुर ! महानगर की तर्ज पर पहली बार आयोजित यह गरबा का पहला दिन ऐतिहासिक रहा। आधुनिक पंडाल आकर्षक विद्युत सज्जा सुरीले गायक बेहतरीन साउंड व्यवस्थित पार्किंग अनुशासित विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकर्ता स्वादिष्ट चौपाटी के व्यंजनो का स्वाद लेते हुए जबलपुर के प्रोफेशनल ट्रेनर मिथुन द्वारा तीन दिन तक सिखाए गए 185 प्रतिभागियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया जबकि दर्शकों की संख्या भी 800 से अधिक रही .सह प्रायोजक भेड़ाघाट टॉक न्यूज द्वारा पल पल की कवरेज के अलावा सोशल मीडिया पर लाइव इस इवेंट में चार चांद तब लग गए जब बरगी विधान सभा के विधायक नीरज लोधी जी ने पंडाल में पहुंचकर गरबा नृत्य किया और बेस्ट ड्रेस बेस्ट मेकप बेस्ट कपल बेस्ट डांस सहित अन्य श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए।

महानगरीय तर्ज पर अनूठा आयोजन
निर्धारित समय से आरम्भ और समाप्त होने वाले कल के आयोजन में भेड़ाघाट थाने का विशेष सहयोग रहा।जबकि लगातार विशिष्ट लोगों की उपस्थिति बनी रही ।जिसमें आशीष जैन राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि एवं ओम नारायण दुबे महामंत्री भाजपा एवं विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति उल्लेख नीय है।

बेहतरीन लाइट साउंड परफॉर्मेंस
एक तरफ जहां सह प्रायोजक बावर्ची रेस्टोरेंट अनमोल रॉयल सिटी अरविंद ऑटो पार्ट्स के विज्ञापनों से पंडाल की शोभा बढ़ रही थी वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ संगीतज्ञ संतोष जी के मार्गदर्शन में भी गायक कलाकार अरविंद पटेल विनीत गौतम सरस्वती प्रतीक्षा ने समा बांध दिया।

प्रोटोकॉल का पालन का संपन्न हुआ आयोजन
विवेकानंद विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित गरबा उत्सव के पहले दिन के आयोजन में सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह किया और क्षेत्र के नागरिकों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।आज इसी आयोजन का दूसरा दिवस है।माता रानी से प्रार्थना है मौसम की कृपा दृष्टि रही तो आज का उत्सव कल से बेहतर होने की संभावना है।

सजीव मां के रूपो की झांकी
मंच पर नन्हीं बालिकाओं ने नवरात्रि का रूप लेकर उचित वेश भूषा में नव रात्रि का एक अलग ही सौंदर्य पैदा किया दर्शक माताजी के इन सजीव रूपों के साथ बहुत सेल्फी लेते रहे।