खकनार में दबिश देकर आबकारी विभाग की टीम ने 62 हज़ार ₹ की अवैध मदिरा जप्त.
The excise department team seized illicit liquor worth 62,000 INR by conducting a raid in Khaknar.
Special Correspondent, Sahara Samachaar, Burhanpur.
बुरहानपुर। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध संयुक्त आबकारी बल द्वारा वृत दक्षिण के ग्राम जामनिया, खकनार में दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 7 प्रकरणों में लगभग 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहन लगभग 530 किलोग्राम जप्त किया गया। जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य लगभग 62 हजार रुपये है। यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक विकास दत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक अनिता रावत, सलोनी गौड़, कृष्णपाल गौड़ द्वारा की गई।