आमला उप मंडी में खरीदी चालु कराने बैठक में लिया निर्णय, मंडी सचिव ने ली किसान संघ एवं व्यापारियों के साथ बैठक

The decision was taken in the meeting to start procurement in Amla sub-market; the market secretary held a meeting with the farmers’ association and traders.
- दीपावली उत्सव के बाद मंडी में खरीदी होंगी शुरू।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के भवानी नगर क्षेत्र स्थित कृषि उप मंडी आमला में दीपावली के बाद क्षेत्र के किसानों की उपज की खरीदी शुरू हो जाएंगी।जिसको लेकर आज सोमवार मंडी सचिव शिला खातरकर की मौजूदगी में मंडी प्रबंधन द्वारा किसान संघ एवं व्यापारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंडी परिसर में आयोजित किया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित बैठक में किसान संघ से जुड़े क्षेत्र के किसान एवं व्यापारी गण की मौजूदगी में आगामी दिनों में आमला मंडी में खरीदी शुरू करने पर निर्णय लिया गया । मंडी सचिव शिला खातरकर ने बताया बैठक में आमला मंडी में खरीदी चालू करने का निर्णय लिया गया है दीपावली के बाद आमला मंडी में खरीदी शुरू हो जाएंगी।बैठक में बड़ी संख्या में किसान एवं व्यापारी गण मौजूद रहे ।
